ETV Bharat / bharat

कोरोना पर पीएम ने ली बैठक, ईंधन की कीमत पर केंद्र-राज्य के बीच टकराव, आज असम दौरे पर पीएम, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज - quota ends for mps in cbse schools

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां

design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 6:00 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

-- प्रधानमंत्री आज असम के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह11 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वह शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

-- पूर्वोत्तर मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में उत्तर-पूर्वी महोत्सव का आयोजन करेगा. 7 दिवसीय महोत्सव (28 अप्रैल से 04 मई, 2022 तक) का उद्देश्य "हम किसी से काम नहीं" की भावना के साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा की, बोले- चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं

देश में कोविड-19 की स्थिति पर पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्ते से जिस तरह से कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, उससे हमें सतर्क रहना है. पढे़ं पूरी खबर.

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए केंद्र ने एमपी व डीएम का कोटा किया खत्म

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा जारी नवीनतम आदेश के अनुसार शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए संसद सदस्य (एमपी) और जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सहित कई श्रेणियों में कोटा खत्म कर दिया है. एक अनुमान के मुताबिक इसकी समाप्ति से लगभग 40,000 सीटें स्कूल के पास उपलब्ध होंगी. पढे़ं पूरी खबर.

भारत अपनी शर्तों पर दुनिया के साथ बातचीत करेगा : जयशंकर

'रायसीना डायलॉग' में भाग लेते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत पर कोई भी देश अपनी शर्त नहीं थोप सकता है, और जो ऐसा सोचते हैं, उन्हें अपनी पुरानी मानसिकता से बाहर निकलना होगा. चीन का नाम लिए बिना उन्होंने यह भी कहा कि एशिया में बीजिंग के आचरण से पैदा हुए सुरक्षा खतरों के प्रति यूरोप असंवेदनशील रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल नई दिल्ली में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और भारतीय विदेश मंत्रालय मिलकर करता है. पढ़ें पूरी खबर.

HAL ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एमके1 का मेन एयरफ्रेम फैटिग टेस्ट शुरू किया

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएल) ने बताया कि उसने ‘एयरक्राफ्ट रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर’ (एआरडीसी) के ग्राउंट टेस्ट सेंटर में हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एमके1 के ‘एयरफ्रेम’ का परीक्षण शुरू किया है. इसका नाम ‘मेन एयरफ्रेम फैटिग टेस्ट’ (एमएएफटी) है. ये परीक्षण अगले आठ-नौ साल में एलसीए (वायुसेना) एमके1 के एयरफ्रेम पर होंगे. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरूआ की रिपोर्ट..

नवनीत राणा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लकड़ावाला लोन मामले की होगी जांच!

देशद्रोह सहित कई आरोपों का सामना कर रहीं मुंबई की जेल में बंद महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई पुलिस 'डी' गैंग से जुड़े यूसुफ लकड़ावाला से लोन लेने के आरोपों की जांच शुरू कर सकती है (Lakdawala loan case). पढे़ं पूरी खबर.

हिजाब विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला, किसी को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का हक नहीं

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्कूल में हिजाब पर बैन लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि आज के माहौल में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम की टिप्पणी पर बिफरीं ममता

प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी राज्यों पर निशाना साधने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की. ममता ने कहा कि आज की बैठक में पीएम ने गलत तथ्य रखे. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि कोरोना की बैठक में पीएम ईंधन की बात ही नहीं रखते. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईंधन की कीमतों में उछाल को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं और वे इसका आरोप विपक्ष-शासित राज्यों पर मढ़ रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई कर रहे जज ने खुद को केस से किया अलग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को अलग कर लिया है. अब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को तय करना है कि कौन मामले की सुनवाई करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

केसीआर ने दिए राष्ट्रीय पार्टी के संकेत, कहा-देश को वैकल्पिक एजेंडे की जरूरत

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) ने बुधवार को पार्टी के 21वें स्थापना दिवस (TRS 21st foundation day) पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. डेढ़ घंटे से अधिक के भाषण में केसीआर ने मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजनीति की बात की. पढे़ं पूरी खबर.

