ETV Bharat / bharat

राज्यसभा से विपक्षी दलों के 19 सांसद निलंबित, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, कांग्रेस का विरोध, फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 6:05 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 6:55 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

क्या ईडी के पास गिरफ्तारी का अधिकार है. क्या ईडी संपत्ति की जब्ती कर सकता है. पीएमएलए के प्रावधान क्या हैं. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.

सोनिया गांधी की ईडी में फिर से आज पेशी है. कांग्रेस ने कहा है कि वह अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.

विपक्ष के नेताओं की संसद में बैठक, सांसदों के निलंबन को लेकर उनकी बैठक हो रही है.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

लोकसभा के बाद आज राज्यसभा से विपक्ष के 19 सासंदों को किया गया निलंबित

19 सांसदों को राज्यसभा से सप्ताह अंत तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए इन पर कार्रवाई हुई है. निलंबित किए गए सदस्यों में सात तृणमूल कांग्रेस (TMC) के हैं. छह सदस्य द्रमुक के, तीन तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के, दो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटी के और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य हैं. पढ़ें पूरी खबर

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी की सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ खत्म

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी ने सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ की, उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. वहीं, इसके विरोध में आज पार्टी की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया गया. पूरे देश में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है. कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में ले लिया. पढे़ं पूरी खबर

निलंबन पर विपक्ष के निशाने पर सरकार, BJP बोली-चर्चा से भाग रहे दल

19 सांसदों को राज्यसभा से सप्ताह अंत तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है (rajya sabha mps suspension). विपक्ष इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है, जबकि भाजपा का कहना है कि ये फैसला भारी मन से किया गया है. उल्टा भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. भाजपा ने कुछ आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर माल और सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया. पढे़ं पूरी खबर

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, चार हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास फिर बादल फटने (Cloudburst) की घटना सामने आई है. हालांकि वहां फंसे करीब 4 हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. पढे़ं पूरी खबर

मनी लॉन्ड्रिंग केस : श्रीनगर कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लिया, फारूक अब्दुल्ला को समन जारी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया. पीएमएलए की एक विशेष अदालत ने जेकेसीए फंड की हेराफेरी मामले में पूरक अभियोजन शिकायत का संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ समन जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर

हज, उमरा के टूर पैकेज पर GST छूट नहीं मिलेगी, SC ने खारिज कीं याचिकाएं

हज एवं उमरा (Haj Umrah) के लिए दिए जाने वाले टूर पैकेज पर जीएसटी की छूट की अपील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. निजी टूर ऑपरेटरों ने इस संबंध में याचिकाएं दाखिल की थीं. पढे़ं पूरी खबर

केंद्र ने राज्यों से कहा- अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की तेजी से शिनाख्त की जाए

केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि वर्ष 2017 से 2022 तक देश में अवैध तरीके से रहने वाले 2,399 बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की गई है. साथ ही इनके पास से धोखाधड़ी से हासिल किए गए भारतीय दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पढे़ं पूरी खबर

चुनाव से पहले मुफ्त चीजें बांटने के वादे को लेकर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के मुफ्त चीजें देने के वादे को लेकर केंद्र से जवाब मांगा है. शीर्ष कोर्ट ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से भी राय मांगी है. पढे़ं पूरी खबर

Commonwealth Games 2022 : नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हटे

नीरज चोपड़ा चोटिल हैं, इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर

5G Auction शुरू, बदल जाएगा कॉल और इंटरनेट यूज का तरीका, चार कंपनियां दौड़ में शामिल

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G नेवटर्क की लॉन्चिंग अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चली है. आज यानी 26 जुलाई 2022 को 5G ऑक्शन शुरू हो गया है. 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ दूसरे प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर

MUST READ :

SPECIAL :

Freebies Culture : आरबीआई ने क्यों उठाए सवाल, जानें ?

