नई दिल्ली : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. मतगणना दो मार्च को होनी है. इस बीच एग्जिट पोल में यहां पर अलग-अलग स्थिति बनती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा की सरकार फिर से लौट सकती है. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के अनुसार इन राज्यों में कौन सी स्थितियां बन रहीं हैं, एक नजर.
त्रिपुरा में भाजपा को 36 से 45 सीट मिलने का अनुमान है. लेफ्ट गठबंधन को छह से 11 सीटों मिलने का अनुमान लगाया गया है. यहां पर लेफ्ट के साथ कांग्रेस पार्टी का गठबंधन है. टीएमपी को नौ से 11 सीटें आ सकती हैं. टीएमपी का मतलब- टिपरा मोथा को 20 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. टिपरा ने चुनाव से पहले ही सभी पार्टियों को ताकीद कर दी थी. टिपरा और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चली थी, लेकिन गठबंधन सफल नहीं हो सका.
मेघालय में 60 सीटें हैं. यहां पर एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं. भाजपा को चार से आठ सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को छह से 12 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को चार से आठ सीटें मिल सकती हैं.
नागालैंड में भी विधानसभा की 60 सीटें हैं. यहां पर एनपीपी और भाजपा गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को एक से दो सीटें मिल सकती हैं. नागालैंड में भी भाजपा गठबंधन की सरकार बन सकती है. अगर एग्जिट पोल सही हुआ, तो त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा की सरकार बन सकती है. वहीं पर मेघालय की बात है, तो वहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
वहीं, ज़ी न्यूज़-मैट्रिज़ ने भी भविष्यवाणी की है कि बीजेपी-एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) गठबंधन नागालैंड की 60 सीटों में से 35-43 सीटें जीतेगा. टाइम्स नाउ ने इसी तरह एनडीपीपी को 27-33 सीटें, बीजेपी को 12-16 सीटें और एनपीएफ को 4-8 सीटों की भविष्यवाणी की है.
मेघालय में कॉनराड संगमा की एनपीपी के 21-26 सीटें जीतने का अनुमान है. उसके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना है. इंडिया न्यूज-जन की बात की भविष्यवाणी के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी को 29-40 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस-वाम मोर्चा को 9-16 सीटें मिल सकती हैं. टीएमपी को 10-14 सीटें मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को 24 सीटें, लेफ्ट-कांग्रेस को 21 और त्रिपुरा में टिपरा को 14 सीटें मिलेंगी. टाइम्स नाउ-ईटीजी के मुताबिक मेघालय में एनपीपी 18-26 सीटों के साथ आगे, जबकि तृणमूल और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के 8-14 सीटों पर जीत हासिल करने का अनुमान है. बीजेपी को 3-6 सीटें मिलेंगी.
Zee News-Matrize एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की कि नेशनल पीपुल्स पार्टी 21 से 26 सीटों के साथ मेघालय को बरकरार रखेगी. साथ ही इसने तृणमूल के लिए 8-13 और भाजपा के लिए 6-11 सीटों की भविष्यवाणी की.
दिलचस्प बात यह है कि टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड इस साल विधानसभा चुनाव कराने वाले पहले राज्य थे. त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को मतदान हुआ था, वहीं मेघालय और नागालैंड में सोमवार को चुनाव हुए. मेघालय में राज्य के 59 विधानसभा क्षेत्रों में 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जबकि नागालैंड में 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 में मतदान हुआ.
पढ़ें- Assembly bypolls 2023 in 4 state: चार राज्यों में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में मतदान खत्म