ETV Bharat / bharat

दिल्ली में लाखों की फेक करेंसी के साथ पकड़ा गया, नेपाल से लाया था नकली नोट - fake notes in delhi

दिल्ली की स्पेशल सेल ने जाली करेंसी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान बिहार के रहने वाले रसूल के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से करीब तीन लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं.

fake currency
दिल्ली में लाखों की फेक करेंसी के साथ पकड़ा गया
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: जाली करेंसी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रसूल के रूप में हुई है, जो बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित मोतिहारी का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने दो लाख 98 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. जोकि 500-500 के हैं.

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एसीपी अतर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि यह साउथ दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के पास नकली नोट की खेप लेकर आने वाला है और उसी आधार पर पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे पकड़ा.

इसके पास से जो बैग बरामद हुआ उसमें से फेक करेंसी बरामद की गई है, इसमें रखे नोट 500-500 के थे. पुलिस के अनुसार, इसके खिलाफ स्पेशल सेल थाना में मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- हैदराबाद में 2 करोड़ रुपये के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रसूल जाली करेंसी नेपाल के एक नागरिक से लेकर आया था. आगे इसे दिल्ली में डिस्पोजल करना था. इससे और पूछताछ की जा रही है, जिससे कि इसके पुराने रिकॉर्ड के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिल सके.

नई दिल्ली: जाली करेंसी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रसूल के रूप में हुई है, जो बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित मोतिहारी का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने दो लाख 98 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. जोकि 500-500 के हैं.

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एसीपी अतर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि यह साउथ दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के पास नकली नोट की खेप लेकर आने वाला है और उसी आधार पर पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे पकड़ा.

इसके पास से जो बैग बरामद हुआ उसमें से फेक करेंसी बरामद की गई है, इसमें रखे नोट 500-500 के थे. पुलिस के अनुसार, इसके खिलाफ स्पेशल सेल थाना में मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- हैदराबाद में 2 करोड़ रुपये के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रसूल जाली करेंसी नेपाल के एक नागरिक से लेकर आया था. आगे इसे दिल्ली में डिस्पोजल करना था. इससे और पूछताछ की जा रही है, जिससे कि इसके पुराने रिकॉर्ड के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.