बिजली फ्री, पानी फ्री, ट्रांसपोर्ट फ्री, कर्ज माफी और ऊपर से सब्सिडी भी जारी. अगर यही हाल रहा, तो अर्थव्यवस्था कहां जाएगी, एक साधारण व्यक्ति भी इसका अनुमान लगा सकता है. आप सबकुछ फ्री में नहीं दे सकते हैं. अगर सरकार की आमदनी के स्रोत घटते रहे, तो अर्थव्यवस्था को रसातल में जाने से कोई भी नहीं रोक सकता है. आरबीआई की हाल ही में जारी एक रिपोर्ट का लब्बो-लुआब कुछ ऐसा ही है. खुद प्रधानमंत्री ने भी कुछ दिनों पहले ही 'मुफ्त रेवड़ी कल्चर' पर तीखा प्रहार किया था. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में किन-किन राज्यों पर और क्यों चिंता जताई है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

EXCLUSIVE :

द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि देश के लिए गर्व की बात : अर्जुन मुंडा

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से देश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में उत्सव का माहौल है. वहीं, भाजपा के आरएसएस के साथ मिलकर उत्सव मनाने का कहीं न कहीं 2024 लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनावों में आदिवासी समाज की अनुकूल भावनाओं को वोट में तब्दील करने की कोशिश है. इस संबंध में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की. पेश है मंत्री अर्जुन मुंडा से खास बातचीत के कुछ अंश...

VIDEO :

आंध्र प्रदेश: भारी बारिश के बाद उफनाई नहर में बह गई कार

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते इस वक्त यहां की नदियां और नहरें उफान पर हैं. हाल ही में यहां एक कार नहर के तेज बहाव की चपेट में आ गई. दरअसल, यहां एलुरु जिले के कन्नापुरम गांव में एक कार चालक उफनाई नहर के बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाया और तेज बहाव वाली नहर को पार करने की कोशिश करने लगा. इसी बीच उसकी कार का इंजन बंद हो गया, जिससे वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार चालक को बचाया, लेकिन तेज बहाव में व्यक्ति की कार बह गई. देखें वीडियो.

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

क्या ईडी के पास गिरफ्तारी का अधिकार है. क्या ईडी संपत्ति की जब्ती कर सकता है. पीएमएलए के प्रावधान क्या हैं. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.

सोनिया गांधी की ईडी में फिर से आज पेशी है. कांग्रेस ने कहा है कि वह अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.

विपक्ष के नेताओं की संसद में बैठक, सांसदों के निलंबन को लेकर उनकी बैठक हो रही है.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

लोकसभा के बाद आज राज्यसभा से विपक्ष के 19 सासंदों को किया गया निलंबित

19 सांसदों को राज्यसभा से सप्ताह अंत तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए इन पर कार्रवाई हुई है. निलंबित किए गए सदस्यों में सात तृणमूल कांग्रेस (TMC) के हैं. छह सदस्य द्रमुक के, तीन तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के, दो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटी के और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य हैं. पढ़ें पूरी खबर

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी की सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ खत्म

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी ने सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ की, उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. वहीं, इसके विरोध में आज पार्टी की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया गया. पूरे देश में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है. कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में ले लिया. पढे़ं पूरी खबर

निलंबन पर विपक्ष के निशाने पर सरकार, BJP बोली-चर्चा से भाग रहे दल

19 सांसदों को राज्यसभा से सप्ताह अंत तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है (rajya sabha mps suspension). विपक्ष इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है, जबकि भाजपा का कहना है कि ये फैसला भारी मन से किया गया है. उल्टा भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. भाजपा ने कुछ आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर माल और सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया. पढे़ं पूरी खबर

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, चार हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास फिर बादल फटने (Cloudburst) की घटना सामने आई है. हालांकि वहां फंसे करीब 4 हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. पढे़ं पूरी खबर