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में तीसरी गिरफ्तारी, दिनेशानंद भारती अरेस्ट

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले (Haridwar Dharma Sansad hate speech case) में हरिद्वार पुलिस ने दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को गिरफ्तार किया है. फिलहाल हरिद्वार पुलिस दिनेशानंद भारती भारती को हरिद्वार कोतवाली में कागजी कार्रवाई के रखी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

करौली हिंसा मामलाः मुख्य आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस ने कोर्ट में वारंट किया पेश

करौली हिंसा के मुख्य आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क (Karauli Violence Main Accused Property To Be attached) की जाएगी. इस संबंध में पुलिस ने कोर्ट में वारंट पेश किया है. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद जल्द ही आरोपियों की संपत्ति पर कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- क्यों ना राजीव गांधी की हत्या के दोषी एजी पेरारिवलन को रिहा कर दिया जाए!

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने राजीव गांधी हत्याकांड ( Rajiv Gandhi murder case ) के दोषी की याचिका पर केंद्र सरकार से पूछा है कि क्यों ना हत्या के दोषी एजी पेरारिवलन को रिहा कर दिया जाए. मामले पर जस्टिस एल नागेश्वर राव (Justice LN Rao) और जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) की पीठ 3 मई को सुनवाई करेगी. पढे़ं पूरी खबर.

IRS पत्नी ने IAS पति पर दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस

मध्य प्रदेश के एक आईएएस (IAS) अफसर पर आईआरएस पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. भोपाल के महिला थाने में आईएएस अफसर मोहित बुंदस पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. बुंदस की पत्नी अखिल भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी हैं. उन्होंने मोहित के साथ ही उनकी मां और बहन को भी आरोपी बनाया है. (Dowry harassment case against IAS officer). पढे़ं पूरी खबर.

LIC 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होगी

एलआईसी के बंपर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की संभावना है. पढे़ं पूरी खबर.

चारधाम: उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की होगी कोरोना जांच, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन भी कराना अनिवार्य होगा. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

CBSE कैसे करता है ग्रेडिंग, समझें बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का कैलकुलेशन

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू हो चुके हैं. इसके बाद रिजल्ट पर चर्चा शुरू होगी. पहली बार सीबीएसई नए पैर्टन पर टर्म के हिसाब से एग्जाम ले रहा है. ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसमें फर्स्ट और सेकंड टर्म के इंटरनल असेस्मेंट में क्लास वर्क, होमवर्क, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क शामिल है. जानिए रिजल्ट में ग्रेडिंग के लिए सीबीएसई ने क्या फार्मूला अपनाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Special Interview: पूर्व आरबीआई चीफ का दावा, नजदीक है वित्तीय आपातकाल का संकट

बढ़ते कर्ज वाले पांच राज्यों में से आंध्र प्रदेश भी एक है. जीएसडीपी की तुलना में यह वृद्धि पिछले वर्ष से अधिक है. सिर्फ बकाया कर्ज ही नहीं बल्कि सरकार की गारंटी वाले कर्ज की अदायगी भी सरकार की ही जिम्मेदारी है. भारतीय राज्यों में कर्ज की सीमा को समझने के लिए बजट में अघोषित अतिरिक्त ऋणों को जोड़ना आवश्यक है. ईटीवी भारत ने इन्हीं मुद्दों पर भारतीय अर्थशास्त्री, सेंट्रल बैंकर और आरबीआई के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव से विशेष बातचीत की है. पढ़ें यह रिपोर्ट.

इंजिक्कुझी का कणि ट्राइब, राशन के लिए खेलते हैं खतरों से, चार दिन सफर करने पर मिलता है अनाज

भले ही डिजिटल युग में इंडिया तरक्की ने नए-नए आयाम गढ़ रहा है, मगर आज भी देश में कई हिस्सों में भूख और पेट भरने के लिए लोग जेद्दोजेहद कर रहे हैं. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली इलाके में आज भी लोग राशन लेने के लिए कई-कई दिनों तक सफर करते हैं. पढे़ं पूरी खबर.

