ETV Bharat / bharat

Watch video: तमिलनाडु की दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 11 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी है.

Tamil Nadu cracker factory explosion
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 8:51 PM IST

देखें वीडियो

शिवकाशी (विरुधुनगर) : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि दो अलग-अलग विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट होने से पहला विस्फोट एम. बुधुपट्टी रेंगपालयम क्षेत्र में स्थित कनिष्कर पटाखा फैक्ट्री में हुआ. इस दौरान वहां पर 15 से अधिक कर्मचारी काम पर लगे हुए थे. यह विस्फोट इतना बड़ा था कि इसमें कई लोगों की जान चली गई. मृतकों में भक्याम (35), महादेवी (50), पंचवर्णम (35), बालामुरुगन (30), तमिलचेलवी (55), मुनीश्वरी (32), थंगमलाई (33), अनिता (40) और गुरुवम्मल (55) के रूप में हुई है.

  • #WATCH | Tamil Nadu: An explosion took place at a firecracker manufacturing factory near Sivakasi in Virudhunagar district, fire extinguisher reaches the spot: Fire and Rescue department pic.twitter.com/CqE1kCAJ3S

    — ANI (@ANI) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरा विस्फोट रेड्डीपट्टी क्षेत्र में स्थित मुथु विजयन के स्वामित्व वाली पटाखा फैक्ट्री में एक भयावह विस्फोट हुआ. भीषण आग में वेम्बू नाम के एक कर्मचारी की जान चली गई, जिससे हताहतों की संख्या गंभीर हो गई. विस्फोटों के दौरान घायल हुए पांच से अधिका लोगों का पास के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ अग्निशमन और बचाव कर्मचारियों के द्वारा जीवित बचे हुए लोगों की तलाश किए जाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने हादले को लेकर मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - Fire Crackers Factory Explosion: प.बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत

देखें वीडियो

शिवकाशी (विरुधुनगर) : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि दो अलग-अलग विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट होने से पहला विस्फोट एम. बुधुपट्टी रेंगपालयम क्षेत्र में स्थित कनिष्कर पटाखा फैक्ट्री में हुआ. इस दौरान वहां पर 15 से अधिक कर्मचारी काम पर लगे हुए थे. यह विस्फोट इतना बड़ा था कि इसमें कई लोगों की जान चली गई. मृतकों में भक्याम (35), महादेवी (50), पंचवर्णम (35), बालामुरुगन (30), तमिलचेलवी (55), मुनीश्वरी (32), थंगमलाई (33), अनिता (40) और गुरुवम्मल (55) के रूप में हुई है.

  • #WATCH | Tamil Nadu: An explosion took place at a firecracker manufacturing factory near Sivakasi in Virudhunagar district, fire extinguisher reaches the spot: Fire and Rescue department pic.twitter.com/CqE1kCAJ3S

    — ANI (@ANI) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरा विस्फोट रेड्डीपट्टी क्षेत्र में स्थित मुथु विजयन के स्वामित्व वाली पटाखा फैक्ट्री में एक भयावह विस्फोट हुआ. भीषण आग में वेम्बू नाम के एक कर्मचारी की जान चली गई, जिससे हताहतों की संख्या गंभीर हो गई. विस्फोटों के दौरान घायल हुए पांच से अधिका लोगों का पास के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ अग्निशमन और बचाव कर्मचारियों के द्वारा जीवित बचे हुए लोगों की तलाश किए जाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने हादले को लेकर मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - Fire Crackers Factory Explosion: प.बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत

Last Updated : Oct 17, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.