आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- पीएम मोदी आज यूपी में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से रैली (PM Modi digital rally today) को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बताया कि पीएम मोदी वर्चुअल रैली में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और हापुड़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, एक शख्स गिरफ्तार
असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - New Guidelines: स्कूलों को खोलने के लिए माता-पिता की सहमति लें या न लें, तय करेगी राज्य सरकार
शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर संशोधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश यह तय कर सकेंगे कि छात्रों के शारीरिक कक्षाओं (offline Classes) में शामिल होने के लिए उनके पेरेंट्स से सहमति जरूरी है या नहीं. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...
3 - नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर पर्चा भरने के दौरान युवक ने हमले की कोशिश की. बताया जा रहा है कि आरोपी जहर और ब्लेड लेकर आया था. हालांकि कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि एसएसपी अजय कुमार ने मंत्री पर हमला किए जाने के प्रयास की घटना से इंकार किया है. पढ़ें पूरी खबर.
4 - कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई, इस लहर में युवा आबादी ज्यादा संक्रमित हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा की संक्रमण दर में कमी आई है. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस के वर्तमान स्वरूप से संक्रमित कोविड रोगियों में सर्जरी सुरक्षित है और जटिलताओं या मृत्यु की उच्च संभावना से जुड़ी नहीं है. वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.
5 - यूपी में योगी हैं उपयोगी, बीजेपी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च; सीएम ने पेश किया 5 साल का 'रिपोर्ट कार्ड'
बीजेपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'यूपी में योगी हैं उपयोगी' कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया. वहीं, सीएम योगी ने अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार जब उत्तर प्रदेश में थी, तब कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवॉल बनाई जाती थी, लेकिन अब हालात दूसरे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
6 -जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर राहुल गांधी और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी क्यों: अनुराग ठाकुर
राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ जमकर दहाड़े थे. उन्होंने भारत सरकार की रक्षा नीति, कश्मीर नीति और चीन के संबंध में रणनीति की आलोचना की थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर.
7 - mahua moitra in lok sabha : केंद्र पर आक्रामक महुआ, बोलीं- वो सुबह कभी तो आएगी
संसद के बजट सत्र में आज चौथे दिन लोक सभा में महुआ मोइत्रा (mahua moitra in lok sabha) ने केंद्र सरकार की नीतियों पर आक्रामण किया. महुआ ने तल्ख लहजे में कहा, इतिहास बदलने के प्रयास में सरकार भूल गई है कि वो सुबह कभी तो आएगी. पढ़ें पूरी खबर.
8 - गलवान संघर्ष के कमांडर को चीन द्वारा ओलंपिक का मशाल वाहक बनाने को भारत ने 'अफसोसनाक' बताया
गलवान घाटी संघर्ष में शामिल एक सैन्य कमांडर को ओलंपिक मशाल वाहक के रूप में सम्मानित करने को लेकर चीन में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में भारत शामिल नहीं होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसे अफसोसजनक बताया. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - UP Assembly Election 2022 : चाचा-भतीजे हुए एक, लेकिन इन राजनीतिक परिवारों में दूरियां बरकरार
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टी हित में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) एक हो गये, लेकिन कुछ राजनीतिक परिवारों में दूरियां अब भी बरकरार हैं. पढ़ें पूरी खबर.
2 - देशभर में भाजपा सांसद बजट की खूबियों के बारे में लोगों को बताएंगे
भाजपा के सभी सांसद पांच और छह फरवरी को आम लोगों के बीच पहुंचेंगे और उन्हें बजट में दी गई जानकारी को आसान भाषा में बताएंगे. पार्टी के सभी सांसद देशभर में जाकर बजट की खूबियां जनता के बीच गिनाएंगे और इसकी बारीकियों से जनता को अवगत कराएंगे. इसके लिए पार्टी ने किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी तथा बेरोजगारी पर बजट में दी गई सहायता से संबंधित प्वाइंटर्स तैयार करके सांसदों को दिए हैं. क्या है भारतीय जनता पार्टी का यह बजट को लोकप्रिय करने का मेगा प्लान. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...
VIDEO :
3 - जब सांसद ने कहा, 'इंटरनेट के जरिए मुझसे ज्यादा मेरी बेटी की इनकम है'
लोक सभा में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनकी 20 साल की बेटी माइक्रो इन्फ्लुएंसर है. उन्होंने बताया कि इंटरनेट और तकनीक के बढ़ते प्रयोग के कारण उनकी बेटी घर बैठे 2 लाख रुपये से ढाई लाख रुपये प्रतिमाह कमा लेती है. उन्होंने कहा कि मेरी खुद की सैलरी बेटी से कम है. इंटरनेट के सकारात्मक पहलुओं को गिनाते हुए रूडी ने कहा कि केंद्र सरकार इसके प्रभाव को भांप चुकी है, इसलिए सभी गांवों तक इंटरनेट की सुविधाएं पहुंचाने की कवायद कर रही है. देखें वीडियो.
4 - Tharoor vs scindia : संसद में हिंदी बोलने पर थरूर ने टोका, सिंधिया का करारा जवाब
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान हिन्दी में जवाब देने के मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखी गयी. तमिलनाडु के एक सदस्य के अंग्रेजी में पूछे गए पूरक प्रश्न का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा हिन्दी में उत्तर दिये जाने पर तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपमान है कि मंत्री हिन्दी में जवाब दे रहे हैं. थरूर ने कहा कि मंत्री अंग्रेजी जानते हैं और उन्हें अंग्रेजी में जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जवाब हिन्दी में मत दीजिए, ये अपमान है लोगों का.' इस पर सिंधिया ने कहा, 'यह अजीब बात है. हमारे यहां अनुवादक हैं. मैं अंग्रेजी में क्यों जवाब दूं. मैं हिन्दी में बोलूं तो सदस्य को एतराज हो रहा है.' थरूर की टिप्पणी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह अपमान नहीं है. देखें वीडियो.