आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम मोदी आज रोजगार मेले में 71,000 लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित 'रोजगार मेला' में लगभग 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
'औकात दिखा देंगे' पर बोले पीएम मोदी, मैं जन सेवक हूं... मेरी कोई औकात नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं. उनका घमंड देखिए. मैं जन सेवक हूं. मेरी कोई औकात नहीं है. पढ़ें पूरी खबर
इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूकंप, 162 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
इंडोनेशिया के जावा द्वीप में भूकंप आने से कम से कम 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
गुजरात विधानसभा चुनाव: सूरत में राहुल गांधी बोले- मेरी दादी ने कहा आदिवासी लोग हिंदुस्तान के मालिक
गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने सूरत जिले की महुवा विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासियों और युवाओं को समर्थन में लेने की कोशिश की और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर
फारूक अब्दुल्ला को उम्मीद, पीएम मोदी खत्म करवा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करवाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक : गुस्साए ग्रामीणों ने फाड़े विधायक के कपड़े, दस गिरफ्तार
कर्नाटक के चिक्कमगलूर जिले में हाथी के हमले में मृत महिला का शव लेकर प्रदर्शन कर ग्रामीण के बीच विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और पिटाई की. पुलिस ने किसी तरह विधायक को वहां से सुरक्षित निकाला. मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर
विभाग ने दुरुस्त किया अफसर के सामने 'भौंकने' वाले शख्स का नाम
पश्चिम बंगाल में अफसर के सामने अनोखे अंदाज में विरोध जताने वाले व्यक्ति का नाम आखिरकार विभाग ने दुरुस्त करा दिया है (Following unique protest Kutta becomes Dutta). राशन कार्ड में नाम ठीक होने के बाद उन्होंने मीडिया को शुक्रिया अदा किया है. पढ़ें पूरी खबर
NIA ने पांच लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदरजीत को किया गिरफ्तार
एनआईए ने दिल्ली हवाई अड्डे से पांच लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कुलविंदरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर
SC कॉलेजियम की गुजरात HC के जस्टिस विपुल पंचोली को पटना हाई कोर्ट ट्रांसफर की सिफारिश
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश विपुल एम पंचोली को पटना हाई कोर्ट में ट्रांसफर की सिफारिश की है. पढ़ें पूरी खबर
नफरत फैलाने के आरोपी जाकिर नाइक को फीफा में बुलाया
विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) को फीफा विश्व कप 2022 ( FIFA World Cup) में आमंत्रित किया गया है. जाकिर नाइक ने मुस्लिम ब्रदरहुड के उमर अब्दुल काफी से मुलाकात की, जिसने 2010 के स्टॉकहोम बॉम्बर को प्रेरित किया था. जाकिर नाइक को आमंत्रित किए जाने पर प्रसिद्ध इतिहासकार इरफान हबीब ने आलोचना की है. पढ़ें पूरी खबर
VIDEO
नन्ही बच्ची की कविता सुनकर पीएम मोदी ने खूब बजाई ताली, देखें वीडियो
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी जनसभाएं कर रहे हैं. सोमवार को सुरेंद्रनगर में जनसभा के बाद एक बच्ची ने पीएम को कविता सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया (little girl recited poem about BJP to pm Modi). इस नन्ही बच्ची का नाम आराध्या है. आराध्या लिंबडी सीट से प्रत्याशी किरीटसिंह राणा की बहन की बेटी है. देखें वीडियो
पीएम मोदी की रैली में सभास्थल पर दिखा सांप, मची अफरा-तफरी
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को भरूच के जम्बूसर में उनकी चुनावीसभा से पहले उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां पड़ी कुसियों के नीचे सांप दिख गया (Snake in PM modi Bharuch Rally). घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी दौड़ पड़े. देखें वीडियो