मनी लॉन्ड्रिंग केस : श्रीनगर कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लिया, फारूक अब्दुल्ला को समन जारी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया. पीएमएलए की एक विशेष अदालत ने जेकेसीए फंड की हेराफेरी मामले में पूरक अभियोजन शिकायत का संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ समन जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर

हज, उमरा के टूर पैकेज पर GST छूट नहीं मिलेगी, SC ने खारिज कीं याचिकाएं

हज एवं उमरा (Haj Umrah) के लिए दिए जाने वाले टूर पैकेज पर जीएसटी की छूट की अपील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. निजी टूर ऑपरेटरों ने इस संबंध में याचिकाएं दाखिल की थीं. पढे़ं पूरी खबर

केंद्र ने राज्यों से कहा- अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की तेजी से शिनाख्त की जाए

केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि वर्ष 2017 से 2022 तक देश में अवैध तरीके से रहने वाले 2,399 बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की गई है. साथ ही इनके पास से धोखाधड़ी से हासिल किए गए भारतीय दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पढे़ं पूरी खबर

चुनाव से पहले मुफ्त चीजें बांटने के वादे को लेकर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के मुफ्त चीजें देने के वादे को लेकर केंद्र से जवाब मांगा है. शीर्ष कोर्ट ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से भी राय मांगी है. पढे़ं पूरी खबर

Commonwealth Games 2022 : नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हटे

नीरज चोपड़ा चोटिल हैं, इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर

5G Auction शुरू, बदल जाएगा कॉल और इंटरनेट यूज का तरीका, चार कंपनियां दौड़ में शामिल

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G नेवटर्क की लॉन्चिंग अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चली है. आज यानी 26 जुलाई 2022 को 5G ऑक्शन शुरू हो गया है. 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ दूसरे प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर

MUST READ :

SPECIAL :

Freebies Culture : आरबीआई ने क्यों उठाए सवाल, जानें ?

बिजली फ्री, पानी फ्री, ट्रांसपोर्ट फ्री, कर्ज माफी और ऊपर से सब्सिडी भी जारी. अगर यही हाल रहा, तो अर्थव्यवस्था कहां जाएगी, एक साधारण व्यक्ति भी इसका अनुमान लगा सकता है. आप सबकुछ फ्री में नहीं दे सकते हैं. अगर सरकार की आमदनी के स्रोत घटते रहे, तो अर्थव्यवस्था को रसातल में जाने से कोई भी नहीं रोक सकता है. आरबीआई की हाल ही में जारी एक रिपोर्ट का लब्बो-लुआब कुछ ऐसा ही है. खुद प्रधानमंत्री ने भी कुछ दिनों पहले ही 'मुफ्त रेवड़ी कल्चर' पर तीखा प्रहार किया था. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में किन-किन राज्यों पर और क्यों चिंता जताई है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

EXCLUSIVE :

द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि देश के लिए गर्व की बात : अर्जुन मुंडा

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से देश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में उत्सव का माहौल है. वहीं, भाजपा के आरएसएस के साथ मिलकर उत्सव मनाने का कहीं न कहीं 2024 लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनावों में आदिवासी समाज की अनुकूल भावनाओं को वोट में तब्दील करने की कोशिश है. इस संबंध में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की. पेश है मंत्री अर्जुन मुंडा से खास बातचीत के कुछ अंश...

VIDEO :

आंध्र प्रदेश: भारी बारिश के बाद उफनाई नहर में बह गई कार

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते इस वक्त यहां की नदियां और नहरें उफान पर हैं. हाल ही में यहां एक कार नहर के तेज बहाव की चपेट में आ गई. दरअसल, यहां एलुरु जिले के कन्नापुरम गांव में एक कार चालक उफनाई नहर के बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाया और तेज बहाव वाली नहर को पार करने की कोशिश करने लगा. इसी बीच उसकी कार का इंजन बंद हो गया, जिससे वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार चालक को बचाया, लेकिन तेज बहाव में व्यक्ति की कार बह गई. देखें वीडियो.

Last Updated : Jul 27, 2022, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.