ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों से किसानों की एक भी इंच जमीन नहीं जाएगी : कैलाश चौधरी - Rajasthan News

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि कानून को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. इसमें किसान की एक इंच भी जमीन नहीं जाएगी. अगर जमीन जाने के बारे में मुझे बता दें तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा. जानें और क्या कुछ कहा कैलाश चौधरी ने...

कैलाश चौधरी
कैलाश चौधरी
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:51 PM IST

भीलवाड़ा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. अगर यह नहीं सुधरती है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

कैलाश चौधरी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से खास बातचीत.

चौधरी ने कहा कि प्रदेश में तीन जगह उपचुनाव हो रहे हैं, जहां सभी जगह भाजपा का परचम लहराएगा. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में शनिवार रात को तस्करों ने पुलिस के दो जवानों को गोली मार दी. राजस्थान के अंदर गुंडों का बोलबाला है, यहां पुलिस भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है.

प्रतिदिन हो रहीं लव जिहाद की घटनाएं
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. लव जिहाद की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं. राजस्थान का कोई ऐसा शहर बाकी नहीं है, जहां लव जिहाद की घटनाएं नहीं हो रही है. ऐसी घटनाओं को शह देने का काम भी राजस्थान की सरकार कर रही है.

बंगाल की जनता भाजपा के पक्ष में करेगी मतदान
वहीं, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की स्थिति पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरे देश के अंदर नरेंद्र मोदी की लहर है. नरेंद्र मोदी का विकास पूरा देश देख रहा है. बंगाल की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और बहुत बड़े अंतर से भाजपा का परचम लहराएगा.

जाट नेताओं की प्रतिष्ठा से जुड़े सवाल पर कैलाश चौधरी ने कहा कि विषय जाट का नहीं है, विषय विकास का है. प्रदेश में बेरोजगारी, किसान त्रस्त, भ्रष्टाचार, इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिससे हम उपचुनाव में विजयी होंगे.

भीलवाड़ा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. अगर यह नहीं सुधरती है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

कैलाश चौधरी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से खास बातचीत.

चौधरी ने कहा कि प्रदेश में तीन जगह उपचुनाव हो रहे हैं, जहां सभी जगह भाजपा का परचम लहराएगा. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले में शनिवार रात को तस्करों ने पुलिस के दो जवानों को गोली मार दी. राजस्थान के अंदर गुंडों का बोलबाला है, यहां पुलिस भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है.

प्रतिदिन हो रहीं लव जिहाद की घटनाएं
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. लव जिहाद की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं. राजस्थान का कोई ऐसा शहर बाकी नहीं है, जहां लव जिहाद की घटनाएं नहीं हो रही है. ऐसी घटनाओं को शह देने का काम भी राजस्थान की सरकार कर रही है.

बंगाल की जनता भाजपा के पक्ष में करेगी मतदान
वहीं, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की स्थिति पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरे देश के अंदर नरेंद्र मोदी की लहर है. नरेंद्र मोदी का विकास पूरा देश देख रहा है. बंगाल की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और बहुत बड़े अंतर से भाजपा का परचम लहराएगा.

जाट नेताओं की प्रतिष्ठा से जुड़े सवाल पर कैलाश चौधरी ने कहा कि विषय जाट का नहीं है, विषय विकास का है. प्रदेश में बेरोजगारी, किसान त्रस्त, भ्रष्टाचार, इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, जिससे हम उपचुनाव में विजयी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.