आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. सिडनी डायलॉग को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी कल ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित 'सिडनी डायलॉग' को संबोधित करेंगे और इसमें भारत के प्रौद्योगिकी अभ्युदय व क्रांति विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख दौरा, स्मारक का करेंगे उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में नए सिरे से बने युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे, जहां भारतीय सैनिकों ने 1962 में चीनी सेना का वीरता से मुकाबला किया था. स्मारक उन बहादुर भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र-दिल्ली से पूछा- क्या किया अब तक ?
दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई हुई. कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली, दोनों सरकारों को कटघरे में खड़ा किया. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 23 नवंबर को करेगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
2. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण को मंजूरी
केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है. केंद्रीय कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस योजना पर 33 हजार 822 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
3. लखीमपुर हिंसा : HC के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे जांच की निगरागी
सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा की निष्पक्ष जांच की निगरानी के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राकेश कुमार जैन की नियुक्ति की है. बता दें कि राकेश जैन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
4. जम्मू-कश्मीर में कई कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मीर पर साधा निशाना
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में उथल-पुथल जारी है. पार्टी के कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन नेताओं को कथित तौर पर गुलाम नबी आजाद (gulam nabi azad) का करीबी बताया जा रहा है. इस्तीफा देने वाले नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गुलाम मीर (gulam mir) पर भी सवाल उठाए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
5. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह भगोड़ा घोषित
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (parambir singh) को भगोड़ा घोषित किया गया है. दरअसल परमबीर सिंह के ठिकाने का कुछ पता नहीं चल पा रहा है और वह कई एजेंसियों के समन को दरकिनार कर चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर..
6. PM के खिलाफ टिप्पणी: मानहानि का मामला रद्द कराने के लिए HC पहुंचे राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने मानहानि का मामला (defamation case) रद्द कराने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है. पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा समर्थक महेश श्रीश्रीमल ने उनके खिलाफ शिकायत दायर की थी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
7. हास्य कलाकार वीर दास के बयान पर सियासी घमासान, शिकायत दर्ज, कांग्रेस फिर दो फाड़
कलाकार वीर दास अपने एक वीडियो पर फंसते नजर आ रहे हैं, जिसमें अमेरिकियों के सामने भारतीयों के कथित दोहरे चरित्र के बारे में जिक्र किया है. दरअसल, भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं वीर को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ हो गई है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.
8. नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी कानून रूप से वैध नहीं : अदालत
नुसरत जहां और निखिल जैन (Nusrat Jahan and Nikhil Jain) की शादी कानून रूप से वैध नहीं (not legally valid) है. कोलकाता की एक अदालत ने यह बात कही है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
9. इस ट्रेन से नाबालिग नहीं कर सकेंगे सफर! जानिए क्या है रेलवे का नया फरमान
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आमला स्टेशन से नागपुर तक एक लोकल ट्रेन चलाई गई है. इस ट्रेन को लेकर लोगों में खुशी तो है, पर एक नोटिस की वजह से भ्रम की स्थिति बन गई है. इसमें कहा गया है कि ट्रेन पर सिर्फ वही चढ़ पाएंगे, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है. यानी 18 साल से कम उम्र के बच्चे इस ट्रेन से यात्रा नहीं कर पाएंगे. नोटिस पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर चस्पा किया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
10. ईडी प्रमुख एसके मिश्रा को मिला एक साल का सेवा विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख एसके मिश्रा को एक साल का सेवा विस्तार मिला है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मोदी सरकार ईडी और सीबाआई के निदेशकों का कार्यकाल दो वर्ष से 5 वर्ष तक बढ़ाने का अध्यादेश लाई थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
MUST READ :
SPECIAL
1. पंजाब में 'आप' के अरमानों का गला न घोंट दें पराली का धुआं
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जब-जब गंभीर चर्चा हुई, दिल्ली सरकार ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तरप्रदेश में जलने वाली पराली की ओर अंगुली उठी दी. अब पंजाब में चुनाव होने हैं, जहां आम आदमी पार्टी सत्ता के करीबी दावेदारों में एक है. दिल्ली सरकार ने जिस तरह किसानों को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताया है, उससे वह पंजाब में एक कदम पीछे खिसकती नजर आ रही है. शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करनी शुरू कर दी है. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.
2. विशेष लेख : सौर ऊर्जा दिला सकती है प्रदूषण से निजात
ग्लासगो जलवायु सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम के साथ मिलकर 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' का कॉन्सेप्ट दिया है. लेकिन यह सपना तभी पूरा हो पाएगा, जब हरेक देश इसमें अपना योगदान करे. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है. भारत सरकार सौर ऊर्जा का बढ़ावा देने के लिए 30 फीसदी तक सहयोग भी कर रही है. कुछ राज्यों में 70 फीसदी तक मदद की जा रही है, जैसे उत्तराखंड, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप में. पढ़िए एक आलेख.
3. केरल में 40% नए मरीज डबल डोज़ ले चुके हैं, एमपी में हुई मौत, क्या बूस्टर डोज़ देने का वक्त आ गया ?
केरल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, नए मामलों में से 40 फीसदी मामले ऐसे हैं जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. उधर मध्य प्रदेश में दोनों डोज़ लेने वाले एक शख्स कोरोना संक्रमित हुआ और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बूस्टर डोज़ देने का वक्त आ गया है ? क्योंकि आंकड़े डरा रहे हैं, इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए पढ़िये स्पेशल रिपोर्ट
EXCLUSIVE
1. ETV भारत से बोले कमलनाथ, किसान विरोधी है भाजपा सरकार, कर रही इवेंट की राजनीति
ईटीवी भारत से बात करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार को किसानों की चिंता नहीं है, वे इंवेट की राजनीति में जुटे हैं. जानें पूर्व सीएम कमलनाथ ने और क्या कुछ कहा...
VIDEO
1. ऐसा प्यार कहां... बंदरिया बनी कुत्ते के बच्चे की 'मां', ममता देख हर कोई हैरान
बिहार के सिवान में आजकल एक मादा बंदर और कुत्ते के 2 छोटे से पप्पी की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है. दोनों की दोस्ती की तस्वीरों को लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं. यहां एक मादा बंदर ने कुत्ते के 2 छोटे से पप्पी को गोद ले लिया है. हम इंसानों को कभी-कभी जानवर भी एक अच्छी सीख दे जाते हैं और ये भी जाहिर कर देते हैं कि इंसानों से ज्यादा ममता और दया जानवरों में होती है. सीवान शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड पर ऐसा ही भावनात्मक मामला सामने आया जब एक मादा बंदर का दो कुत्ते के बच्चों के प्रति प्यार देखने को मिला. ऐसा लग रहा था कि जैसे उस मादा बंदर ने कुत्ते के बच्चों को गोद ले रखा हो. यह उसे न सिर्फ अपने साथ रखती है, बल्कि उसे खाना भी देती है. साथ ही उन्हें अपना दूध भी पिलाती है. उन्हें गोद में लेकर पेड़ों पर छलांग भी लगाती है. इतना ही नहीं आवारा कुत्तों से उनकी रक्षा भी करती है. क्लिक कर देखें वीडियो.