मुंबई : महाराष्ट्र में रेमडेसिवीर के मुद्दे पर चल रही राजनीति के बीच विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस अपने भतीजे के टीकाकरण को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, फडणवीस का भतीजे तन्मय फडणवीस ने 45 साल से कम आयु होने के बावजुद कोरोना टीका लगाया गया. कोरोना टीका लेने के कारण कांग्रेस ने फडणवीस पर निशाना साधा है.
महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक ट्वीट कर कहा है कि 45 साल से उपर के लोगों को ही टीका लगाने का नियम मोदी सरकार ने लागू किया है, ऐसे में फडणवीस के 45 साल से कम आयु वाले भतीजे को टीका कैसे दिया गया?
कांग्रेस ने कहा कि क्या बीजेपी लीडर के परिवार के सदस्यों की जान का महत्व है, बाकि लोग क्या कीडे़-मकोड़े हैं? उनकी जान की कुछ भी किमत नहीं क्या?
पढ़ें - कोविड-19 : सड़क पर उतरीं पांच माह की गर्भवती डीएसपी, लोगों को कर रहीं जागरूक
हालांकि कांग्रेस के टवीट पर फडणवीस की तरफ से कुछ प्रतिक्रिया नहीं आयी है.