ETV Bharat / bharat

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, राहुल के समर्थन में कांग्रेस का विरोध जारी, जुमे को लेकर यूपी में अलर्ट, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - congress protest for rahul

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:03 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

यूपी में जुमे पर सुरक्षा सख्त: प्रयागराज, सहारनपुर, फर्रुखाबाद समेत प्रदेश के कई शहरों में कड़े इंतजाम

पिछले जुमे की नमाज पर हुए बवाल के मद्देनजर इस बार पुलिस और प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है. प्रयागराज, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, अमरोहा समेत यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए पुलिस के साथ ही आरएएफ भी तैनात रहेगी. पढे़ं पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में जगह-जगह युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. पढे़ं पूरी खबर.

हैदराबाद: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर

राहुल गांधी को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस ने हैदराबाद में 'चलो राजभवन' मार्च निकाला. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हो गई. कांग्रेस ने आज पूरे देश में राज भवनों का घेराव करने की घोषणा की थी. पढे़ं पूरी खबर.

अग्निपथ योजना को लेकर मन में उठ रहे सवाल, तो यहां पाइए जवाब

अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने कुछ तथ्य जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि योजना को लेकर जानबूझकर कई भ्रांतियां फैलाई जा रहीं हैं. सरकारी बयान में कहा गया है कि जो लोग उद्यमी बनना चाहते हैं, उन्हें वित्तीय पैकेज और बैंक ऋण मिलेगा. योजना के माध्यम से उनके लिए अन्य क्षेत्रों में भी कई रास्ते खोले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

National Herald Case: ईडी ने राहुल गांधी के पूछताछ टालने का अनुरोध को स्वीकार किया

ईडी ने नेशलन हेराल्ड धन शोधन मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पूछताछ टालने संबंधी अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने अब सोमवार को पूछताछ की जाएगी. इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 जून यानी शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया था. पढ़ें पूरी खबर.

जनवरी-मार्च के दौरान बेरोजगारी दर घटकर 8.2 प्रतिशत: NSO

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के एक निश्चित अवधि पर होने वाले श्रमबल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर, 2021 की अवधि में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए बेरोजगारी दर 8.7 प्रतिशत थी. सर्वेक्षण में पाया गया कि शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक की महिलाओं के लिए जनवरी-मार्च, 2022 में बेरोजगारी दर घटकर 10.1 प्रतिशत रह गई. पढे़ं पूरी खबर.

मेघालय में भारी भूस्खलन, NH-6 पर यातायात ठप, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

असम की तरह अब मेघालय में भी बारिश कहर बरपा रहा है. मेघालय में भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन शुरू हो गया है. भूस्खलन के कारण बराक घाटी में संचार माध्यम ठप हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

75 साल के कारोबारी पर रेप और डी कंपनी के नाम पर धमकी देने का केस

मुंबई में एक 75 साल के बिजनेसमैन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है . आरोप है कि उसने 35 साल की महिला से रेप किया, साथ ही डी कंपनी के नाम पर धमकी भी दी ( 75 year old rapes woman in Mumbai). पढे़ं पूरी खबर.

प्रधानाध्यापक ने घर के बाहर लेट कर माता-पिता से बच्चों को स्कूल भेजने का किया अनुरोध

स्कूल के एक प्रिंसिपल ने छात्रों को स्कूल भेजने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. तेलंगाना में संगारेड्डी जिले के पुलकल अंचल के मुदी माणिक्यम गांव में बुधवार को हुए इस दिलचस्प दृश्य ने भी ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

बिना दूसरे पक्ष को सुने ही क्यों चलाया जा रहा बुलडोजर ?

हमारे नेता पद ग्रहण करते समय संविधान और कानून के अक्षरशतः पालन करने की शपथ लेते हैं. वे भय या पक्षपात, राग या विद्वेष की भावना से रहित होकर काम करने के वचन को दोहराते हैं. लेकिन आज की तारीख में ऐसे शपथ अप्रासंगिक मालूम होते हैं. उन्होंने 'बांटो और राज करो' की नीति अपना ली है. वे जिन्हें टारगेट करना चाहते हैं, उनके खिलाफ 'बुलडोजर' चला देते हैं. भाजपा शासित कुछ राज्यों में 'पाठ पढ़ाने' की मंशा से 'डेमोलिशन' ड्राइव को चलाया जा रहा है. ऐसा करते समय वे अपने ही नागरिकों को उनके प्राकृतिक न्याय से महरूम कर देते हैं. जैसा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने ठीक ही उद्धृत किया, 'विध्वंस की ये अनुचित कार्रवाई अल्पसंख्यकों के मन में भय बिठाने की कोशिश है. पढे़ं पूरी खबर.

INTERESTING NEWS :

जब एक 'चूहे' के पीछे दौड़ पड़ी मुंबई पुलिस !

मुंबई पुलिस को उस समय अजीब सी स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उसकी टीम एक चूहे के पीछे घूमने लगी. किसी को भी समझ नहीं आ रहा था आखिर यह कहां तक ले जाएगा. लेकिन अंततः चूहे ने पॉलिथीन छोड़ दिया और पुलिस अपने मकसद में कामयाब हो गई. क्या है पूरी खबर, पढ़ने के लिए क्लिक करें.

पीएम मोदी गुजरात यात्रा : बिंदी से बनी 100 फीट लंबी पेंटिंग से होगा स्वागत

गुजरात में स्वनिधि योजनाओं से अपनी स्थिति संवारने वाली कुछ महिलाओं ने एक पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग बिंदी से बनाई गई है. वे पीएम मोदी का इस पेंटिंग से स्वागत करेंगी. पीएम मोदी 18 जून को गुजरात दौरे पर रहेंगे. (PM Modi Gujarat visit). पढ़ें पूरी खबर.

