ETV Bharat / bharat

ओलंपिक की समाप्ति, पहली बार पीएम करेंगे यूएनएससी की अध्यक्षता, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की एक्सप्लेनर और स्पेशल के बारे में जानें.

Etv bharat
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 5:54 AM IST

आज की प्रमुख खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- पीएम मोदी यूएनएससी की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

भारत अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है. इसका कार्यकाल एक जनवरी से शुरू हुआ है. दो साल तक का कार्यकाल है. इस महीने भारत ही बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. पीएम मोदी आज बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह ऐतिहासिक पल है. इससे पहले किसी भी भारतीय पीएम ने ऐसी बैठक की अध्यक्षता नहीं की है. पढ़िए पूरी खबर.

2- सत्ता समीकरणों का सोमवार : विपक्षियों की बैठक, पीएम का तोहफा व राहुल का कश्मीर कनेक्शन

संसद का मॉनसून सत्र अब समाप्ति की ओर है लेकिन यदि हम मुद्दों पर चर्चा की बात करें तो चर्चा नहीं हो पाई. संसद का मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला है ऐसे में विपक्षी केंद्र पर अंतिम हमला करने की रणनीति के तहत 9 अगस्त को बैठक करने वाला है. पढ़िए पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति, भारत के लिए रहा बेहद खास

टोक्यो ओलंपिक गेम रविवार को समाप्त हो गया. रंगारंग कार्यक्रम के जरिए इसका समापन हुआ. भारत के लिए यह ओलंपिक ऐतिहासिक रहा. एथलेटिक्स में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण मेडल हासिल किया. इससे पहले भारत ने इतने मेडल एक ओलंपिक में कभी नहीं जीते थे. पढ़िए पूरी खबर.

टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति
टोक्यो ओलंपिक का समापन.

2- जम्मू-कश्मीर : 45 जगहों पर एनआईए की छापेमारी

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों के खिलाफ रविवार को कई स्थानों पर छापे मारे. करीब दो साल पहले केंद्र ने आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस धार्मिक समूह पर प्रतिबंध लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के लगभग सभी जिलों और जम्मू क्षेत्र में रामबन, किश्तवाड़, डोडा और राजौरी समेत कुछ जिलों में जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के मकानों तथा कार्यालयों पर 45 से अधिक जगहों पर छापे मारे गए. विस्तार से पढ़ें खबर.

3- कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज असरदार : आईसीएमआर

आईसीएमआर के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 रोधी टीका कोविशील्ड और कोवैक्सीन की एक-एक खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया गया, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी. पढ़िए पूरी खबर.

4- ओलंपिक से खत्म हो सकता है भारोत्तोलन और बॉक्सिंग

2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक से भारोत्तोलन और मुक्केबाजी को हटाया जा सकता है. ऐसा हुआ, तो भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. क्योंकि इन दोनों ही खेलों में भारत की स्थिति हमेशा से अच्छी रही है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने पहला पदक भारोत्तोलन में ही हासिल किया था. क्यों हटेगा यह गेम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

5- 'अब्बाजान' कहे जाने पर भड़के अखिलेश, भाजपा ने फिर छोड़ा 'बाण'

सपा नेता अखिलेश यादव भाजपा पर भड़के हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब से मुलायम सिंह यादव को अखिलेश का 'अब्बाजान' बताया है, तभी से उन्होंने भी सीएम को आगाह कर दिया है. अब उन्होंने कहा कि योगी भी तैयार रहें. उनके पिता के लिए भी हम कुछ जरूर कहेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

6-Terrorist in bengal : बेरोजगार युवाओं का ब्रेनवॉश, खुद को 'जयराम' बता 'रहमान' कर रहे 'दोस्ती'

आतंकी संगठन पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन और उससे पैदा हुए बेरोजगारी का फायदा उठाने की ताक में लगे हैं. बेरोजगार युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ रहे हैं. यह पुलिस के लिए नई मुसीबत बन गई है. वे अपना नाम हिंदुओं जैसा रखते हैं और नए-नए युवाओं को जाल में फंसा लेते हैं. ऐसी ही एक लड़की की दास्तां जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

7- धनबाद जज मौत मामला : स्पॉट पर पहुंची सीबीआई टीम, क्राइम सीन किया रीक्रिएट

झारखंड के धनबाद जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रीक्रिएट किया. पढ़ें पूरी खबर.

8- ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड किए जाने के दावे को किया खारिज

कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि राहुल गांधी का ट्वीट अकाउंट थोड़ी देर के लिए निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, ट्वीटर ने इस खबर का खंडन किया है. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर.

9- भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दावा- सचिन पायलट अच्छे नेता, जल्द होंगे हमारे!

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी अब्दुल्ला कुट्टी ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा सियासी बयान दिया है. कहा है कि पायलट जल्द ही भाजपा में शामिल हो जायेंगे. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जयपुर पहुंचे कुट्टी ने पहले मंच से ये दावा किया फिर मीडिया से बातचीत के दौरान भी इसकी तस्दीक की. पढ़िए पूरी खबर.

10- अब आप कुछ ही सेकेंड में पा सकते हैं व्हाट्सएप से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

अब आप वॉट्सएप पर कुछ ही सेकेंड में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट पा सकते हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी. क्या है इसकी प्रक्रिया, जानें.

EXCLUSIVE :

1- 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया की मां जानिए क्यों हैं परेशान, CM धामी से की ये अपील

भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया की मां ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक गुजारिश की है. उन्होंने कहा वह अपनी बेटी की स्वागत गाजे-बाजे के साथ साफ सुथरी आबोहवा में करना चाहती हैं, मगर उनके गांव की गलियां, मोहल्ले में चारों और गंदगी फैली हुई है. उसके माता-पिता से खास बाचतीत पेश है, क्लिक कर देखें.