बिहार के इस गांव में हिंदू करते हैं मस्जिद की देखभाल

बिहार के नालंदा जिले के माड़ी गांव (Mari village in Bihar) में मस्जिद और मजार को देखकर बाहर से आने वाले लोग यही सोचते हैं कि गांव में मुस्लिमों की भी ठीक-ठाक आबादी होगी. रोज वक्त पर अजान होती होगी, मस्जिद की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता होगा, लेकिन लोग ये जानकर हैरान रह जाते हैं कि माड़ी गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है. पढ़ें यह रिपोर्ट..

VIDEO :

Maharashtra: बेटी आने की खुशी में झूमा परिवार, हेलीकॉप्टर से 'लाडली' घर पहुंची, देखें वीडियो

देश में बेटियों के जन्म को लेकर सूरत बदलती हुई नजर आ रही हे. इसका उदाहरण महाराष्ट्र के पुणे में देखने को मिला जहां एक किसान परिवार, नवजात बच्ची के जन्म की खुशी में उसे हेलीकॉप्टर से घर ले आया. यहां बालेवाड़ी के अजीत पांडुरंग बलवडकर, अपनी बहू और पोती को लाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर लिया. देखें वीडियो.

सौहार्द की मिसाल : गैर मुस्लिम महिलाओं ने पहना हिजाब, रोजा रख दिया एकता का संदेश

बेंगलुरु में सामाजिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली, जब गैर-मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने रमजान का उपवास रखा. उन्होंने हिजाब पहना और मुस्लिम महिलाओं के साथ उपवास तोड़ा. सामाजिक कार्यकर्ता विद्या दिनकर ने कहा, 'हमने बहुत अच्छा समय बिताया. उन्होंने (मुस्लिम मेजबानों) ने हमें समझाया कि कैसे उपवास का अभ्यास सहनशीलता को बढ़ाता है और आपको एक बेहतर इंसान बनाता है.' सैयद नसरीन ने सभी को हेडगियर (हिजाब) भेंट किए. देखें वीडियो.

KHABAR JARA HAT KE

इस देसी तकनीक से मसाले बना रहे 'छोटू', जानें क्या है इसकी खासियत

झारखंड के गिरिडीह जिले में परंपरागत तरीके 'ढेकी' से मसाला, दाल व चावल को कूटकर उसकी पैकेजिंग करने का कार्य किया जा रहा है. यह काम, युवा बैजनाथ महतो छोटू की अगुवाई में हो रहा है. उनकी 'हरियर उलगुलान' के तहत मसाला बनाने का का देसी अंदाज सबको भा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई. देखें वीडियो.

हरियाणा में तैयार की गई भारत के सबसे महंगे आम की किस्म, दाम जान रह जाएंगे दंग

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के लाडवा स्थित इंडो इजरायल फल उत्कृष्ट केंद्र (Indo Israel Centre of Excellence in Ladwa) में फलों के राजा कहे जाने वाले आम की लगभग 30 प्रकार की नई किस्म तैयार की गई हैं. 12 ऐसी किस्में हैं जो दाम, रंग और पैदावार के मामले में बाकी के आम के फलों से बिल्कुल अलग हैं. एक-एक आम दो सौ से तीन सौ रुपये का बिकता है. पढे़ं पूरी खबर.

घुमावदार मोड़ पर ड्राइवर ने खोया संतुलन, फिल्मी स्टाइल में यूं पलटी लॉरी

केरल में एक सड़क हादसे का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. कोझिकोड में कोयिलैंडी के पास स्टेट हाईवे (state highway near Koyilandi) पर एक घुमावदार मोड़ पर लॉरी ड्राइवर अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा (driver lost control over flipped over). वाहन सड़क पर पलट गया, जिस पर रखीं बोरियां भीं इधर-उधर जा गिरीं. देखें वीडियो.

