आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - प. उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा के करनाल में महापंचायत, इंटरनेट सेवा सस्पेंड
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की महापंचायत के बाद अब हरियाणा के करनाल में आज महापंचायत बुलाई गई है. वहां पर भी भीड़ एकत्रित हो चुकी है. राज्य सरकार ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. पढ़िए पूरी खबर.
2. सचिन पायलट का जन्मदिन आज, शक्ति प्रदर्शन की ताक में 'कांग्रेस खेमा'
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमा आज उनके जन्म दिवस पर राज्य में कुल 10 लाख पौधे लगाकर अपनी ताकत दिखाने में जुटा है. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इस योजना के मुताबिक राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- 50 साल बाद भारत ने इंग्लैंड के ओवल में टेस्ट मैच जीता
ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया (India Beats England in Oval Test) है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड लक्ष्य से 157 रन पीछे रह गई और 50 साल के बाद भारत ने इंग्लैंड को करारी मात दी. पढ़ें पूरी खबर.
2 - कोविशील्ड टीके पर बोला हाईकोर्ट, चार सप्ताह बाद दूसरी डोज की अनुमति दे केंद्र
केरल उच्च न्यायालय ने कहा है कि केंद्र सरकार को कोविशील्ड टीके की दूसरी डोज के लिए अनुमति देनी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि ऐसे इच्छुक लोग जो कोविशील्ड की दूसरी खुराक चार सप्ताह बाद लेना चाहते हैं, ऐसे लोगों को केंद्र सरकार को अनुमति देनी चाहिए. यह अपने आप में बहुत ही निर्णायक घड़ी है. क्या इसके बाद 84 दिनों से पहले टीका लगवाया जा सकेगा, पढ़िए पूरी खबर.
3 - सलमान खुर्शीद का दावा, 'कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटें जीत ले, तो 2024 में बनेगी हमारी सरकार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद लोक सभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद दिल्ली का दौरा कर चुकी हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विपक्ष के नेतृत्व को लेकर अहम टिप्पणी की है. उन्होंने क्षेत्रीय दलों को आगाह किया है कि भाजपा कई राज्यों में 2019 के मुकाबले पिछड़ गई है, ऐसे में एकजुट होना चाहिए. विस्तार से पढे़ं पूरी खबर.
4 - सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा को टालने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितंबर को होने वाले नीट-यूजी परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि यदि छात्र कई परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं तो उन्हें प्राथमिकता तय करनी होगी और अपना विकल्प चुनना होगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
5 - सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा- कितने मुकदमों में मिली सजा, बताइये
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुंद्रेश की बेंच ने कहा कि केवल केस दर्ज कर लेना ही काफी नहीं है. सीबीआई को जांच करके यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि अभियोजन पूरा हो. यह टिप्पणी सीबीआई के लिए काफी चौंकाने वाली है. पढ़िए पूरी खबर.
6 - तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा, लहराया अपना झंडा, नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर की भी मौत
अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत (panjshir valley) पर भी तालिबान ने कब्जे का दावा किया है. इसके साथ-साथ नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद भी मारे गए हैं. हालांकि, पंजशीर में लड़ने वाले रेस्सिटेंट फोर्स ने इन दावों का खंडन किया है. पढ़िए पूरी खबर.
7 - सुप्रीम कोर्ट ने सिंघु बॉर्डर खोलने की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने सोनीपत के लोगों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है. न्यायालय ने लोगों से पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा है. पढ़िए पूरी खबर.
8 - नियमित सुनवाई फिर से शुरू करने के आदेश पर रोक लगाने से SC का इनकार
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 24 अगस्त से फिजीकल हियरिंग (physical hearing) फिर से शुरू करने और वर्चुअल सुनवाई (virtual hearing) को रोकने के लिए अधिसूचना जारी की थी. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने नियमित सुनवाई फिर से शुरू करने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
9 - पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (former governor Aziz Qureshi) के खिलाफ रविवार को योगी सरकार पर विवादित बयान देने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व राज्यपाल ने हाल ही में योगी सरकार पर एक विवादित बयान दिया था. पढ़िए पूरी खबर.
