आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज फिर से ईडी के समक्ष पेश होंगी. कांग्रेस ने फिर से इसका देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां पहुंचाया
देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू ने आज (सोमवार) शपथ ली. द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा, "मैं देश की पहली ऐसी राष्ट्रपति हूं, जिसका जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ था. स्वतंत्र भारत के नागरिकों के साथ हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी. ये हमारे लोकतंत्र की ही शक्ति है कि उसमें एक गरीब घर में पैदा हुई बेटी, दूर-सुदूर आदिवासी क्षेत्र में पैदा हुई बेटी, भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंच सकती है." पढे़ं पूरी खबर
विपक्षी पार्टियों की शिकायत, राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में खड़गे का 'अपमान'
द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में पद के अनुरूप बैठने की उचित व्यवस्था न होने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे खुश नहीं हैं. विपक्षी दलों ने चिट्ठी लिखकर इस पर आपत्ति दर्ज कराई है. हालांकि, सरकार ने उनके आरोपों को निराधार बताया है. (Mallikarjun Kharge insulted). पढे़ं पूरी खबर
अगर कोई गलत काम करने का दोषी पाया जाता है, तो सजा दी जानी चाहिए : ममता
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. ममता ने कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर
ब्रिटेन के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा, भारत को भी निशाना बनाया : ऋषि सुनक
ब्रिटेन में पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनक ने कहा चीन ब्रिटेन के लिए सबसे बड़ा खतरा है. सुनक ने भारत का भी जिक्र करते हुए कहा कि चीन ने उसे भी निशाना बनाया है. पढे़ं पूरी खबर
लोकसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस के चार सांसदों को किया गया निलंबित
लोकसभा में बार-बार हंगामा करने पर कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. ये हैं राम्या हरिदास, मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन और जोतिमणि. सदन में लगातार हंगामे, वेल में आकर तख्तियां लहराने और नारेबाजी पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी. पढ़ें पूरी खबर
ओलंपिक पदक विजेता लवलीना ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन फिलहाल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी कर रही हैं. इस बीच लवलीना ने आरोप लगाया है कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) उनके साथ गंदी राजनीति कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर
Supreme Court Collegium: हाई कोर्ट जज के रूप में 20 अधिवक्ताओं की पदोन्नति की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, तेलंगाना उच्च न्यायालय और ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कुल 20 अधिवक्ताओं की पदोन्नति की सिफारिश की है. पढ़ें पूरी खबर
100 करोड़ के बदले राज्यपाल बनाने का दिया भरोसा, सीबीआई की गिरफ्त में आरोपी
सीबीआई ने एक सनसनीखेज मामले का भंडाफोड़ किया है. इसमें नोट के बदले राज्यसभा सीट और राज्यपाल जैसे पद को दिलाने का आश्वासन दिया गया है. सीबीआई के अनुसार आरोपी ने 100 करोड़ रु. के बदले राज्यपाल पद दिलाने का भरोसा दिया था. पढे़ं पूरी खबर
आधार-वोटर ID लिंकिंग मामला: SC ने सुरजेवाला को हाई कोर्ट जाने को कहा
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मतदाता कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है. पढे़ं पूरी खबर
रामनाथ कोविंद पर महबूबा मुफ्ती का हमला, बोलीं- बीजेपी के एजेंडे को पूरा किया
रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद से हटते ही महबूबा मुफ्ती ने उनपर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद ने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया. पढे़ं पूरी खबर
लाल चौक पर तिरंगा, 'करगिल विजय दिवस' के बहाने सियासत साधती भाजपा
भाजपा नेताओं ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया. 1992 में कभी मुरली मनोहर जोशी ने यह प्रयास किया था. तब वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. नरेंद्र मोदी उनकी यात्रा (राष्ट्रीय एकता यात्रा) के संयोजक हुआ करते थे. लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है. अब भाजपा इस तिरंगा उत्सव के बहाने अपना प्रभुत्व और दायरा, दोनों का विस्तार दे रही है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर लाल चौक ही क्यों और क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
आयुध डिपो 77 प्रतिशत तक आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रहे : कैग
रक्षा आयुध डिपो (Ordnance depots) वर्दी, हथियार, गोला-बारूद और अन्य उपकरणों की भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों की जरूरतों को पूरा करने में विफल हो रहे हैं. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट. पढे़ं पूरी खबर