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

-- प्रधानमंत्री आज असम के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह11 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वह शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

-- पूर्वोत्तर मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में उत्तर-पूर्वी महोत्सव का आयोजन करेगा. 7 दिवसीय महोत्सव (28 अप्रैल से 04 मई, 2022 तक) का उद्देश्य "हम किसी से काम नहीं" की भावना के साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा की, बोले- चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं

देश में कोविड-19 की स्थिति पर पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्ते से जिस तरह से कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, उससे हमें सतर्क रहना है. पढे़ं पूरी खबर.

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए केंद्र ने एमपी व डीएम का कोटा किया खत्म

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा जारी नवीनतम आदेश के अनुसार शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए संसद सदस्य (एमपी) और जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सहित कई श्रेणियों में कोटा खत्म कर दिया है. एक अनुमान के मुताबिक इसकी समाप्ति से लगभग 40,000 सीटें स्कूल के पास उपलब्ध होंगी. पढे़ं पूरी खबर.

भारत अपनी शर्तों पर दुनिया के साथ बातचीत करेगा : जयशंकर

'रायसीना डायलॉग' में भाग लेते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत पर कोई भी देश अपनी शर्त नहीं थोप सकता है, और जो ऐसा सोचते हैं, उन्हें अपनी पुरानी मानसिकता से बाहर निकलना होगा. चीन का नाम लिए बिना उन्होंने यह भी कहा कि एशिया में बीजिंग के आचरण से पैदा हुए सुरक्षा खतरों के प्रति यूरोप असंवेदनशील रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल नई दिल्ली में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और भारतीय विदेश मंत्रालय मिलकर करता है. पढ़ें पूरी खबर.

HAL ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एमके1 का मेन एयरफ्रेम फैटिग टेस्ट शुरू किया

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएल) ने बताया कि उसने ‘एयरक्राफ्ट रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर’ (एआरडीसी) के ग्राउंट टेस्ट सेंटर में हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एमके1 के ‘एयरफ्रेम’ का परीक्षण शुरू किया है. इसका नाम ‘मेन एयरफ्रेम फैटिग टेस्ट’ (एमएएफटी) है. ये परीक्षण अगले आठ-नौ साल में एलसीए (वायुसेना) एमके1 के एयरफ्रेम पर होंगे. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरूआ की रिपोर्ट..

नवनीत राणा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लकड़ावाला लोन मामले की होगी जांच!

देशद्रोह सहित कई आरोपों का सामना कर रहीं मुंबई की जेल में बंद महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई पुलिस 'डी' गैंग से जुड़े यूसुफ लकड़ावाला से लोन लेने के आरोपों की जांच शुरू कर सकती है (Lakdawala loan case). पढे़ं पूरी खबर.

हिजाब विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला, किसी को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का हक नहीं

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्कूल में हिजाब पर बैन लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि आज के माहौल में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम की टिप्पणी पर बिफरीं ममता

प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी राज्यों पर निशाना साधने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की. ममता ने कहा कि आज की बैठक में पीएम ने गलत तथ्य रखे. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि कोरोना की बैठक में पीएम ईंधन की बात ही नहीं रखते. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईंधन की कीमतों में उछाल को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं और वे इसका आरोप विपक्ष-शासित राज्यों पर मढ़ रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई कर रहे जज ने खुद को केस से किया अलग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को अलग कर लिया है. अब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को तय करना है कि कौन मामले की सुनवाई करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

केसीआर ने दिए राष्ट्रीय पार्टी के संकेत, कहा-देश को वैकल्पिक एजेंडे की जरूरत

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) ने बुधवार को पार्टी के 21वें स्थापना दिवस (TRS 21st foundation day) पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. डेढ़ घंटे से अधिक के भाषण में केसीआर ने मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजनीति की बात की. पढे़ं पूरी खबर.

