जोधपुर : कई बैंकों में नवंबर 2019 से सितंबर 2020 तक 100 और 50 रुपये के बड़ी संख्या में नकली नोट जमा हो गए. यह नोट विभिन्न बैंकों की चेस्ट ब्रांच (मुद्रा तिजोरी शाखा) द्वारा आरबीआई जयपुर को भेजे गए थे. जांच में यह खुलासा हुआ है.
आरबीआई जयपुर के प्रबंधक जगदीश चंद्र पारीक ने इसको लेकर जयपुर के गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन सभी बैंक जोधपुर के होने से इस प्रकरण को जोधपुर पुलिस के पश्चिम जिला के सरदारपुरा थाने को ट्रांसफर किया गया. अब सरदारपुरा थाने के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच अधिकारी ने बताया, साल 2019 से 20 तक 100 और 50 के गंदे नोट की गड्डियां आरबीआई जयपुर को भेजी गई थीं, जिनकी जांच में बड़ी संख्या में उनमें नकली नोट पाए गए.
ये नोट अलग-अलग चेस्ट ब्रांच से जयपुर गए थे. ऐसे में गहन पड़ताल के लिए प्रकरण को जोधपुर सरदारपुरा थाने को भेजा गया है, जिसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है. सरदारपुरा थाना इसके लिए नोडल पुलिस थाना है.
सूत्रों का कहना है, जो नोट जयपुर गए हैं. वह ग्राहकों ने जमा कराए हैं या किसी बैंक कर्मी द्वारा उन्हें शामिल किया गया है. इसकी पड़ताल करनी है. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है, नकली नोट छापने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पढ़ेंः फेसबुक ने #ResignModi पोस्ट ब्लॉक करने पर अपनी गलती मानी