10 - रक्षा मंत्रालय ने शीर्ष स्तरीय तटरक्षक पदोन्नति में कथित जालसाजी की जांच के दिए आदेश
भारतीय तटरक्षक बल में दूसरे सर्वोच्च पद पर पदोन्नति के लिए विचार किए जा रहे अधिकारियों के रिकॉर्ड में जालसाजी के आरोपों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त सचिव को जांच के आदेश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER :
1- इंस्टा पोस्ट से करोड़ों कमाने वाले कोहली पर उठे सवाल, जानिये कमाई में कौन है नं.1 ?
क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से विराट कोहली कितना कमाते हैं ? अपनी एक पोस्ट को लेकर वो क्यों विवादों में घिर गए ? इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शख्स कौन है ? भारत के कौन-कौन से चेहरे इस सूची हैं ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर.
2 -क्या आप भी नहीं ले पाए हैं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ? ऐसे में क्या करें ?
दुनिया में इस वक्त मौजूद ज्यादातर वैक्सीन की दो डोज़ लेना जरूरी है. आखिर क्यों जरूरी है कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ ? क्या आपने भी दूसरी डोज़ मिस कर दी है? या दो डोज़ के बीच का गैप तय वक्त से ज्यादा हो गया है? ऐसे में क्या करें? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर.
EXCLUSIVE :
1 - अफगानिस्तान में विकास चाहिए, तो पहले शांति बहाल करें : विशेषज्ञ
विदेश नीति विशेषज्ञ (foreign policy expert) कमर आगा (Qamar Agha) का कहना है कि शांति और स्थिरता के बिना कोई अन्य देश अफगानिस्तान के विकास के लिए आगे नहीं आ सकता है. अफगानिस्तान को किसी भी सहायता के लिए शांति और स्थिरता (peace and stability) स्थापित करनी होगी. पढ़ें विस्तार से खबर.
2- खेत-खलिहान के साथ देश बचाने की लड़ाई में कूदे हैं किसान 'वोट की चोट' जरूरी : अतुल अंजान
तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का आंदोलन अब और विस्तृत होता दिख रहा है. यूपी के मुजफ्फरनगर में इसका उदाहरण देखने को मिला, जब बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्से से लोग किसान महापंचायत में पहुंचे. हालांकि सत्ता पक्ष ने मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को पूरी तरह राजनीतिक बताया है. इन्हीं मुद्दों पर ईटीवी भारत ने अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल अंजान से विशेष बातचीत की. देखें पूरा साक्षात्कार.
3- पार्टियां किसानों को बरगला रहीं, किसान अपनी आपत्तियां बताएं : बालियान
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हुई इसे लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) का कहना है कि विपक्षी पार्टियां किसानों के कंधे पर बंदूक रख चला रही हैं. 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में जानिए उन्होंने क्या कहा, जानें.
VIDEO :
1- हिमाचल प्रदेश : भरभरा कर गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा, जानें क्या हुआ
हिमाचल प्रदेश में लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. शिमला के रामपुर में ज्यूरी के समीप एनएच-5 पर भारी भूस्खलन हुआ है. इसमें कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भूस्खलन के बाद शिमला-किन्नौर हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है. एनएचएआई की मशीनरी रोड को बहाल करने में जुटी हुई है. देखें पूरा वीडियो .
2 -झारखंड विधानसभा में गूंजे 'जय श्री राम' के नारे, भाजपा विधायकों ने किया कीर्तन
झारखंड विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने को लेकर भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस फैसले के विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर कीर्तन किया. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा विधायकों ने सदन में हंगामा किया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए. देखें वीडियो.
3- जब मंच पर शशि थरूर गाने लगे, 'एक अजनबी हसीना से, यूं मुलाकात हो गई...'
कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय रहने के लिए मशहूर हैं. उनके ट्वीट अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ताजा घटनाक्रम में थरूर का एक वीडियो ट्वीट चर्चा में है. जानिए थरूर ने क्या ट्वीट किया. देखें वीडियो.