ETV Bharat / bharat

कश्मीर में घाटी के युवाओं से मिले शाह, आईपीएल में जुड़ी दो नई टीमें, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - चीन और तालिबान के बीच होगी मुलाकात

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल खबरों के बारे में भी जानें.

टॉप न्यूज
टॉप न्यूज
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:01 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- चीन और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच कतर में होगी मुलाकात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि वांग की यात्रा के दौरान सोमवार और मंगलवार को होने वाली बातचीत, दोनों पक्षों के बीच नवीनतम उच्च-स्तरीय संपर्क है और यह अफगानिस्तान की स्थिति और संयुक्त चिंता के मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी. पढ़ें पूरी खबर.

कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- मुंबई ड्रग मामला : समीर के बचाव में उतरीं पत्नी, बोलीं- हम दोनों हिंदू परिवार से

मुंबई ड्रग मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप लगाया है. मलिक ने उन्हें मुस्लिम परिवार से बताया है. उनके आरोपों को समीर वानखेड़े की पत्नी ने पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि वह और समीर दोनों हिंदू परिवार से आते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

2- श्रीनगर में बोले शाह- कश्मीर के युवाओं को किया जा रहा गुमराह, 70 साल तक रखा अधिकारों से वंचित

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर दौरे के तीसरे और आखिरी दिन श्रीनगर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा शाह पुलवामा जिले में सीआरपीएफ कैंप का भी दौरा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

3- लखनऊ और अहमदाबाद होंगी IPL की दो नई टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 10 टीमों के खेलने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगाई गई, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ का नाम तय हुआ है. 10 साल बाद आईपीएल की फिर से 10 टीमें हो गईं हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4- गृह मंत्री की मौजूदगी में आतंकियों का दुस्साहस, पुलिस पर फेंका ग्रेनेड

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के अंतर्गत पड़ने वाले काकापोरा पुलिस स्टेशन पर सोमवार शाम को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. इस ग्रेनेड हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

5- OPS ने AIADMK में शशिकला की वापसी के दिए संकेत, पूर्व मंत्री ने 'धर्मयुद्ध' की याद दिलाई

अन्नाद्रमुक संयोजक और तमिलनाडु के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओ पनीर सेल्वम (OPS) ने पार्टी में शशिकला की वापसी के संकेत दिए हैं. यह पार्टी के सह-संयोजक एडप्पादी के पलानीसामी (EPS) और अन्य नेताओं के बिल्कुल विपरीत है, जो उनके शामिल होने का विरोध कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.

6- पाक के लिए जासूसी करते पकड़ा गया बीएसएफ का जवान, हर गतिविधि की दे रहा था जानकारी

गुजरात एटीएस ने सीमा पर जासूसी करने के आरोप में बीएसएफ जवान को धर दबोचा है. कच्छ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गांधीधाम इकाई में तैनात यह कश्मीरी जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

7- सचिन-सहवाग के बाद राहुल गांधी भी उतरे शमी के समर्थन में, बोले- हम आपके साथ हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं. राहुल ने ट्वीट किया कि ये लोग नफरत भरे से हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इनको माफ करो. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खेल को खेल रहने देना चाहिए और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. पढ़िए पूरी खबर.

8- हिमाचल प्रदेश में एक ही दिन में 51 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. 27 सितंबर से स्कूल खुलने के बाद अब तक प्रदेश में 242 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 35 ठीक हुए हैं और 206 अभी ग्रसित हैं. कुछ दिन पहले ही एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से कोरोना का फीडबैक लिया है. उनका कहना है कि यदि किसी छात्र में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को सूचित करें. पढ़ें पूरी खबर.

9- सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप के दूसरे चरण की शुरूआत की

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप के दूसरे चरण की शुरुआत की. दो वर्षीय फेलोशिप का मकसद युवाओं के लिए अवसर सृजित करना और जमीनी स्तर पर कौशल विकास को बढ़ाना है. पढ़िए पूरी खबर.

10- बाबा रामदेव के खिलाफ एक याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा- लाभ कमाना न अनुचित है और न ही गैरकानूनी

बाबा रामदेव की कोरोनिल दवाई को लेकर कथित झूठे दावे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा हाई कोर्ट ने कहा है कि लाभ कमाना न तो अनुचित है और न गैरकानूनी. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने ये टिप्पणी की. मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

EXCLUSIVE :

1- 'आखिर गडकरी को विकास के इतने आइडिया कहां से आते हैं', देखिए उन्होंने क्या दिया जवाब ?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपनी अत्याधुनिक कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. परिवहन विभाग में उनके कार्यकाल में कई उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं. हाल ही में वाहन स्क्रैपिंग नीति (Vehicle Scrappage Policy) को लेकर भी गडकरी सुर्खियों में रहे हैं. इसके अलावा वाहनों में उपयोग किए जाने वाली तकनीक को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में प्रयास को लेकर भी गडकरी सक्रिय हैं. ईटीवी भारत संवाददाता धनंजय टिपले ने गडकरी से विशेष बातचीत में सरकार की नीतियों पर बात की है. देखें पूरा इंटरव्यू.