आज की प्रमुख खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- पीएम मोदी यूएनएससी की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

भारत अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है. इसका कार्यकाल एक जनवरी से शुरू हुआ है. दो साल तक का कार्यकाल है. इस महीने भारत ही बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. पीएम मोदी आज बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह ऐतिहासिक पल है. इससे पहले किसी भी भारतीय पीएम ने ऐसी बैठक की अध्यक्षता नहीं की है. पढ़िए पूरी खबर.

2- सत्ता समीकरणों का सोमवार : विपक्षियों की बैठक, पीएम का तोहफा व राहुल का कश्मीर कनेक्शन

संसद का मॉनसून सत्र अब समाप्ति की ओर है लेकिन यदि हम मुद्दों पर चर्चा की बात करें तो चर्चा नहीं हो पाई. संसद का मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला है ऐसे में विपक्षी केंद्र पर अंतिम हमला करने की रणनीति के तहत 9 अगस्त को बैठक करने वाला है. पढ़िए पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति, भारत के लिए रहा बेहद खास

टोक्यो ओलंपिक गेम रविवार को समाप्त हो गया. रंगारंग कार्यक्रम के जरिए इसका समापन हुआ. भारत के लिए यह ओलंपिक ऐतिहासिक रहा. एथलेटिक्स में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण मेडल हासिल किया. इससे पहले भारत ने इतने मेडल एक ओलंपिक में कभी नहीं जीते थे. पढ़िए पूरी खबर.

टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति
टोक्यो ओलंपिक का समापन.

2- जम्मू-कश्मीर : 45 जगहों पर एनआईए की छापेमारी

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों के खिलाफ रविवार को कई स्थानों पर छापे मारे. करीब दो साल पहले केंद्र ने आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस धार्मिक समूह पर प्रतिबंध लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के लगभग सभी जिलों और जम्मू क्षेत्र में रामबन, किश्तवाड़, डोडा और राजौरी समेत कुछ जिलों में जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के मकानों तथा कार्यालयों पर 45 से अधिक जगहों पर छापे मारे गए. विस्तार से पढ़ें खबर.

3- कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज असरदार : आईसीएमआर

आईसीएमआर के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 रोधी टीका कोविशील्ड और कोवैक्सीन की एक-एक खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया गया, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी. पढ़िए पूरी खबर.

4- ओलंपिक से खत्म हो सकता है भारोत्तोलन और बॉक्सिंग

2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक से भारोत्तोलन और मुक्केबाजी को हटाया जा सकता है. ऐसा हुआ, तो भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. क्योंकि इन दोनों ही खेलों में भारत की स्थिति हमेशा से अच्छी रही है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने पहला पदक भारोत्तोलन में ही हासिल किया था. क्यों हटेगा यह गेम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

5- 'अब्बाजान' कहे जाने पर भड़के अखिलेश, भाजपा ने फिर छोड़ा 'बाण'

सपा नेता अखिलेश यादव भाजपा पर भड़के हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब से मुलायम सिंह यादव को अखिलेश का 'अब्बाजान' बताया है, तभी से उन्होंने भी सीएम को आगाह कर दिया है. अब उन्होंने कहा कि योगी भी तैयार रहें. उनके पिता के लिए भी हम कुछ जरूर कहेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

6-Terrorist in bengal : बेरोजगार युवाओं का ब्रेनवॉश, खुद को 'जयराम' बता 'रहमान' कर रहे 'दोस्ती'

आतंकी संगठन पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन और उससे पैदा हुए बेरोजगारी का फायदा उठाने की ताक में लगे हैं. बेरोजगार युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ रहे हैं. यह पुलिस के लिए नई मुसीबत बन गई है. वे अपना नाम हिंदुओं जैसा रखते हैं और नए-नए युवाओं को जाल में फंसा लेते हैं. ऐसी ही एक लड़की की दास्तां जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

7- धनबाद जज मौत मामला : स्पॉट पर पहुंची सीबीआई टीम, क्राइम सीन किया रीक्रिएट

झारखंड के धनबाद जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रीक्रिएट किया. पढ़ें पूरी खबर.

8- ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड किए जाने के दावे को किया खारिज

कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि राहुल गांधी का ट्वीट अकाउंट थोड़ी देर के लिए निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, ट्वीटर ने इस खबर का खंडन किया है. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर.

9- भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दावा- सचिन पायलट अच्छे नेता, जल्द होंगे हमारे!

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी अब्दुल्ला कुट्टी ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा सियासी बयान दिया है. कहा है कि पायलट जल्द ही भाजपा में शामिल हो जायेंगे. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जयपुर पहुंचे कुट्टी ने पहले मंच से ये दावा किया फिर मीडिया से बातचीत के दौरान भी इसकी तस्दीक की. पढ़िए पूरी खबर.

10- अब आप कुछ ही सेकेंड में पा सकते हैं व्हाट्सएप से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

अब आप वॉट्सएप पर कुछ ही सेकेंड में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट पा सकते हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी. क्या है इसकी प्रक्रिया, जानें.

EXCLUSIVE :

1- 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया की मां जानिए क्यों हैं परेशान, CM धामी से की ये अपील

भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया की मां ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक गुजारिश की है. उन्होंने कहा वह अपनी बेटी की स्वागत गाजे-बाजे के साथ साफ सुथरी आबोहवा में करना चाहती हैं, मगर उनके गांव की गलियां, मोहल्ले में चारों और गंदगी फैली हुई है. उसके माता-पिता से खास बाचतीत पेश है, क्लिक कर देखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.