आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1 - Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी बताएगी सीएम का चेहरा, केजरीवाल करेंगे एलान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद चंडीगढ़ में इसका एलान करेंगे. मंगलवार देर शाम तक यह एलान होगा. पढे़ं पूरी खबर.
2 - 10 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, तैयारी पूरी
वाराणसी में मंगलवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीएम मोदी 10 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. वो इसके जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Abu Dhabi Drone attack : दो भारतीय समेत तीन की मौत, छह घायल, हूती विद्रोहियों ने किया हमले का दावा
अबू धाबी में संदिग्ध ड्रोन हमले (Abu Dhabi Drone attack) में तीन लोगों की मौत हुई है. छह लोगों के घायल होने की सूचना है. इससे पहले यमन में आंदोलनरत हूती (Yemen's Iran-aligned Houthi movement) विद्रोही संगठन ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हमला करने का दावा किया है. हूती को ईरान का साथ मिलता रहा है. अबू धाबी पुलिस ने कहा है कि हवाई अड्डा परिसर में दो जगहों पर विस्फोट के बाद आग लगी. पढ़ें पूरी खबर.
2 - Remdesivir and Tocilizumab : आपात प्रयोग के लिए संशोधित दिशानिर्देश, विशेषज्ञ बोले- हेपरिन का भी हो प्रयोग
कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने आपात स्थिति में रेमेडिसविर और टोसीलिज़ुमैब के उपयोग का सुझाव दिया है. रेमेडिसविर और टोसीलिज़ुमैब के आपात उपयोग संबंधी सुझाव संशोधित दिशानिर्देश के तहत जारी किए हैं. स्वास्थ्य मामलों के जानकार डॉ तमोरिश कोले (Dr Tamorish Kole) ने हेपरिन के उपयोग (heparin use for covid) का भी सुझाव दिया है. रेमडेसिविर और टोसीलिजुमैब के प्रयोग पर उन्होंने कहा कि जब सभी जरूरी मापदंड पूरे हो जाएं, तभी इनका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.
3 - election deferred : पंजाब विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे
पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) 20 फरवरी को होंगे. केंद्रीय चुनाव आयोग (election commission of india) ने मतदान की तारीख 6 दिन आगे (punjab election deferred) खिसका दी है. इससे पहले पंजाब के सीएम चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) समेत कई नेताओं ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख पर दोबारा विचार (CM channi letter punjab voting date) करने को कहा था. बता दें कि पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
4 - अरबपतियों की संपत्ति बढ़ने संबंधी रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
कोरोना संक्रमण के दौरान जहां एक ओर देश में गरीबों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया था, तो दूसरी तरफ इस दौरान देश में अरबपति अमीरों की संख्या बढ़ गई है. इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि इस सरकार के लिए यह कहना पूरी तरह उचित रहेगा कि अमीरों का विकास, गरीबों का नहीं दो साथ, अब मोदी जी पर नहीं रहा, देश की जनता का विश्वास. पढ़ें पूरी खबर.
5 - WEF Davos 2022 : पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों को रेखांकित किया
दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक फोरम 2022 में पीएम मोदी ने आज शुरुआती वक्तव्य दिया. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के योगदानों को रेखांकित किया. पीएम ने कहा, कोरोना महामारी (COVID-19) के प्रसार के शुरुआती दिनों से ही भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करा रहा है. यह जो शायद दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में पूरी दुनिया की आशा-आकांक्षा को पूरा करने की क्षमता है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - हरीश रावत की दो टूक, 'हरक सिंह रावत कांग्रेस में एंट्री से पहले मांगें माफी'
हरक सिंह रावत को भाजपा से निकाले जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है. हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान (harak singh rawat joining congress) लेते हैं तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए (harish rawat statement on harak singh rawat) तैयार हैं. पढ़ें पूरी खबर.
7 - PM Security Breach: जांच कमेटी की प्रमुख जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली जांच समिति की घोषणा की है. चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की पीठ ने जांच समिति के लिए संदर्भ की पांच शर्तों की रूपरेखा तैयार की. पढ़ें पूरी खबर.
8 - UP Assembly elections: पति-पत्नी में एक को इलेक्शन ड्यूटी से मिलेगी छूट
चुनाव आयोग ने सरकारी नौकरी करने वाले दंपती को बड़ी राहत दी है. आयोग ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी (Assembly Election Duty) से एक को छूट देने का आदेश जारी किया है. यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन ने दंपती में से किसी एक की चुनाव ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी. पढे़ं पूरी खबर.
9 - उत्तराखंड: कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने ज्वाइन की बीजेपी
भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में बड़ी सेंधमारी करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता आर्य को भाजपा में शामिल कर लिया है. आज दोपहर सरिता आर्य ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पढे़ं पूरी खबर.
10 - punjab election : सीएम का चेहरा सिद्धू या चन्नी ? मिल गया जवाब !
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलग होने के बाद पंजाब में कांग्रेस की ओर से सीएम प्रत्याशी कौन होगा, इस पर हर कोई जवाब जानना चाह रहा है. आज कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें इस सवाल का सांकेतिक जवाब दे दिया गया है. आप भी देखें, पार्टी किसे दे रही है प्राथमिकता. पढ़ें पूरी खबर.