SPECIAL :

1-त्योहार के मौसम में कोरोना से सावधान ! कोविड-19 के ब्रिटेन वाले वैरिएंट AY.4.2 ने बजाई खतरे की घंटी

देश में इन दिनो त्योहारों की धूम है. हर तरफ त्योहारों की रौनक नजर आ रही है और वो भीड़भाड़ भी, जो कोरोना की अगली लहर को जन्म दे सकती है. इस बीच ब्रिटेन वाले वैरिएंट की दस्तक ने भी खतरे की घंटी बजा दी है. आखिर क्या है ये नया वैरिएंट और क्यों बज रही है खतरे की घंटी. पढ़ें पूरी खबर.

2 -सुपरहीरो से कम नहीं हैं रजनी सर, जिनके हर एक्शन पर आज भी सीटियां बजती हैं

रजनीकांत सोमवार को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए. इन महान अभिनेता को फैंस के बीच ऐसा स्टेटस हासिल है, जैसे दुनिया में देवताओं का. वह सुपरमैन के गेटअप में कभी नहीं दिखे मगर वह फैंस के बीच सुपरहीरो से कम भी नहीं हैं. आप भी पढ़ें भारतीय सिनेमा के इस महानायक के बारे में, जिनकी स्टाइल की नकल 5 दशकों से हिंदुस्तान कर रहा है. पढ़ें पूरी स्टोरी.

3- ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?

उपचुनाव अक्सर इतना बड़ा चैलेंज नहीं होता, जिसको लेकर पार्टियां सर्वस्व दांव पर लगा दे. मगर बिहार में उपचुनाव में आरजेडी और जेडी-यू के अलावा अलावा कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है. जेडी-यू अगर हार जाती है तो नीतीश के नेतृत्व पर सवाल उठेंगे. अगर कांग्रेस जीती तो आरजेडी की मुसीबत बढ़ जाएगी. जानिए और क्या है राजद की चुनौती, जिसने बीमार लालू प्रसाद यादव को मैदान में उतरने के लिए मजबूर कर दिया. पढ़ें पूरी स्टोरी.

4 - मिशन यूपी 2022 : जानें शाह की रणनीति, आखिर उन्हें ही क्यों सौंपी जाती है चुनाव की जिम्मेदारी

बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश के चुनाव की कमान भी गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं और इसी क्रम में 29 अक्टूबर को अमित शाह लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान यूपी के पदाधिकारियों के साथ यूपी के रण को जीतने के लिए पार्टी मुख्यालय द्वारा तैयार मेगा प्लान को पार्टी पदाधिकारियों के साथ साझा करेंगे और तमाम पदाधिकारियों को टाइम बाउंड लक्ष्य भी दिया जाएगा. क्या है शाह का मेगा प्लान आइए जानते हैं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

5- पकड़ा गया 43 करोड़ का इनामी ड्रग तस्कर, लेकिन सबसे अमीर गैंगस्टर की दौलत के किस्से आपके होश उड़ा देंगे

कोलंबिया में करोड़ों का इनामी तस्कर पकड़ा गया है. तस्कर को पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया. इसके नशे का जाल कई देशों में फैला हुआ था. इसकी तुलना दुनिया में अब तक के सबसे कुख्यात गैंगस्टर से हो रही है. आखिर कौन था वो कुख्यात जिसकी दौलत के किस्से आपके होश उड़ा देंगे. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

VIDEO

1- इस सांप को देख रह जाएंगे दंग, दूर से ही निकालता है जहर

रामनगर में सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी की टीम ने जहर निकालने वाले एक दुर्लभ प्रजाति के कोबरा को पकड़ा है. इस प्रजाति का नाम मोनोकल्ड कोबरा है. मोनोकल्ड कोबरा खतरा भांपने पर जहर निकालता है. यह खुद को बचाने के लिए दूर से ही जहर छोड़ने लगता है. कोबरा पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित शांति कुंज गली नंबर 6 में एक ग्रामीण घर मिला है. टीम ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. देखें वीडियो.

2- जम्मू-कश्मीर: डल झील में शिकारा महोत्सव का अमित शाह ने उठाया लुत्फ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में शिकारा महोत्सव का लुत्फ उठाया. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने अपने दौरे के दौरान पहले गांदरबल जिले के खीर भवानी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. देखें वीडियो.

