ETV Bharat / bharat

चिराग पर चाचा का हमला, पूछा- किस हैसियत से पार्टी से बाहर निकाला? - Pashupati Paras Attack on chirag

एलजेपी संसदीय दल के नेता पशुपति पारस ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को मुझे और चार सांसदों को पार्टी से निकालने का पावर ही नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि किस हैसियत से उन्होंने 5 सांसदों को पार्टी से बाहर निकालने का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर....

पशुपति पारस
पशुपति पारस
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/पटना: लोक जनशक्ति पार्टी पर वर्चस्व को लेकर चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच तलवार खीचीं हुई है. एलजेपी (LJP) में तख्ता पलट करने और संसदीय दल का नेता बनने के बाद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (Exclusive conversation) की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) को मुझे और चार सांसदों को पार्टी से निकालने का पावर ही नहीं है.

पशुपति पारस ने कहा कि लोजपा के छह में से पांच सांसद हमारे साथ हैं, नब्बे परसेंट राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मेरे साथ हैं. हमने पार्टी छोड़ी नहीं है. पार्टी को बचाया है. कुछ असामाजिक तत्व पार्टी को बर्बाद करने पर तुल गए हैं. वो असामाजिक तत्व चिराग के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संविधान में एक व्यक्ति एक पद का नियम है. चिराग पासवान कुल 3 पद पर थे.

पशुपति पारस का ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत

यह भी पढ़ेंः LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'

पशुपति पारस ने कहा कि पार्टी में एक व्यक्ति को एक ही पद पर रहने का नियम है. लेकिन चिराग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संसदीय दल के नेता और पार्लियामेंट्री बोर्ड के भी चेयरमैन थे. यह पार्टी संविधान के विपरीत था इसलिए चिराग को कुछ पदों से हटाया गया है.

यह भी पढ़ें: चुनौती बेहिसाब! पिता के 'बंगले' पर चाचा की नजर, कैसे बचा पाएंगे चिराग?

चिराग पासवान को मुझे व चार सांसदों को पार्टी से निकालने का पॉवर ही नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि किस हैसियत से उन्होंने 5 सांसदों को पार्टी से बाहर निकालने का निर्णय लिया है. 17 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.- पशुपति कुमार पारस, सांसद

पशुपति पारस ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा. यह पार्टी के नेता और कार्यकर्ता को मंजूर नहीं था. उसी का नतीजा है कि विधानसभा चुनाव में लोजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा. लोजपा समाप्त हो रही थी. चिराग ऐसे निर्णय ले रहे थे जो किसी को पसंद नहीं था. हमने उसको बचाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि चिराग से हमको कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत

यह भी पढ़ेंः नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः चाचा ने भतीजा को दिया धोखा... पार्टी से बेदखल होंगे LJP प्रमुख चिराग पासवान? आज हो जाएगा फैसला

यह भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस के विधायकों पर JDU की नजर! मदन मोहन झा बोले- मैं कही नहीं जा रहा

नई दिल्ली/पटना: लोक जनशक्ति पार्टी पर वर्चस्व को लेकर चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच तलवार खीचीं हुई है. एलजेपी (LJP) में तख्ता पलट करने और संसदीय दल का नेता बनने के बाद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (Exclusive conversation) की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) को मुझे और चार सांसदों को पार्टी से निकालने का पावर ही नहीं है.

पशुपति पारस ने कहा कि लोजपा के छह में से पांच सांसद हमारे साथ हैं, नब्बे परसेंट राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मेरे साथ हैं. हमने पार्टी छोड़ी नहीं है. पार्टी को बचाया है. कुछ असामाजिक तत्व पार्टी को बर्बाद करने पर तुल गए हैं. वो असामाजिक तत्व चिराग के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संविधान में एक व्यक्ति एक पद का नियम है. चिराग पासवान कुल 3 पद पर थे.

पशुपति पारस का ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत

यह भी पढ़ेंः LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'

पशुपति पारस ने कहा कि पार्टी में एक व्यक्ति को एक ही पद पर रहने का नियम है. लेकिन चिराग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संसदीय दल के नेता और पार्लियामेंट्री बोर्ड के भी चेयरमैन थे. यह पार्टी संविधान के विपरीत था इसलिए चिराग को कुछ पदों से हटाया गया है.

यह भी पढ़ें: चुनौती बेहिसाब! पिता के 'बंगले' पर चाचा की नजर, कैसे बचा पाएंगे चिराग?

चिराग पासवान को मुझे व चार सांसदों को पार्टी से निकालने का पॉवर ही नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि किस हैसियत से उन्होंने 5 सांसदों को पार्टी से बाहर निकालने का निर्णय लिया है. 17 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.- पशुपति कुमार पारस, सांसद

पशुपति पारस ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा. यह पार्टी के नेता और कार्यकर्ता को मंजूर नहीं था. उसी का नतीजा है कि विधानसभा चुनाव में लोजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा. लोजपा समाप्त हो रही थी. चिराग ऐसे निर्णय ले रहे थे जो किसी को पसंद नहीं था. हमने उसको बचाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि चिराग से हमको कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत

यह भी पढ़ेंः नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः चाचा ने भतीजा को दिया धोखा... पार्टी से बेदखल होंगे LJP प्रमुख चिराग पासवान? आज हो जाएगा फैसला

यह भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस के विधायकों पर JDU की नजर! मदन मोहन झा बोले- मैं कही नहीं जा रहा

Last Updated : Jun 16, 2021, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.