आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड के लिए पेड़ काटने के खिलाफ दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर इस पर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो सरकार पेड़ों को काटने की इजाजत दे सकती है. उद्धव ठाकरे की सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी, लेकिन शिंदे सरकार इस पर फिर से काम चालू करना चाहती है. पढे़ं पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
रंगारंग समारोह के बीच पीएम मोदी ने किया 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन
पीएम नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई के करीब मामल्लपुरम में चेस ओलंपियाड 2022 के 44वें सीजन का आगाज किया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया. पढे़ं पूरी खबर
50 करोड़ रु. की बरामदगी पर ममता बोलीं- कुछ और खेल, पैसे 'लड़की' से बरामद हुए
प.बंगाल में ईडी की छापेमारी में अब तक 50 करोड़ रु. नकद, गहने और विदेशी मुद्रा बरामद किए जा चुके हैं. सभी बरामदगी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से की गई है. ईडी सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने स्वीकार कर लिया है कि सभी पैसे पार्थ चटर्जी के हैं. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि इसके पीछे कुछ और खेल है, लेकिन वह इस पर अभी ज्यादा नहीं बोलेंगी. पढे़ं पूरी खबर
लोकसभा में स्मृति ईरानी ने क्या ऐसा बोला कि भड़क गई कांग्रेस, आप भी सुनें
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए अशोभनीय टिप्पणी को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग भी की. हालांकि, अधीर रंजन ने सदन में हंगामे के बीच ही माफी भी मांग ली थी, लेकिन भाजपा ने इसे मुद्दा बनाए रखा. इसके बाद पार्टी ने सोनिया गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहां मौजूद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग उठाई. पढे़ं पूरी खबर
अक्सर अपने बयानों से पार्टी को मुश्किल में डाल देते हैं अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अभी 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर वह घिर चुके हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनसे चूक हो गई है. लेकिन यह कोई पहला वाकया हो, ऐसा नहीं है. इससे पहले भी उनके बयान से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी होती रहीं हैं. इनके ही बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा था, जब तक ऐसे नेता मौजूद हैं, कांग्रेस को पतन की ओर ले जाने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी. पढे़ं पूरी खबर
शिक्षक भर्ती घोटाला : पद और पार्टी, दोनों से हटाए गए पार्थ चटर्जी
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद अब पार्थ चटर्जी की कुर्सी चली गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया है. पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी की सरकार में उद्योग, कॉमर्स एंड इंटरप्राइजेज, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक मंत्री थे. इन विभागों को अब से खुद ममता बनर्जी संभालेंगी. पार्थ चटर्जी को तृणमूल पार्टी से भी निकाल दिया गया है. पढे़ं पूरी खबर
दुनिया के सबसे 'महंगे' महल में ठहरे सऊदी प्रिंस, विवादों से है पुराना रिश्ता
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अलग-अलग और महंगे शौक रखने के लिए जाने जाते हैं. अभी वह फ्रांस की यात्रा पर गए थे. वहां पर वह एक ऐसे भवन में ठहरे थे, जो दुनिया का सबसे महंगा महल बताया जाता है. इसकी कीमत 19 अरब रू. से भी अधिक है. इसके बारे में और अधिक जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE
'राष्ट्रपत्नी' टिप्पणी पर अठावले ने कहा- अधीर रंजन पर कार्रवाई करें सोनिया गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी को लेकर एनडीए ने चौतरफा हमला बोला है. हालांकि इस हमले पर विपक्ष का कहना है कि सरकार बाकी मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है. मगर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों का मानना है कि यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस को अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई करना ही होगा. साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी से भी माफी की मांग की है. एनडीए सरकार में सहयोगी आरपीआई के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से इस मसले पर बातचीत की ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने. पढे़ं पूरी खबर