डल झील में शिकारा महोत्सव का अमित शाह ने उठाया लुत्फ

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- चीन और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच कतर में होगी मुलाकात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि वांग की यात्रा के दौरान सोमवार और मंगलवार को होने वाली बातचीत, दोनों पक्षों के बीच नवीनतम उच्च-स्तरीय संपर्क है और यह अफगानिस्तान की स्थिति और संयुक्त चिंता के मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी. पढ़ें पूरी खबर.

कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- मुंबई ड्रग मामला : समीर के बचाव में उतरीं पत्नी, बोलीं- हम दोनों हिंदू परिवार से

मुंबई ड्रग मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप लगाया है. मलिक ने उन्हें मुस्लिम परिवार से बताया है. उनके आरोपों को समीर वानखेड़े की पत्नी ने पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि वह और समीर दोनों हिंदू परिवार से आते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

2- श्रीनगर में बोले शाह- कश्मीर के युवाओं को किया जा रहा गुमराह, 70 साल तक रखा अधिकारों से वंचित

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर दौरे के तीसरे और आखिरी दिन श्रीनगर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा शाह पुलवामा जिले में सीआरपीएफ कैंप का भी दौरा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

3- लखनऊ और अहमदाबाद होंगी IPL की दो नई टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 10 टीमों के खेलने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगाई गई, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ का नाम तय हुआ है. 10 साल बाद आईपीएल की फिर से 10 टीमें हो गईं हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4- गृह मंत्री की मौजूदगी में आतंकियों का दुस्साहस, पुलिस पर फेंका ग्रेनेड

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला के अंतर्गत पड़ने वाले काकापोरा पुलिस स्टेशन पर सोमवार शाम को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. इस ग्रेनेड हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

5- OPS ने AIADMK में शशिकला की वापसी के दिए संकेत, पूर्व मंत्री ने 'धर्मयुद्ध' की याद दिलाई

अन्नाद्रमुक संयोजक और तमिलनाडु के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओ पनीर सेल्वम (OPS) ने पार्टी में शशिकला की वापसी के संकेत दिए हैं. यह पार्टी के सह-संयोजक एडप्पादी के पलानीसामी (EPS) और अन्य नेताओं के बिल्कुल विपरीत है, जो उनके शामिल होने का विरोध कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.

6- पाक के लिए जासूसी करते पकड़ा गया बीएसएफ का जवान, हर गतिविधि की दे रहा था जानकारी

गुजरात एटीएस ने सीमा पर जासूसी करने के आरोप में बीएसएफ जवान को धर दबोचा है. कच्छ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गांधीधाम इकाई में तैनात यह कश्मीरी जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

7- सचिन-सहवाग के बाद राहुल गांधी भी उतरे शमी के समर्थन में, बोले- हम आपके साथ हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नफरत से भरे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी, हम आपके साथ हैं. राहुल ने ट्वीट किया कि ये लोग नफरत भरे से हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इनको माफ करो. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि खेल को खेल रहने देना चाहिए और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. पढ़िए पूरी खबर.

8- हिमाचल प्रदेश में एक ही दिन में 51 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. 27 सितंबर से स्कूल खुलने के बाद अब तक प्रदेश में 242 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 35 ठीक हुए हैं और 206 अभी ग्रसित हैं. कुछ दिन पहले ही एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है. निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से कोरोना का फीडबैक लिया है. उनका कहना है कि यदि किसी छात्र में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को सूचित करें. पढ़ें पूरी खबर.

9- सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप के दूसरे चरण की शुरूआत की

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप के दूसरे चरण की शुरुआत की. दो वर्षीय फेलोशिप का मकसद युवाओं के लिए अवसर सृजित करना और जमीनी स्तर पर कौशल विकास को बढ़ाना है. पढ़िए पूरी खबर.

10- बाबा रामदेव के खिलाफ एक याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा- लाभ कमाना न अनुचित है और न ही गैरकानूनी

बाबा रामदेव की कोरोनिल दवाई को लेकर कथित झूठे दावे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा हाई कोर्ट ने कहा है कि लाभ कमाना न तो अनुचित है और न गैरकानूनी. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने ये टिप्पणी की. मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

EXCLUSIVE :

1- 'आखिर गडकरी को विकास के इतने आइडिया कहां से आते हैं', देखिए उन्होंने क्या दिया जवाब ?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपनी अत्याधुनिक कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. परिवहन विभाग में उनके कार्यकाल में कई उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं. हाल ही में वाहन स्क्रैपिंग नीति (Vehicle Scrappage Policy) को लेकर भी गडकरी सुर्खियों में रहे हैं. इसके अलावा वाहनों में उपयोग किए जाने वाली तकनीक को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में प्रयास को लेकर भी गडकरी सक्रिय हैं. ईटीवी भारत संवाददाता धनंजय टिपले ने गडकरी से विशेष बातचीत में सरकार की नीतियों पर बात की है. देखें पूरा इंटरव्यू.

