ETV Bharat / bharat

बिना समाधान वापस लौटे तो आने वाली पीढ़ी किसानों को माफ नहीं करेगी : नरेश टिकैत - नरेश टिकैत

किसान नेता नरेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अगर किसान बिना समाधान के अपने गांव वापस लौटते हैं, तो हमारी आने वाली पीढ़ी किसानों को माफ नहीं करेगी.

नरेश टिकैत
नरेश टिकैत
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:59 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत आज किसानों को संबोधित करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नरेश टिकैत ने कई मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत के दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि अगर किसान बिना समाधान के अपने गांव वापस लौटते हैं, तो हमारी आने वाली पीढ़ी किसानों को माफ नहीं करेगी.

'छात्र समझ के कर दिया माफ'

दो दिन पहले राकेश टिकैत पर हुए हमले से जुड़े सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने कहा कि जिन छात्रों ने राकेश टिकैत पर हमला किया है, हमने उन्हें माफ कर दिया है. छात्रों को बहला-फुसलाकर यह हमला कराया गया था. इसमें छात्रों की कोई गलती नहीं है. हम राजस्थान सरकार से भी अपील करते हैं कि छात्रों के ऊपर कोई कार्रवाई ना करें.

उन्होंने कहा कि इस घटना में भाजपा के कुछ नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. अगर भाजपा के नेताओं में इतनी हिम्मत है, तो अपने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से कहें कि वह सीधे किसानों पर हमला करें और अपने रास्ते से इनको हटा दें, ना कि छात्रों का इस्तेमाल करें.

ईटीवी भारत से बात करते नरेश टिकैत

'आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ'

लंबे समय से चल रहे प्रदर्शन के परिणाम से जुड़े सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने बताया कि प्रदर्शन लंबे समय से चल रहा है. अगर हम बिना किसी समाधान के घर वापस लौटे तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी. हम अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए आंदोलन कर रहे हैं. अभी आंदोलन लंबा चलेगा. किसान नेता भी कह रहे हैं कि ठंड तक आंदोलन चलेगा. सरकार ने भी 11 दौर की वार्ता के बाद बातचीत बंद कर दिया है, लेकिन मैं कहता हूं कि वार्ता से ही इस समस्या का हल निकलेगा.

पढ़ें - राजस्थान : सुरपगला में किसानों से संवाद करेंगे टिकैत , गाजीपुर बॉर्डर पर होगी महापंचायत

'रोज लगती है पंचायत'

गाजीपुर बॉर्डर पर पंचायत से जुड़े सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने कहा कि बॉर्डर पर पंचायत तो रोज होती है. रोज शाम को यहां मीटिंग होती है और उसी का में हिस्सा बनने आया हूं. पहले 3 तारीख को मीटिंग होनी थी लेकिन किसी कारणबस मीटिंग आज बुलाई गई है. जो भी यहां पर फैसला होगा वह सभी किसानों के लिए सर्वमान्य होगा. आज की मीटिंग का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है. बस किसानों के साथ मीटिंग होगी और आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा होगी.

'विशेष काम करे भारतीय जनता पार्टी'

किसान आंदोलन का पंचायत चुनाव पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में नरेश टिकैत ने बताया कि किसान आंदोलन का चुनाव पर तो फर्क पड़ेगा. अपने तानाशाही रवैया से भाजपा चुनाव नहीं जीत रही. अगर उन्हें चुनाव जीतना है, तो उन्हें कुछ विशेष काम करने होंगे. लोगों की भलाई करनी होगी. किसानों को नाराज करके भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव नहीं जीत सकती.

नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत आज किसानों को संबोधित करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नरेश टिकैत ने कई मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत के दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि अगर किसान बिना समाधान के अपने गांव वापस लौटते हैं, तो हमारी आने वाली पीढ़ी किसानों को माफ नहीं करेगी.

'छात्र समझ के कर दिया माफ'

दो दिन पहले राकेश टिकैत पर हुए हमले से जुड़े सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने कहा कि जिन छात्रों ने राकेश टिकैत पर हमला किया है, हमने उन्हें माफ कर दिया है. छात्रों को बहला-फुसलाकर यह हमला कराया गया था. इसमें छात्रों की कोई गलती नहीं है. हम राजस्थान सरकार से भी अपील करते हैं कि छात्रों के ऊपर कोई कार्रवाई ना करें.

उन्होंने कहा कि इस घटना में भाजपा के कुछ नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. अगर भाजपा के नेताओं में इतनी हिम्मत है, तो अपने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से कहें कि वह सीधे किसानों पर हमला करें और अपने रास्ते से इनको हटा दें, ना कि छात्रों का इस्तेमाल करें.

ईटीवी भारत से बात करते नरेश टिकैत

'आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ'

लंबे समय से चल रहे प्रदर्शन के परिणाम से जुड़े सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने बताया कि प्रदर्शन लंबे समय से चल रहा है. अगर हम बिना किसी समाधान के घर वापस लौटे तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी. हम अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए आंदोलन कर रहे हैं. अभी आंदोलन लंबा चलेगा. किसान नेता भी कह रहे हैं कि ठंड तक आंदोलन चलेगा. सरकार ने भी 11 दौर की वार्ता के बाद बातचीत बंद कर दिया है, लेकिन मैं कहता हूं कि वार्ता से ही इस समस्या का हल निकलेगा.

पढ़ें - राजस्थान : सुरपगला में किसानों से संवाद करेंगे टिकैत , गाजीपुर बॉर्डर पर होगी महापंचायत

'रोज लगती है पंचायत'

गाजीपुर बॉर्डर पर पंचायत से जुड़े सवाल के जवाब में नरेश टिकैत ने कहा कि बॉर्डर पर पंचायत तो रोज होती है. रोज शाम को यहां मीटिंग होती है और उसी का में हिस्सा बनने आया हूं. पहले 3 तारीख को मीटिंग होनी थी लेकिन किसी कारणबस मीटिंग आज बुलाई गई है. जो भी यहां पर फैसला होगा वह सभी किसानों के लिए सर्वमान्य होगा. आज की मीटिंग का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है. बस किसानों के साथ मीटिंग होगी और आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा होगी.

'विशेष काम करे भारतीय जनता पार्टी'

किसान आंदोलन का पंचायत चुनाव पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में नरेश टिकैत ने बताया कि किसान आंदोलन का चुनाव पर तो फर्क पड़ेगा. अपने तानाशाही रवैया से भाजपा चुनाव नहीं जीत रही. अगर उन्हें चुनाव जीतना है, तो उन्हें कुछ विशेष काम करने होंगे. लोगों की भलाई करनी होगी. किसानों को नाराज करके भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव नहीं जीत सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.