11 - नहीं रहे मशहूर कत्थक नर्तक बिरजू महाराज
बिरजू महाराज को 1983 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही इन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कालिदास सम्मान भी मिला है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और खैरागढ़ विश्वविद्यालय ने बिरजू महाराज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी थी. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - JDU-BJP गठबंधन पर संकट, कहीं टूट न जाए 'बंधन'
बिहार में जनता दल यू और भाजपा के बीच सब कुछ सामान्य नहीं है. दोनों ओर से नेताओं की बयानबाजी जारी है. ऐसा लगता है कि उनकी बयानबाजी कहीं गठबंधन पर भारी न पड़ जाए. गत विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच 'मतभेद' से अधिक 'मनभेद' की खबरें आती रहीं हैं. इस समय शराबबंदी और इतिहास को माध्यम बनाकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर तीखे प्रहार कर रहे हैं. कुछ नेताओं ने तो गठबंधन के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
2 - UP Assembly Election : बसपा की सक्रियता से क्यों खुश हुई भाजपा, जानें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) में सबसे अधिक चर्चा भाजपा और सपा की हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर की स्थिति बनती जा रही है. हालांकि, अब ऐसी भी खबरें आने लगी हैं कि बसपा भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव प्रचार करने का ऐलान भी कर दिया (BSP supremo mayawati starts active campaign) है. सियासी पंडित मानते हैं कि मायावती की सक्रियता से भाजपा अंदर-ही-अंदर खुश होगी. क्योंकि वह मानती है कि बसपा जितना अधिक सक्रिय होगी, सपा को उतना अधिक नुकसान होगा. लेकिन चुनावी समीकरण इतना आसान नहीं होता है, पढ़िए एक रिपोर्ट.
3 - कौन हैं अनुकृति जिसकी वजह से हरक सिंह रावत ने भाजपा से की 'बगावत', जानें
भाजपा ने हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके बाद चर्चा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रातों-रात न सिर्फ उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया, बल्कि पार्टी से भी बाहर कर दिया गया. कहा जा रहा है कि हरक सिंह अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट चाहते थे. यही कारण है कि रावत ने अपनी बहू अनुकृति के लिए न केवल पार्टी से बैर की, बल्कि पार्टी का गुस्सा भी उन्हें पार्टी से बाहर होकर सहना पड़ा है. अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल रह चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर.
4 - गोरखपुर में आसान नहीं योगी आदित्यनाथ की राह, पूर्व मुख्यमंत्री को मिली थी करारी मात
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) गोरखपुर से लड़ेंगे. लेकिन इस बार के समीकरण कुछ बदले हुए से नजर आ रहे हैं. यूपी के सीएम रहे त्रिभुवन नारायण सिंह को गोरखपुर की मनीराम विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था. पढ़ें पूरी खबर.
5 - सियासी पैतरेंबाजी है एलन मस्क को टेस्ला कार की फैक्ट्री खोलने का ऑफर, जानिए क्यों ?
एलन मस्क को भारत के चार राज्य तेलगांना, पंजाब, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की सरकार ने फैक्ट्री खोलने का न्योता दे दिया है. सवाल यह है कि क्या राज्य सरकारों के आमंत्रण से टेस्ला सीधे-सीधे संबंधित राज्यों में निवेश कर सकती है. जवाब यह है कि टेस्ला को भारत में निवेश करने या अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए भारत सरकार के मंत्रालयों से नियमों के तहत मंजूरी लेनी होगी. ऐसे हालात में इन राज्य सरकारों की ओर से भेजा गया ऑफर सिर्फ राजनीतिक पैतरेंबाजी है. जिन राज्यों ने एलन मस्क को ऑफर भेजा है, वह सभी गैर बीजेपी शासित राज्य हैं. पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
6 - पीएम मोदी, राहुल, भाजपा, कांग्रेस और चीन पर स्वामी के बेबाक जवाब
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. फिर चाहे पीएम मोदी हों या चीन या फिर कांग्रेस पार्टी, हर मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखते हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर वक्त मैं..मैं..मैं करते हैं, यह सही नहीं है. उनको चीन के नेताओं ने अंधेरे में रखा, और राजनाथ तो इस मामले में बेचारा हैं. यूपी चुनाव पर स्वामी ने कहा कि जीत हिंदुत्व की ही होगी. उन्होंने कहा कि एक बार मोदी ने मुझे रायबरेली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. भाजपा के मुद्दे पर स्वामी ने कहा कि वह आरएसएस की वजह से पार्टी में आए थे. पेश है उनकी पूरी बातचीत.
7 - निष्कासित होने पर ETV भारत से बोले हरक सिंह रावत, 'BJP छोड़ने का नहीं था इरादा, कांग्रेस से करेंगे बात'
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी ने हरक सिंह रावत को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी ने न सिर्फ उन्हें सरकार में मंत्री पद से हटाया है बल्कि पार्टी से बाहर भी कर दिया. पार्टी की इस कार्रवाई को हरक सिंह रावत ने बीजेपी की बड़ी चूक बताई है. हालांकि, भविष्य के लिए इसे अच्छा भी बताया है. नई दिल्ली में ईटीवी भारत ने हरक सिंह रावत से इस मुद्दे पर बातचीत की. उनसे बातचीत की है ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह ने. देखें पूरा साक्षात्कार.
VIDEO :
8 - नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'
'बिहार में का बा' के बाद अब नेहा राठौर का 'यूपी में का बा' गाना (Neha Rathore UP Mein Ka Ba Song) जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने गाने में रोजगार, हाथरस की घटना और कोरोना वायरस के बीच गंगा में तैरती लाशों का जिक्र किया है. उनके इस गाने को भोजपुरी अभिनेता का गाना 'यूपी में सब बा' के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.