SPECIAL :

1-त्योहार के मौसम में कोरोना से सावधान ! कोविड-19 के ब्रिटेन वाले वैरिएंट AY.4.2 ने बजाई खतरे की घंटी

देश में इन दिनो त्योहारों की धूम है. हर तरफ त्योहारों की रौनक नजर आ रही है और वो भीड़भाड़ भी, जो कोरोना की अगली लहर को जन्म दे सकती है. इस बीच ब्रिटेन वाले वैरिएंट की दस्तक ने भी खतरे की घंटी बजा दी है. आखिर क्या है ये नया वैरिएंट और क्यों बज रही है खतरे की घंटी. पढ़ें पूरी खबर.

2 -सुपरहीरो से कम नहीं हैं रजनी सर, जिनके हर एक्शन पर आज भी सीटियां बजती हैं

रजनीकांत सोमवार को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए. इन महान अभिनेता को फैंस के बीच ऐसा स्टेटस हासिल है, जैसे दुनिया में देवताओं का. वह सुपरमैन के गेटअप में कभी नहीं दिखे मगर वह फैंस के बीच सुपरहीरो से कम भी नहीं हैं. आप भी पढ़ें भारतीय सिनेमा के इस महानायक के बारे में, जिनकी स्टाइल की नकल 5 दशकों से हिंदुस्तान कर रहा है. पढ़ें पूरी स्टोरी.

3- ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?

उपचुनाव अक्सर इतना बड़ा चैलेंज नहीं होता, जिसको लेकर पार्टियां सर्वस्व दांव पर लगा दे. मगर बिहार में उपचुनाव में आरजेडी और जेडी-यू के अलावा अलावा कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है. जेडी-यू अगर हार जाती है तो नीतीश के नेतृत्व पर सवाल उठेंगे. अगर कांग्रेस जीती तो आरजेडी की मुसीबत बढ़ जाएगी. जानिए और क्या है राजद की चुनौती, जिसने बीमार लालू प्रसाद यादव को मैदान में उतरने के लिए मजबूर कर दिया. पढ़ें पूरी स्टोरी.

4 - मिशन यूपी 2022 : जानें शाह की रणनीति, आखिर उन्हें ही क्यों सौंपी जाती है चुनाव की जिम्मेदारी

बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश के चुनाव की कमान भी गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं और इसी क्रम में 29 अक्टूबर को अमित शाह लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान यूपी के पदाधिकारियों के साथ यूपी के रण को जीतने के लिए पार्टी मुख्यालय द्वारा तैयार मेगा प्लान को पार्टी पदाधिकारियों के साथ साझा करेंगे और तमाम पदाधिकारियों को टाइम बाउंड लक्ष्य भी दिया जाएगा. क्या है शाह का मेगा प्लान आइए जानते हैं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

5- पकड़ा गया 43 करोड़ का इनामी ड्रग तस्कर, लेकिन सबसे अमीर गैंगस्टर की दौलत के किस्से आपके होश उड़ा देंगे

कोलंबिया में करोड़ों का इनामी तस्कर पकड़ा गया है. तस्कर को पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया. इसके नशे का जाल कई देशों में फैला हुआ था. इसकी तुलना दुनिया में अब तक के सबसे कुख्यात गैंगस्टर से हो रही है. आखिर कौन था वो कुख्यात जिसकी दौलत के किस्से आपके होश उड़ा देंगे. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

VIDEO

1- इस सांप को देख रह जाएंगे दंग, दूर से ही निकालता है जहर

रामनगर में सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी की टीम ने जहर निकालने वाले एक दुर्लभ प्रजाति के कोबरा को पकड़ा है. इस प्रजाति का नाम मोनोकल्ड कोबरा है. मोनोकल्ड कोबरा खतरा भांपने पर जहर निकालता है. यह खुद को बचाने के लिए दूर से ही जहर छोड़ने लगता है. कोबरा पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित शांति कुंज गली नंबर 6 में एक ग्रामीण घर मिला है. टीम ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. देखें वीडियो.

2- जम्मू-कश्मीर: डल झील में शिकारा महोत्सव का अमित शाह ने उठाया लुत्फ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में शिकारा महोत्सव का लुत्फ उठाया. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने अपने दौरे के दौरान पहले गांदरबल जिले के खीर भवानी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. देखें वीडियो.

डल झील में शिकारा महोत्सव का अमित शाह ने उठाया लुत्फ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.