लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश की सियासी गरमी बढ़ गई है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. सिसोदिया ने कहा कि जब से केजरीवाल ने यूपी में चुनाव लड़ने का एलान किया है तब से बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी को लगा कि काम की राजनीति पर लड़ना मुश्किल होगा.
मनीष सिसोदिया ने सिद्धार्थनाथ सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के काम पर बहस की चुनौती दी गई. लेकिन, जब उनके स्कूल देखने पहुंचे तब उन्होंने पुलिस की घेराबंदी कर दी. सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में कोई काम नहीं किया गया है.
सिसोदिया ने चुनौती देते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कोई भी 10 स्कूल बता दें, जहां उन्होंने पिछले 4 साल में बदलाव किए हों. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सैकड़ों स्कूल बता सकती है, जहां बदलाव हुए. मनीष सिसोदिया ने कहा कि केवल शानदार बिल्डिंग से ही स्कूल अच्छे नहीं हो जाते. शिक्षकों को सम्मान और सुविधाएं मिलनी चाहिए. दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के नतीजे शानदार आ रहे हैं.
'काम करने वाली सरकारें बहाना नहीं ढूंढती'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि काम करने वाली सरकारें बहाना नहीं ढूंढती. उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य, उसकी आबादी ज्यादा है. यह योगी सरकार के लिए मुसीबत हो सकती है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसे पॉजिटिव मानती है. सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को राज्य की बड़ी आबादी के बारे में पहले से पता था. सरकार को उसी हिसाब से विकास की रुपरेखा तय करनी चाहिए थी.
क्या यूपी में भी AAP देगी मुफ्त बिजली-पानी?
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने फ्री बिजली और पानी के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर लोगों को फ्री में बिजली मिल सकती है, तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं मिल सकती. अंतर केवल सोच का है.
पढ़ें-झारखंड सरकार के एक साल पूरे, सोरेन बोले- सामने आ रही पूरी सच्चाई
दिल्ली के बाहर कहां-कहां चुनाव लड़ेगी AAP?
दिल्ली के बाहर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर बात करते हुए सिसोदिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव लड़ेगी. पार्टी किसी भी दागी शख्स को चुनाव के लिए टिकट नहीं देगी.
कृषि कानूनों पर क्या कहती है आम आदमी पार्टी
कृषि कानूनों पर बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि इससे किसानों का फायदा नहीं होने वाला. इन कानूनों से केवल चंद गिने-चुने उद्योगपतियों को ही फायदा होगा. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी ने संसद में भी इस बिल का जबरदस्त विरोध किया था.
यूपी में विपक्ष पर भी साधा निशाना
सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश में विपक्ष की मौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष है ही नहीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के केवल संजय सिंह ही हैं जो योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.