आज की वो खबरें जिस पर बनी रहेंगी नजरें
-- महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिंदे कैंप पर सबकी नजरें. राज्यपाल या तो भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुला सकते हैं या फिर भाजपा खुद ही दावा करेगी.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. साथ ही उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने से पहले उद्धव ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरे समर्थन में कितने विधायक और नेता हैं, यह मायने नहीं रखता है. उनके लिए मायने शिवसैनिक रखते हैं. पढे़ं पूरी खबर
एकनाथ शिंदे और बागी विधायक, असम से पहुंचे गोवा
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के खिलाफ विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए गुरुवार को मुंबई जाएंगे. अभी से थोड़ी देर पहले शिंदे समर्थक विधायक असम से गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर
उद्धव कैबिनेट का फैसला, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर, उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने को मंजूरी
महाराष्ट्र की राज्य मंत्रिमंडल ने औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजीनगर करने और उस्मानाबाद शहर का नाम धाराशिव करने को मंजूरी दे दी है. पढे़ं पूरी खबर
Udaipur Killing : पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन, अरब देश और नेपाल में भी रह कर आया आरोपी...NIA ने दर्ज किया केस
राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड में (Tailor Beheaded in Udaipur) बड़ा खुलासा सामने आया है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. दोनों में से एक आरोपी पाकिस्तान जाकर आया है. राजस्थान गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के मुताबिक आरोपी गौस मोहम्मद 45 दिन पाकिस्तान, कुछ दिन अरब देश और उसके बाद कुछ दिन तक नेपाल में रहकर आया था. वहीं, इस मामले में NIA ने केस दर्ज कर लिया है. पढे़ं पूरी खबर
सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी को सुरक्षा देने के मामले में त्रिपुरा HC के फैसले पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा हाईकोर्ट को उस याचिका पर सुनवाई से रोक दिया, जो उद्योगपति मुकेश अंबनी और उनके परिवार को दिए गए सुरक्षा कवर से संबंधित है. पढे़ं पूरी खबर
अमरनाथ यात्रा-2022 का पहला जत्था जम्मू से रवाना, भक्तों में उत्साह
वार्षिक अमरनाथ यात्रा को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को जम्मू से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 43 दिनों की यात्रा के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. पढे़ं पूरी खबर
भारत ने तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर OHCHR की टिप्पणी की आलोचना की, बताया अवांछित
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की थी. विदेश मंत्रालय ने ओएचसीएचआर की इस टिप्पणी को भारत की स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था में हस्तक्षेप करार दिया है. पढे़ं पूरी खबर
---- हैदराबाद T-Hub इनोवेशन कैम्पस का शुभारंभ, देखें होश उड़ा देने वाली ये तस्वीरें
Presidential Election 2022 : यशवंत सिन्हा के चुनाव अभियान की शुरुआत, केरल के सभी दलों ने किया समर्थन
राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार को केरल से अपने अभियान की शुरुआत की. वह तिरुवनंतपुरम में व्यक्तिगत रूप से एलडीएफ और यूडीएफ दोनों पार्टियों के विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की. बैठक के बाद राजधानी में सिन्हा पत्रकार सम्मेलन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर
WB का सीतारमण को पत्र : GST काउंसिल में बहुमत के बजाय सर्वसम्मति से लें निर्णय
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी परिषद की चल रही बैठक में बहुमत के बजाय सर्वसम्मति से निर्णय लेने की अपील की है. पश्चिम बंगाल वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा इससे न केवल जीएसटी काउंसिल की भविष्य में विश्वसनीयता बनी रहेगी बल्कि इस प्रतिष्ठित निकाय की समृद्ध परंपरा भी कायम रहेगी. पढे़ं पूरी खबर