ETV Bharat / bharat

कानपुर देहात में स्टेट बैंक की ब्रांच में मिले जाली नोट, RBI के प्रबंधक ने दर्ज कराया मुकदमा

कानपुर देहात में एक एसबीआई बैंक की शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों पर रिजर्व बैंक में जाली नोट (SBI bank Branch Fake Note) भेजने का आरोप लगा है. रिजर्व बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

ु
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:46 AM IST

Updated : Oct 10, 2023, 9:11 AM IST

कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक एसबीआई बैंक की शाखा में जाली नोट मिलने पर हड़कंप मच गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक अनुभाग के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने जानकारी होने पर बैंक शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जाली नोट भेजने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

.
कानपुर देहात.

पूरा मामला कानपुर देहात के कोतवाली भोगनीपुर अंतर्गत कस्बा पुखरायां का है. जहां एसबीआई बैंक की शाखा से नकली नोट भेजे जाने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को शिकायती पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि एसबीआई पुखरायां के मुद्रा तिजोरी के प्रेषण से प्राप्त नोटो में कुछ नोट जाली पाए गए हैं. जिसकी जानकारी बैंक को दी गई और बैंक से पूरे मामले में जवाब मांगा गया. जहां बैंक से कोई भी स्पष्ट जवाब अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नहीं दिया गया.

इसके बाद नोट का विवरण राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की साइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी होते ही एसपी कानपुर देहात ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को दिया. पुलिस ने तत्काल एसबीआई पुखरायां शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

भोगनीपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी आईपीएस गहलोत की तरफ से जाली नोट से संबंधित एक प्रार्थना पत्र थाना दिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: नकली नोटों के 2 सौदागर गिरफ्तार, साढ़े छह लाख जाली नोट बरामद

यह भी पढ़ें- SBI की मेन ब्रांच में लगी भीषण आग, दस्तावेज व फर्नीचर जलकर खाक

कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक एसबीआई बैंक की शाखा में जाली नोट मिलने पर हड़कंप मच गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक अनुभाग के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने जानकारी होने पर बैंक शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जाली नोट भेजने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

.
कानपुर देहात.

पूरा मामला कानपुर देहात के कोतवाली भोगनीपुर अंतर्गत कस्बा पुखरायां का है. जहां एसबीआई बैंक की शाखा से नकली नोट भेजे जाने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को शिकायती पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि एसबीआई पुखरायां के मुद्रा तिजोरी के प्रेषण से प्राप्त नोटो में कुछ नोट जाली पाए गए हैं. जिसकी जानकारी बैंक को दी गई और बैंक से पूरे मामले में जवाब मांगा गया. जहां बैंक से कोई भी स्पष्ट जवाब अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नहीं दिया गया.

इसके बाद नोट का विवरण राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की साइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी होते ही एसपी कानपुर देहात ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को दिया. पुलिस ने तत्काल एसबीआई पुखरायां शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

भोगनीपुर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी आईपीएस गहलोत की तरफ से जाली नोट से संबंधित एक प्रार्थना पत्र थाना दिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: नकली नोटों के 2 सौदागर गिरफ्तार, साढ़े छह लाख जाली नोट बरामद

यह भी पढ़ें- SBI की मेन ब्रांच में लगी भीषण आग, दस्तावेज व फर्नीचर जलकर खाक

Last Updated : Oct 10, 2023, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.