आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे 'गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान', अब योजनाएं ना लटकेंगी, ना अटकेंगी
पीएम मोदी गति शक्ति मास्टर प्लान लॉन्च करने वाले हैं. इस पहल के बाद विकास परियोजनाओं में होने वाली देरी पर लगाम लगेगी. योजनाएं वक्त पर पूरा करने के साथ-साथ खर्च भी कम आएगा. आखिर क्या है ये गति शक्ति मास्टर प्लान योजना, सब कुछ जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
2. क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई
क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की जमानत अर्जी आज सुनवाई होगी. जानकारी के मुताबिक, याचिका पर दोपहर 2.45 बजे सुनवाई होगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. पाकिस्तानी आतंकी अशरफ दिल्ली में गिरफ्तार, 14 दिनों की पुलिस कस्टडी
त्योहारों के सीजन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी दिल्ली से ही की गई है. उसकी पहचान मोहम्मद अशरफ उर्फ अली के रूप में की गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने अशरफ को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. NHRC स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- भारत ने दुनिया को अहिंसा का मार्ग सुझाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा कि हमारे बापू को देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में देखता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
3. बच्चों की कोवैक्सीन : डीसीजीआई से मंजूरी पर सस्पेंस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये जवाब
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा है कि कोवैक्सीन को डीसीजीआई से मंजूरी नहीं मिली है. उन्होंने 2-18 आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाए जाने की मंजूरी को लेकर आई खबरों को लेकर कहा कि टीके का मूल्यांकन अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि कुछ भ्रम है और विशेषज्ञों की समिति के साथ बातचीत चल रही है. फिलहाल, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGA) ने 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन (BBV152) को मंजूरी नहीं दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
4. अमित खरे PM मोदी के सलाहकार नियुक्त, नई शिक्षा नीति में रहा है अहम रोल
1985 बैच के आईएएस अधिकारी अमित खरे को पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. अमित खरे को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. बता दें कि अमित खरे 30 सितंबर को सचिव (उच्च शिक्षा) के पद से रिटायर हुए थे. पढ़िए पूरी खबर.
5. छठ पूजा पर रोक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी घायल, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कथित तौर पर चोट लगने से घायल हो गए. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर.
6. 18 अक्टूबर से बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के संचालित होंगी घरेलू उड़ानें : नागरिक उड्डयन मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू हवाई संचालन को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की अनुमति दे दी है. साथ ही मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों से सांसदों के लिए प्रोटोकॉल का पालन जारी रखने को कहा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
7. एमएस धोनी टीम इंडिया के मेंटोर के रूप में नहीं लेंगे मानदेय : बीसीसीआई सचिव जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने कहा है कि एमएस धोनी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय (honorarium) नहीं ले रहे हैं. शाह ने यह बात उन अटकलों के बीच कही है, जिसमें कहा जा रहा था कि धोनी को भारत की टी20 विश्व कप टीम के मेंटोर बनाने पर 'हितों के टकराव' की शिकायत की आशंका है. पढ़िए पूरी खबर.
8. सावरकर को बदनाम करने की चल रही मुहिम, कहीं अगला निशाना विवेकानंद न हो जाएं : भागवत
'आजादी के समय से ही वीर सावरकर को बदनाम करने की लगातार कोशिश की जा रही है. कुछ लोग उनके खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. इन लोगों ने हिंदुत्व का भी बंटवारा कर दिया है. उन्हें लगता है कि 2014 के बाद से सावरकर युग आ रहा है. मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि उन्हें ऐसा लगता है, तो लगने दीजिए, यही सही है.' यह टिप्पणी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान की. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
9. Into the Wild Trailer: 22 अक्टूबर को देखिए बियर ग्रिल्स के साथ अजय देवगन का रोमांचक सफर
अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बियर ग्रिल्स के एडवेंचर्स शो Into The Wild शो का पहला लुक जारी किया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL
1. असंतुलित जीवनशैली और खानपान बढ़ा रहें हैं अर्थराइटिस की समस्या
अर्थराइटिस एक ऐसी समस्या है, जिसमें पीड़ित को न सिर्फ चलने फिरने, बल्कि रोजमर्रा की सामान्य गतिविधियों को करने में भी समस्या होने लगती है. यह एक आम लेकिन गंभीर बीमारी है. इसीलिए अर्थराइटिस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पूरी दुनिया में 12 अक्टूबर को विश्व गठिया (अर्थराइटिस) दिवस मनाया जाता है. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट
EXPLAINER
1. प्रियंका ने लखीमपुर खीरी में जो सियासी पिच सजाई, उस पर बैंटिग कर रहे हैं अखिलेश ?
अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय यात्रा से 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भर दी है. सवाल यह है कि इस यात्रा के जरिये सपा प्रमुख उस स्पेस पर कब्जा करेंगे, जो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी में लड़ाई लड़कर बनाई है. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.
2. राकेश झुनझुनवाला की अकासा के सामने चुनौतियां कम नहीं, कैसे देंगे सस्ता हवाई टिकट ?
अगले साल भारत के आसमान में उड़ने को तैयार अकासा के सीईओ विनय दुबे के बयान से यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसका टिकट सस्ता होगा. यह 'नो फ्रिल्स एयरलाइंस' होगी, जिसमें यात्रियों को केवल जरूरी सुविधाएं ही मुहैया कराई जाती है. मगर भारतीय एयर ट्रैवल के कारोबार में पहले से मौजूद कंपनियों के सामने अकासा की राह आसान नहीं होगी. क्या हैं चुनौतियां...पढ़ें रिपोर्ट
EXCLUSIVE
1. भेदभाव की राजनीति कर रहा विपक्ष, कांग्रेस राजस्थान की घटना पर जवाब दे : भाजपा
भाजपा ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. भाजपा ने लखीमपुर खीरी मामले को तूल देने के साथ भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया. जानिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh) ने 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत में क्या कहा. क्लिक कर देखें साक्षात्कार.
2. तकनीकी समस्याओं में उलझ कर रह गई है वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम : विशेषज्ञ
पूर्व केंद्रीय खाद्य सचिव तथा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व फूड कमिश्नर एनसी सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तकनीकी समस्याओं में उलझ कर रह गई है. जिसके चलते प्रवासी आबादी को इस योजना का लाभ जितना मिलना चाहिए था वह फिलहाल नहीं मिल पा रहा है. क्लिक कर देखें साक्षात्कार.
VIDEO
1.'बुर्ज खलीफा' की थीम वाला पूजा पंडाल देखकर हर कोई दंग
बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम है. कोलकाता समेत कई शहरों में भव्य दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं, जो भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं. दुबई के विशाल 'बुर्ज खलीफा' की प्रतिकृति वाला पंडाल लोगों के खास आकर्षण का केंद्र है. हर कोई इसे देखना चाह रहा है. 145 फीट ऊंचे पंडाल को लगभग 6,000-ऐक्रेलिक का उपयोग करके बनाया गया है. बताया जाता है कि इसे 250 कारीगरों ने करीब साढ़े तीन महीने की कड़ी मेहनत से तैयार किया है. क्लिक कर देखें वीडियो