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में तीसरी गिरफ्तारी, दिनेशानंद भारती अरेस्ट

हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले (Haridwar Dharma Sansad hate speech case) में हरिद्वार पुलिस ने दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को गिरफ्तार किया है. फिलहाल हरिद्वार पुलिस दिनेशानंद भारती भारती को हरिद्वार कोतवाली में कागजी कार्रवाई के रखी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

करौली हिंसा मामलाः मुख्य आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, पुलिस ने कोर्ट में वारंट किया पेश

करौली हिंसा के मुख्य आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क (Karauli Violence Main Accused Property To Be attached) की जाएगी. इस संबंध में पुलिस ने कोर्ट में वारंट पेश किया है. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद जल्द ही आरोपियों की संपत्ति पर कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- क्यों ना राजीव गांधी की हत्या के दोषी एजी पेरारिवलन को रिहा कर दिया जाए!

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने राजीव गांधी हत्याकांड ( Rajiv Gandhi murder case ) के दोषी की याचिका पर केंद्र सरकार से पूछा है कि क्यों ना हत्या के दोषी एजी पेरारिवलन को रिहा कर दिया जाए. मामले पर जस्टिस एल नागेश्वर राव (Justice LN Rao) और जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) की पीठ 3 मई को सुनवाई करेगी. पढे़ं पूरी खबर.

IRS पत्नी ने IAS पति पर दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस

मध्य प्रदेश के एक आईएएस (IAS) अफसर पर आईआरएस पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. भोपाल के महिला थाने में आईएएस अफसर मोहित बुंदस पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. बुंदस की पत्नी अखिल भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी हैं. उन्होंने मोहित के साथ ही उनकी मां और बहन को भी आरोपी बनाया है. (Dowry harassment case against IAS officer). पढे़ं पूरी खबर.

LIC 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होगी

एलआईसी के बंपर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की संभावना है. पढे़ं पूरी खबर.

चारधाम: उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की होगी कोरोना जांच, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन भी कराना अनिवार्य होगा. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

CBSE कैसे करता है ग्रेडिंग, समझें बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का कैलकुलेशन

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू हो चुके हैं. इसके बाद रिजल्ट पर चर्चा शुरू होगी. पहली बार सीबीएसई नए पैर्टन पर टर्म के हिसाब से एग्जाम ले रहा है. ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसमें फर्स्ट और सेकंड टर्म के इंटरनल असेस्मेंट में क्लास वर्क, होमवर्क, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क शामिल है. जानिए रिजल्ट में ग्रेडिंग के लिए सीबीएसई ने क्या फार्मूला अपनाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Special Interview: पूर्व आरबीआई चीफ का दावा, नजदीक है वित्तीय आपातकाल का संकट

बढ़ते कर्ज वाले पांच राज्यों में से आंध्र प्रदेश भी एक है. जीएसडीपी की तुलना में यह वृद्धि पिछले वर्ष से अधिक है. सिर्फ बकाया कर्ज ही नहीं बल्कि सरकार की गारंटी वाले कर्ज की अदायगी भी सरकार की ही जिम्मेदारी है. भारतीय राज्यों में कर्ज की सीमा को समझने के लिए बजट में अघोषित अतिरिक्त ऋणों को जोड़ना आवश्यक है. ईटीवी भारत ने इन्हीं मुद्दों पर भारतीय अर्थशास्त्री, सेंट्रल बैंकर और आरबीआई के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव से विशेष बातचीत की है. पढ़ें यह रिपोर्ट.

इंजिक्कुझी का कणि ट्राइब, राशन के लिए खेलते हैं खतरों से, चार दिन सफर करने पर मिलता है अनाज

भले ही डिजिटल युग में इंडिया तरक्की ने नए-नए आयाम गढ़ रहा है, मगर आज भी देश में कई हिस्सों में भूख और पेट भरने के लिए लोग जेद्दोजेहद कर रहे हैं. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली इलाके में आज भी लोग राशन लेने के लिए कई-कई दिनों तक सफर करते हैं. पढे़ं पूरी खबर.

