ETV Bharat / bharat

देहरादून में फर्जी जवान गिरफ्तार, सेना पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था शातिर - tiktok video of fruad army jawan arrested in dehradun

खुद को सेना पुलिस का जवान बताकर घूमने वाले एक बहरूपिया को देहरादून में मिलिट्री इंटेलिजेंस और प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर से लेकर जोशीमठ आर्मी क्षेत्र में आरोपी खुद को सेना का जवान बताकर घूमता दिखा था.

military
military
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:42 PM IST

देहरादून : राजधानी में खुद को मिलिट्री जवान बताकर घूमने वाले एक बहरूपिये को थाना प्रेमनगर पुलिस ने देर रात भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पास से गिरफ्तार किया है. आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सोशल मीडिया पर रील (Reels) भी बनाता था, जो खूब वायरल है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर से लेकर उत्तराखंड के जोशीमठ के आर्मी क्षेत्र तक स्वयं को सैनिक पुलिस बताकर लंबे समय से सबको गुमराह कर रहा था. बताया जा रहा है कि देहरादून के प्रेमनगर आईएमए के आसपास भी यह अपना असली नाम, पता और काम छुपाकर बनकर घूम रहा था. ऐसे में आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में IMA से लगते प्रेमनगर के पास से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस जालसाजी के संबंध में पूछताछ कर रही है. उधर, आर्मी इंटेलिजेंस भी इस मामले में इंवेस्टिगेशन में जुटी है.

सेना का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आए इस फर्जी जवान के पास से कैंटीन कार्ड और सेना की वर्दी जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया व्यक्ति राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है. ऐसे में पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस इस बात की जांच पड़ताल में जुटी है कि यह व्यक्ति किस मकसद से उत्तराखंड में फर्जी जवान बनकर घूम रहा था.

सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल

खुद को आर्मी का जवान बताने वाला यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी सेना की वर्दी पहनकर वीडियो बनाता था, जो खूब वायरल भी हैं. वीडियो में ये शख्स डायलॉगबाजी कर खुद को आर्मी जवान बता रहा है. बता दें, यह पहला मामला नहीं कि जब सैन्य बाहुल्य प्रदेश में इस तरह के फर्जी जवान बनकर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हो. इससे पहले भी इस तरह के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. हालांकि, भारतीय सैन्य अकादमी के आसपास इस तरह की हरकत होने से इस तरह के मामले 'संवेदनशील' दायरे में आते हैं. यही कारण है कि पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस लगातार ऐसे व्यक्तियों पर नजर बनाकर उन पर शिकंजा कसती आई है.

पढ़ेंः भारत-पाक सीमा पर फिर देखा गया ड्रोन

देहरादून : राजधानी में खुद को मिलिट्री जवान बताकर घूमने वाले एक बहरूपिये को थाना प्रेमनगर पुलिस ने देर रात भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पास से गिरफ्तार किया है. आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सोशल मीडिया पर रील (Reels) भी बनाता था, जो खूब वायरल है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर से लेकर उत्तराखंड के जोशीमठ के आर्मी क्षेत्र तक स्वयं को सैनिक पुलिस बताकर लंबे समय से सबको गुमराह कर रहा था. बताया जा रहा है कि देहरादून के प्रेमनगर आईएमए के आसपास भी यह अपना असली नाम, पता और काम छुपाकर बनकर घूम रहा था. ऐसे में आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में IMA से लगते प्रेमनगर के पास से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस जालसाजी के संबंध में पूछताछ कर रही है. उधर, आर्मी इंटेलिजेंस भी इस मामले में इंवेस्टिगेशन में जुटी है.

सेना का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आए इस फर्जी जवान के पास से कैंटीन कार्ड और सेना की वर्दी जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया व्यक्ति राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है. ऐसे में पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस इस बात की जांच पड़ताल में जुटी है कि यह व्यक्ति किस मकसद से उत्तराखंड में फर्जी जवान बनकर घूम रहा था.

सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल

खुद को आर्मी का जवान बताने वाला यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी सेना की वर्दी पहनकर वीडियो बनाता था, जो खूब वायरल भी हैं. वीडियो में ये शख्स डायलॉगबाजी कर खुद को आर्मी जवान बता रहा है. बता दें, यह पहला मामला नहीं कि जब सैन्य बाहुल्य प्रदेश में इस तरह के फर्जी जवान बनकर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हो. इससे पहले भी इस तरह के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. हालांकि, भारतीय सैन्य अकादमी के आसपास इस तरह की हरकत होने से इस तरह के मामले 'संवेदनशील' दायरे में आते हैं. यही कारण है कि पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस लगातार ऐसे व्यक्तियों पर नजर बनाकर उन पर शिकंजा कसती आई है.

पढ़ेंः भारत-पाक सीमा पर फिर देखा गया ड्रोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.