सिडनी: विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों सिडनी में हैं. उन्होंने अमेरिका के मशहूर व्यापारी जॉर्ज सोरोस की पीएम मोदी पर तीखी टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयशंकर ने अमेरिकी अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस को आडे़ हाथों लेते हुए कहा 'पुराने, अमीर और खतरनाक' करार दिया है. उन्होंने कहा कि जॉर्ज अभी भी सोचते हैं कि उनको यह निर्धारित करना चाहिए कि पूरी दुनिया कैसे काम करती है.
जयशंकर ने कहा कि उनके (जॉर्ज सोरोस) जैसे लोग सोचते हैं कि चुनाव अच्छा है, अगर वे किसी व्यक्ति को जीतते हुए देखना चाहते हैं और अगर चुनाव के नजीते अलग होते हैं तो उनके हिसाब से यह लोकतंत्र ही गलत है, जबकि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है.
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को सोरोस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपनी टिप्पणी में कहा था कि अडानी पर स्टॉक हेरफेर का आरोप है और उनका स्टॉक ताश के पत्तों की तरह ढह गया है. मोदी इस विषय पर चुप हैं लेकिन उन्हें संसद और विदेशी निवेशकों के सवालों का जवाब देना होगा.
दरअसल, सोरोस ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा बल्कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी तानाशाह करार दिया था.
कौन हैं जॉर्ज सोरोस: जॉर्ज सोरोस (George Soros) अमेरिका के एक मशहूर व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता है. उन्होंने हेज फंड के माध्यम से संपत्ति अर्जित की है. वह ओपन सोसाइटी यूनिवर्सिटी नेटवर्क (OSUN) के अध्यक्ष भी है. जॉर्ज फोर्ब्स बिलेनियर की लिस्ट में 372वीं पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें- George Soros : पीएम मोदी और अडाणी पर निशाना साधने वाले जॉर्ज सोरोस कौन हैं, जानें उनके बिजनेस लाइफ के बारे में