बिहार के इस गांव में हिंदू करते हैं मस्जिद की देखभाल

बिहार के नालंदा जिले के माड़ी गांव (Mari village in Bihar) में मस्जिद और मजार को देखकर बाहर से आने वाले लोग यही सोचते हैं कि गांव में मुस्लिमों की भी ठीक-ठाक आबादी होगी. रोज वक्त पर अजान होती होगी, मस्जिद की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता होगा, लेकिन लोग ये जानकर हैरान रह जाते हैं कि माड़ी गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है. पढ़ें यह रिपोर्ट..

VIDEO :

Maharashtra: बेटी आने की खुशी में झूमा परिवार, हेलीकॉप्टर से 'लाडली' घर पहुंची, देखें वीडियो

देश में बेटियों के जन्म को लेकर सूरत बदलती हुई नजर आ रही हे. इसका उदाहरण महाराष्ट्र के पुणे में देखने को मिला जहां एक किसान परिवार, नवजात बच्ची के जन्म की खुशी में उसे हेलीकॉप्टर से घर ले आया. यहां बालेवाड़ी के अजीत पांडुरंग बलवडकर, अपनी बहू और पोती को लाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर लिया. देखें वीडियो.

सौहार्द की मिसाल : गैर मुस्लिम महिलाओं ने पहना हिजाब, रोजा रख दिया एकता का संदेश

बेंगलुरु में सामाजिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली, जब गैर-मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने रमजान का उपवास रखा. उन्होंने हिजाब पहना और मुस्लिम महिलाओं के साथ उपवास तोड़ा. सामाजिक कार्यकर्ता विद्या दिनकर ने कहा, 'हमने बहुत अच्छा समय बिताया. उन्होंने (मुस्लिम मेजबानों) ने हमें समझाया कि कैसे उपवास का अभ्यास सहनशीलता को बढ़ाता है और आपको एक बेहतर इंसान बनाता है.' सैयद नसरीन ने सभी को हेडगियर (हिजाब) भेंट किए. देखें वीडियो.

KHABAR JARA HAT KE

इस देसी तकनीक से मसाले बना रहे 'छोटू', जानें क्या है इसकी खासियत

झारखंड के गिरिडीह जिले में परंपरागत तरीके 'ढेकी' से मसाला, दाल व चावल को कूटकर उसकी पैकेजिंग करने का कार्य किया जा रहा है. यह काम, युवा बैजनाथ महतो छोटू की अगुवाई में हो रहा है. उनकी 'हरियर उलगुलान' के तहत मसाला बनाने का का देसी अंदाज सबको भा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई. देखें वीडियो.

हरियाणा में तैयार की गई भारत के सबसे महंगे आम की किस्म, दाम जान रह जाएंगे दंग

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के लाडवा स्थित इंडो इजरायल फल उत्कृष्ट केंद्र (Indo Israel Centre of Excellence in Ladwa) में फलों के राजा कहे जाने वाले आम की लगभग 30 प्रकार की नई किस्म तैयार की गई हैं. 12 ऐसी किस्में हैं जो दाम, रंग और पैदावार के मामले में बाकी के आम के फलों से बिल्कुल अलग हैं. एक-एक आम दो सौ से तीन सौ रुपये का बिकता है. पढे़ं पूरी खबर.

घुमावदार मोड़ पर ड्राइवर ने खोया संतुलन, फिल्मी स्टाइल में यूं पलटी लॉरी

केरल में एक सड़क हादसे का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. कोझिकोड में कोयिलैंडी के पास स्टेट हाईवे (state highway near Koyilandi) पर एक घुमावदार मोड़ पर लॉरी ड्राइवर अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा (driver lost control over flipped over). वाहन सड़क पर पलट गया, जिस पर रखीं बोरियां भीं इधर-उधर जा गिरीं. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.