मुंबई : खराब मौसम की वजह से मुंबई तट पर सोमवार को बार्ज पी-305 के डूबने के बाद अरब सागर नौसेना के जवानों ने 188 लोगों को बचा लिया गया है. अभी तक 37 शवों को बरामद किया गया है और बार्ज पी-305 पर मौजूद 49 लोग अब भी लापता हैं. ऐसे में लापता लोगों के परिजन उनके बारे में जानकारी लेने के लिए परेशान हैं.
इनमें मोहन वामशी कृष्णा के भाई चन्द्रमौलि एती और श्वेता भारती अपने पति राधेश्याम ठाकुर के बारे में जानकारी लेने के लिए परेशान हैं. इन लोगों का कहना है कि इन्होंने ओएनजीसी द्वारा दी गए हेल्पलाइन नंबर पर लगातार संपर्क कर रहे हैं लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. इस बारे में ओएनजीसी बचाए गए लोगों व बरामद किए गए शवों में किसका नाम है और किसका नहीं है, यह जानकारी भी नहीं दी जा रही है.
पढ़ें - बार्ज पी-305 पर मौजूद लोगों में से 37 के शव बरामद, 49 अब भी लापता
बता दें कि नौसेना के एक अधिकारी ने बताया था कि 707 कर्मियों को ले जा रहे तीन बार्ज और एक ऑयल रिग सोमवार को समुद्र में फंस गए थे. इनमें 273 लोगों को ले जा रहा 'पी305' बार्ज , 137 कर्मियों को ले जा रहा जीएएल कंस्ट्रक्टर और एसएस-3 बार्ज शामिल है, जिसमें 196 कर्मी मौजूद थे. साथ ही 'सागर भूषण' ऑयल रिग भी समुद्र में फंस गया था, जिसमें 101 कर्मी मौजूद थे.