आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1 - पंजाब के दौरे पर पीएम मोदी, राजनीतिक पारा हुआ गर्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - हैदराबाद में RSS की समन्वय बैठक आज से, संघ से जुड़े संगठनों की होगी समीक्षा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक (coordination meeting) बुधवार से भाग्यनगर यानी हैदराबाद में शुरू हो रही है. इस मीटिंग में बीजेपी समेत आरएसएस से जुड़े अन्य अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे. इसमें इन संगठनों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.
3 - NEET-PG admissions: दाखिले में EWS आरक्षण की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नीट-पीजी दाखिले की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पर सहमत हो गया है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) दाखिले के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) के लिए आरक्षण से संबंधित याचिका की बुधवार पर बुधवार को सुनवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Tiranga in Galwan : चीनी 'प्रोपगैंडा' के बाद भारत ने दिखाई असली तस्वीर, कांग्रेस आक्रामक
भारतीय सेना ने लद्दाख की गलवान घाटी में एक जनवरी को तिरंगा फहराया है. इसकी तस्वीर जारी की गई है. बता दें कि एक दिन पहले ही चीन की ओर से पैंगोंग त्सो झील पर पुल निर्माण की खबर भी सामने आई थी. इससे पहले नए साल के मौके पर (एक जनवरी के दिन) चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के कब्जे संबंधी वीडियो पोस्ट की थी. लेकिन स्वतंत्र रूप से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की. दरअसल, चीन मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करता रहता है. गलवान की इस घटना पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा है कि 'आप हमारी सेना का मनोबल आप क्यों तोड़ रहे हैं ? पढ़ें पूरी खबर.
2 - Bulli Bai app row: कोर्ट ने आरोपी छात्र को पुलिस हिरासत में भेजा, संदेह के घेरे में आई उत्तराखंड की एक महिला
'बुली बाई' ऐप विवाद मामले में (Bully Bai app controversy) अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोमवार को बेंगलुरु से इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया गया था, वहीं मंगलवार को मुंबई पुलिस ने इस मामले की 'सरगना' मानी जा रही महिला को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने बेंगलुरु से गिरफ्तार इंजीनियरिंग के छात्र को 10 जनवरी तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेज (sent to Mumbai police custody) दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
3 - Corona Virus New Variant : ओमीक्रोन के बाद कोरोना के नए वेरिएंट IHU ने बढ़ाई चिंता
ओमीक्रोन (Omicron) के बाद कोरोना के नए वेरिएंट IHU ने बढ़ाई चिंता. दक्षिणी फ्रांस में कोविड-19 के नए वेरिएंट आईएचयू (IHU) की पहचान की गई है. पढ़ें पूरी खबर.
4 - bihar man 11 Corona Vaccines : 'अमृत' मान लगवाया 11 बार कोरोना का टीका, स्वास्थ्य विभाग हैरान
बिहार में एक बुजुर्ग द्वारा 11 बार कोरोना टीका (bihar man 11 Corona Vaccines) लगवाने का मामला सामने आया है. मधेपुरा के 84 वर्षीय बुजुर्ग का दावा है कि उन्हें 11 बार कोरोना टीका (madhepura Covid Vaccines 11 dose) लगाया गया है. बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें इससे कई तरह के फायदे भी हुए हैं. क्या है मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..
5 - पश्चिम बंगाल चुनाव बाद हिंसा : CBI ने कलकत्ता हाईकोर्ट को स्थिति रिपोर्ट सौंपी
सीबीआई ने पिछले साल पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर कलकत्ता उच्च न्यायालय को एक स्थिति रिपोर्ट सौंपी है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - तेलंगाना : भाजपा अध्यक्ष नड्डा को नहीं मिली सभा करने की इजाजत
भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में प्रस्तावित रैली की अनुमति न मिलने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp-president JP Nadda) ने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा. नड्डा ने तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी को प्रजातंत्र की हत्या करार दिया. पढ़ें पूरी खबर.
7 - दिल्ली-मुंबई से सिर्फ तीन दिन पश्चिम बंगाल जाएगी फ्लाइट, झारखंड जाने के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी
देश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की सरकारों ने नियम सख्त कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल की सरकार ने दिल्ली और मुंबई से आने वाली फ्लाइड की संख्या सीमित करने का फैसला किया है, जबकि झारखंड जाने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट के निगेटिव रिपोर्ट के साथ सफर करना होगा. पढ़ें पूरी खबर.
