ETV Bharat / bharat

रवि दहिया के कोच बोले, पेरिस में जीतेंगे सोना - भारतीय रेसलर रवि दहिया

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय रेसलर रवि दहिया ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाकर देश का नाम रोशन किया है. इस कारनामे के बाद छत्रसाल स्टेडियम में कोच व साथी काफी खुश हैं. रवि की उपल्बधि को लेकर कोच ललित कुमार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक के लिए गए भारतीय रेसलर के दल में खुशी का माहौल है. भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसको लेकर टोक्यो ही नहीं, भारत में भी रवि के नाम का डंका बजा है. जहां पर, रवि बचपन से रेसलिंग की बारीकियां सीखा करते थे, उस छत्रसाल स्टेडियम में उनके कोच और साथी डीजे पर डांस कर रहे हैं. रवि के कोच ललित कुमार ने ईटीवी भारत की टीम से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

रवि के कोच ने बताया कि उनको गोल्ड मेडल के हिसाब से तैयार किया गया था. किन्हीं कमियों के कारण भारत को रेसलिंग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. दूसरे पहलवान दीपक पुनिया की हार पर भी दुख जताते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है, इससे निराश नहीं होना चाहिए. अब 2024 में पेरिस ओलंपिक की तैयारी अगला कदम होगा.

रवि दहिया के कोच बोले, पेरिस में जीतेंगे सोना

देश के लिए पहलवान सोने का तमगा जीतकर नाम रोशन करेंगे. 2024 के होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए कम ही समय बचा है और खिलाड़ियों की तैयारियों के लिये कोरोना महामारी भी बाधा बनी है. आगे के लिए अब और भी मेहनत व लग्न से तैयारी की जाएगी और अगला लक्ष्य केवल और केवल गोल्ड मेडल होगा.

कोच ने बताया कि कड़ी मेहनत कर रवि ने खुद को ओलंपिक के लिए तैयार किया था और ओलंपिक में जाकर देश का नाम रोशन किया है. भले ही सिल्वर मेडल आया है, लेकिन उससे परिवार, कोच व दोस्त सभी खुश हैं. दिल्ली आने पर रवि का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद बाद अगली तैयारियों के लिए मंथन कर, पूरी तरह से जी जान लगाकर गोल्ड मेडल की तैयारियां की जाएंगी.

पढ़ें - जानें, कौन हैं जीत के हीरो और कैसी रही है हॉकी की विजय गाथा

हालांकि, अभी भारत की झोली में कम मेडल आए हैं, लेकिन जिस तरह से भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा हो रहा है, वह देश के लिए हर्ष का विषय है.

पढ़ें- Ravi Wins Silver : पहलवान दहिया पर इनामों की बौछार, मिलेंगे ₹ 4 करोड़

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक के लिए गए भारतीय रेसलर के दल में खुशी का माहौल है. भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसको लेकर टोक्यो ही नहीं, भारत में भी रवि के नाम का डंका बजा है. जहां पर, रवि बचपन से रेसलिंग की बारीकियां सीखा करते थे, उस छत्रसाल स्टेडियम में उनके कोच और साथी डीजे पर डांस कर रहे हैं. रवि के कोच ललित कुमार ने ईटीवी भारत की टीम से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

रवि के कोच ने बताया कि उनको गोल्ड मेडल के हिसाब से तैयार किया गया था. किन्हीं कमियों के कारण भारत को रेसलिंग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. दूसरे पहलवान दीपक पुनिया की हार पर भी दुख जताते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है, इससे निराश नहीं होना चाहिए. अब 2024 में पेरिस ओलंपिक की तैयारी अगला कदम होगा.

रवि दहिया के कोच बोले, पेरिस में जीतेंगे सोना

देश के लिए पहलवान सोने का तमगा जीतकर नाम रोशन करेंगे. 2024 के होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए कम ही समय बचा है और खिलाड़ियों की तैयारियों के लिये कोरोना महामारी भी बाधा बनी है. आगे के लिए अब और भी मेहनत व लग्न से तैयारी की जाएगी और अगला लक्ष्य केवल और केवल गोल्ड मेडल होगा.

कोच ने बताया कि कड़ी मेहनत कर रवि ने खुद को ओलंपिक के लिए तैयार किया था और ओलंपिक में जाकर देश का नाम रोशन किया है. भले ही सिल्वर मेडल आया है, लेकिन उससे परिवार, कोच व दोस्त सभी खुश हैं. दिल्ली आने पर रवि का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद बाद अगली तैयारियों के लिए मंथन कर, पूरी तरह से जी जान लगाकर गोल्ड मेडल की तैयारियां की जाएंगी.

पढ़ें - जानें, कौन हैं जीत के हीरो और कैसी रही है हॉकी की विजय गाथा

हालांकि, अभी भारत की झोली में कम मेडल आए हैं, लेकिन जिस तरह से भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा हो रहा है, वह देश के लिए हर्ष का विषय है.

पढ़ें- Ravi Wins Silver : पहलवान दहिया पर इनामों की बौछार, मिलेंगे ₹ 4 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.