ETV Bharat / bharat

जबरन वसूली मामला : वाजे की सहायता के आरोपी व्यक्ति की अग्रिम जमानत याचिका खारिज - Extortion case

मुंबई की एक अदालत ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की सहायता करने के आरोपी एक व्यापारी को जबरन वसूली के एक मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.

सचिन वाजे
सचिन वाजे
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 11:59 PM IST

मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की सहायता करने के आरोपी एक व्यापारी को जबरन वसूली के एक मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. महानगर के गोरेगांव थाने में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है और मुख्य आरोपी वाजे है.

मुंबई में बार और रेस्तरां से वाजे तक पैसे पहुंचाने के आरोपी रियाज़ भाटी की अग्रिम जमानत याचिका 16 सितंबर को खारिज कर दी गई थी, लेकिन विस्तृत आदेश को उपलब्ध कराया गया है. सत्र न्यायाधीश दीपक भागवत ने अपने आदेश में कहा अपराधों को किए जाने में मौजूदा याचिकाकर्ता (भाटी) आरोपी की मिलीभगत दिखाने वाली पर्याप्त सामग्री है. क्योंकि उसने मुख्य आरोपी सचिन वाजे की जबरन वसूली में सहायता की थी.

इसे भी पढे़ं-विस्फोटक मामला : वाजे ने ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए घर पर हिरासत की इजाजत मांगी

न्यायाधीश ने पाया कि भाटी से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है, क्योंकि याचिकाकर्ता आरोपी का पूर्व में आपराधिक चरित्र रहा है. प्राथमिकी में नामजद अन्य लोगों में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह शामिल है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की सहायता करने के आरोपी एक व्यापारी को जबरन वसूली के एक मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. महानगर के गोरेगांव थाने में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है और मुख्य आरोपी वाजे है.

मुंबई में बार और रेस्तरां से वाजे तक पैसे पहुंचाने के आरोपी रियाज़ भाटी की अग्रिम जमानत याचिका 16 सितंबर को खारिज कर दी गई थी, लेकिन विस्तृत आदेश को उपलब्ध कराया गया है. सत्र न्यायाधीश दीपक भागवत ने अपने आदेश में कहा अपराधों को किए जाने में मौजूदा याचिकाकर्ता (भाटी) आरोपी की मिलीभगत दिखाने वाली पर्याप्त सामग्री है. क्योंकि उसने मुख्य आरोपी सचिन वाजे की जबरन वसूली में सहायता की थी.

इसे भी पढे़ं-विस्फोटक मामला : वाजे ने ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए घर पर हिरासत की इजाजत मांगी

न्यायाधीश ने पाया कि भाटी से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है, क्योंकि याचिकाकर्ता आरोपी का पूर्व में आपराधिक चरित्र रहा है. प्राथमिकी में नामजद अन्य लोगों में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह शामिल है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 25, 2021, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.