8 - 25 लाख रुपये के जुर्माने को 'चंदा' करार देने के अनुरोध पर SC की तीन सदस्यीय पीठ विचार करेगी
मेडिकल कॉलेज घोटाला मामले में एक याचिकाकर्ता ने अपने संगठन पर लगाए गए जुर्माने को चंदा करार दिए जाने की याचिका लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को तीन जजों की बेंच को सौंप दिया है. इसी बेंच ने उसके संगठन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. पढ़ें पूरी खबर.
9 - Punjab Congress conflict : सिद्धू की रंधावा से नाराजगी के बाद अब टिकट बंटवारे पर टकराव
सिद्धू के साथ नाराजगी की खबरों पर आज कांग्रेस आलाकमान ने रंधावा समेत कई कांग्रेस नेताओं को दिल्ली तलब किया. पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि बैठक में आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. पंजाब में टिकट बंटवारे को लेकर भी सिद्धू और स्थानीय नेताओं के बीच टकराव की खबरें हैं. पढ़ें पूरी खबर.
10 - Omicron Test Kit: ओमीक्रोन का पता लगाएगी टाटा की Omisure किट, ICMR ने दी मंजूरी
ICMR ने पहली ओमीक्रोन टेस्टिंग किट Omisure को मंजूरी दे दी है. ये देश में बनी पहली ऐसी किट है जिसके जरिये ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लग सकेगा. इसे टाटा ने बनाया है. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - चुनावी राजनीति में 'गोता' लगाने को तैयार बड़े किसान नेता, किस ओर जाएगा आंदोलन?
किसान आंदोलन (Farmers Movement) को स्थगित हुए तीन हफ्ते से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब तक सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (Government and Sanyukt Kisan Morcha) के बीच अन्य मांगों पर न कोई संवाद हुआ है और न ही कोई कार्रवाई ही देखी गई है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - अस्पताल जाने से बचें, मरीज टेली कंसल्टिंग सेवा का विकल्प चुनें : एक्सपर्ट
देश में मेडिकल स्टॉफ जिस तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहा है, एक्सपर्ट की राय है कि अस्पताल जाने के बजाए मरीजों को टेली कंसल्टिंग सेवा का विकल्प चुनना चाहिए. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबराय की रिपोर्ट.
3 - मेडिकल एक्सपर्ट बोले, भारत में हो गई कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर एस. चंद्रा का कहना है कि भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने भी दावा किया है कि राज्य तीसरी लहर की चपेट में आ चुका है. पढ़ें पूरी खबर.
4 - Health Checkup के साथ Wealth Checkup भी है जरूरी, ये 6 टिप्स सुधार देंगे आपकी वित्तीय सेहत
कोरोना की मार स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक मोर्चे तक पर पड़ी है. इस दौर में नौकरियां भी गईं और व्यवसायों पर ताला भी लटका लेकिन दूसरी तरफ शेयर बाजार में रौनक रही. लेकिन शेयर बाजार को जुआ समझने वाली एक बड़ी आबादी अब भी इससे दूरी बनाए हुए है. ऐसे में अगर आप भी बाजार में निवेश करते हैं तो आपको ऐसे 6 टिप्स देते हैं जो आपकी वित्तीय सेहत को सुधार सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO :
1 -मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने फिर 'मोदीजी' बनकर गुदगुदाया, शेयर किया वीडियो
राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री (mimicry of PM Modi) के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2 मिनट 19 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है. वह PM मोदी की मिमिक्री करते हुए जिम में दाखिल होते हैं और फिट इंडिया का मैसेज देते हैं. पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
1 - ईटीवी भारत से बोले भाजपा महासचिव, 'तेलंगाना BJP अध्यक्ष बी. संजय कुमार पर कार्रवाई अलोकतांत्रिक'
भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार को हिरासत (B Sanjay Kumar Detained) में लिए जाने के बाद से भाजपा आक्रामक दिख रही है. कर्नाटक के भाजपा विधायक सीटी रवि ने कहा है कि तेलंगाना सरकार ने संजय को हिरासत में लेने की कार्रवाई अलोकतांत्रिक तरीके से की और उन्हें 14 दिन की हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा टीआरएस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेगी. देखें वीडियो.