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

यूपी में जुमे पर सुरक्षा सख्त: प्रयागराज, सहारनपुर, फर्रुखाबाद समेत प्रदेश के कई शहरों में कड़े इंतजाम

पिछले जुमे की नमाज पर हुए बवाल के मद्देनजर इस बार पुलिस और प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है. प्रयागराज, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, अमरोहा समेत यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए पुलिस के साथ ही आरएएफ भी तैनात रहेगी. पढे़ं पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में जगह-जगह युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. पढे़ं पूरी खबर.

हैदराबाद: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर

राहुल गांधी को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस ने हैदराबाद में 'चलो राजभवन' मार्च निकाला. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हो गई. कांग्रेस ने आज पूरे देश में राज भवनों का घेराव करने की घोषणा की थी. पढे़ं पूरी खबर.

अग्निपथ योजना को लेकर मन में उठ रहे सवाल, तो यहां पाइए जवाब

अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने कुछ तथ्य जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि योजना को लेकर जानबूझकर कई भ्रांतियां फैलाई जा रहीं हैं. सरकारी बयान में कहा गया है कि जो लोग उद्यमी बनना चाहते हैं, उन्हें वित्तीय पैकेज और बैंक ऋण मिलेगा. योजना के माध्यम से उनके लिए अन्य क्षेत्रों में भी कई रास्ते खोले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

National Herald Case: ईडी ने राहुल गांधी के पूछताछ टालने का अनुरोध को स्वीकार किया

ईडी ने नेशलन हेराल्ड धन शोधन मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पूछताछ टालने संबंधी अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. राहुल गांधी ने अब सोमवार को पूछताछ की जाएगी. इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 जून यानी शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया था. पढ़ें पूरी खबर.

जनवरी-मार्च के दौरान बेरोजगारी दर घटकर 8.2 प्रतिशत: NSO

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के एक निश्चित अवधि पर होने वाले श्रमबल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर, 2021 की अवधि में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए बेरोजगारी दर 8.7 प्रतिशत थी. सर्वेक्षण में पाया गया कि शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक की महिलाओं के लिए जनवरी-मार्च, 2022 में बेरोजगारी दर घटकर 10.1 प्रतिशत रह गई. पढे़ं पूरी खबर.

मेघालय में भारी भूस्खलन, NH-6 पर यातायात ठप, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

असम की तरह अब मेघालय में भी बारिश कहर बरपा रहा है. मेघालय में भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन शुरू हो गया है. भूस्खलन के कारण बराक घाटी में संचार माध्यम ठप हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

75 साल के कारोबारी पर रेप और डी कंपनी के नाम पर धमकी देने का केस

मुंबई में एक 75 साल के बिजनेसमैन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है . आरोप है कि उसने 35 साल की महिला से रेप किया, साथ ही डी कंपनी के नाम पर धमकी भी दी ( 75 year old rapes woman in Mumbai). पढे़ं पूरी खबर.

प्रधानाध्यापक ने घर के बाहर लेट कर माता-पिता से बच्चों को स्कूल भेजने का किया अनुरोध

स्कूल के एक प्रिंसिपल ने छात्रों को स्कूल भेजने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. तेलंगाना में संगारेड्डी जिले के पुलकल अंचल के मुदी माणिक्यम गांव में बुधवार को हुए इस दिलचस्प दृश्य ने भी ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

बिना दूसरे पक्ष को सुने ही क्यों चलाया जा रहा बुलडोजर ?

हमारे नेता पद ग्रहण करते समय संविधान और कानून के अक्षरशतः पालन करने की शपथ लेते हैं. वे भय या पक्षपात, राग या विद्वेष की भावना से रहित होकर काम करने के वचन को दोहराते हैं. लेकिन आज की तारीख में ऐसे शपथ अप्रासंगिक मालूम होते हैं. उन्होंने 'बांटो और राज करो' की नीति अपना ली है. वे जिन्हें टारगेट करना चाहते हैं, उनके खिलाफ 'बुलडोजर' चला देते हैं. भाजपा शासित कुछ राज्यों में 'पाठ पढ़ाने' की मंशा से 'डेमोलिशन' ड्राइव को चलाया जा रहा है. ऐसा करते समय वे अपने ही नागरिकों को उनके प्राकृतिक न्याय से महरूम कर देते हैं. जैसा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने ठीक ही उद्धृत किया, 'विध्वंस की ये अनुचित कार्रवाई अल्पसंख्यकों के मन में भय बिठाने की कोशिश है. पढे़ं पूरी खबर.

INTERESTING NEWS :

जब एक 'चूहे' के पीछे दौड़ पड़ी मुंबई पुलिस !

मुंबई पुलिस को उस समय अजीब सी स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उसकी टीम एक चूहे के पीछे घूमने लगी. किसी को भी समझ नहीं आ रहा था आखिर यह कहां तक ले जाएगा. लेकिन अंततः चूहे ने पॉलिथीन छोड़ दिया और पुलिस अपने मकसद में कामयाब हो गई. क्या है पूरी खबर, पढ़ने के लिए क्लिक करें.

पीएम मोदी गुजरात यात्रा : बिंदी से बनी 100 फीट लंबी पेंटिंग से होगा स्वागत

गुजरात में स्वनिधि योजनाओं से अपनी स्थिति संवारने वाली कुछ महिलाओं ने एक पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग बिंदी से बनाई गई है. वे पीएम मोदी का इस पेंटिंग से स्वागत करेंगी. पीएम मोदी 18 जून को गुजरात दौरे पर रहेंगे. (PM Modi Gujarat visit). पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.