आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - आज बायो-बबल में होगा आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह, पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि
आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह मंगलवार 28 दिसंबर को होगा, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि ये कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बायो बबल में होगा. पढ़ें ख़बर
2. यूपी में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
भाजपा उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार को एक बयान में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी. दुबे ने बताया कि अमित शाह मंगलवार को भाजपा 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
3 - हरियाणा कैबिनेट का विस्तार, कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी
हरियाणा कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार (haryana cabinet expansion) किया जाएगा. भाजपा व जेजेपी के बीच सहमति बन गई है. विस्तार के बाद मंगलवार शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - हेल्थ इंडेक्स में केरल अव्वल, उत्तर प्रदेश फिसड्डी : नीति आयोग
नीति आयोग के द्वारा जारी हेल्थ इंडेक्स के अनुसार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में केरल एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ राज्य बना. जनता को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा देने के मामलों में उत्तर प्रदेश पिछड़ गया. छोटे राज्यों की कैटेगरी में मिजोरम का प्रदर्शन शानदार रहा. पढ़ें पूरी खबर.
2 - Omicron and five State Assembly Poll : स्वास्थ्य मंत्रालय ने EC को सौंपी रिपोर्ट, दिशानिर्देश जारी होंगे
कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (Covid Omicron variant) से उपजी चिंताओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी (Health Ministry submits report to Election Commission). पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (five State Assembly Poll) कराए जाने हैं, इस बाबत आयोग क्या फैसला लेता है, सबकी इस पर नजरें बनी हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर.
3 - इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया
कन्नौज शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र और कंपाउंड के कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर चौथे दिन भी छापेमारी जारी है. मकान की दीवारों और तहखानों से नकदी के साथ सोना मिलने का सिललिसा जारी है. वहीं धन कुबेर पीयूष जैन को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सीजीएसटी टीम ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उनकी 14 दिन की ट्रांजिट रिमांड को मंजूर कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.
4 - अगले साल से इन शहरों में 5जी सेवा, कीमत का खुलासा अभी नहीं
अगले साल से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे कुछ अन्य बड़े शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत (5g services) की जाएगी. सरकार ने इस बाबत एक आधिकारिक बयान जारी किया है. रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने ट्रायल की पूरी तैयारी कर ली है. कीमत के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.
5 - OBC आरक्षण : केंद्र का MP मामले में पारित आदेश वापस लेने का SC से अनुरोध
केंद्र ने मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग (SEC) को निर्देश देने वाले अपने आदेश को वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. शीर्ष अदालत से स्थानीय निकाय चुनावों को चार महीने के लिए टालने का निर्देश देने और राज्य सरकार को आयोग की रिपोर्ट के साथ आने तथा राज्य निर्वाचन आयोग को तदनुसार चुनाव कराने का निर्देश देने का आदेश देने का भी आग्रह किया है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - पंजाब चुनाव : भाजपा ने अमरिंदर, ढींडसा के साथ गठबंधन का किया ऐलान
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी एक साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. सूत्रों के अनुसार, पंजाब में भाजपा 117 में 75 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पढ़ें पूरी खबर.
7 - दिल्ली में बढ़ेंगे कोरोना के मामले; फरवरी में अधिकतम होने की आशंका : विशेषज्ञ
राजधानी दिल्ली में कोरोना के (covid cases in Delhi) मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को नए मामलों की संख्या 331 पहुंच गई. एक्सपर्ट का कहना है कि फरवरी में कोरोना के मामले पीक पर होंगे. पढ़ें पूरी खबर.
8 - मनी लॉन्ड्रिंग मामला : अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. उन्हें 100 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. पढ़ें पूरी खबर.
9 - सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे को देखकर नितिश राणे बोले- 'म्याऊं', निलंबन की उठी मांग
महाराष्ट्र में भाजपा विधायक नितिश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे को देखकर म्याऊं की आवाज निकाली. इसके बाद शिवसेना विधायकों में गुस्सा है. उन्होंने नितिश राणे के निलंबन की मांग की है. राणे ने कहा कि वह आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
10 - केंद्र ने मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बैंक खातों को किया फ्रीज- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर एक और आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि केंद्र ने मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी खातों को फ्रीज कर दिया है. जिससे 22,000 लोगों के खाने और दवाओं पर असर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - जानिये 15-18 साल के बच्चों को कब और कौन सी वैक्सीन लगेगी, बूस्टर डोज़ के लिए बुजुर्गों को क्या करना होगा
सरकार ने 15 साल से 18 साल के आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन का ऐलान कर दिया है साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज़ का भी ऐलान कर दिया गया है. लेकिन ये डोज़ कब से और कैसे लगेंगी और कौन सी वैक्सीन दी जाएगी. इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए पढ़ें पूरी ख़बर.
2 -चीन ने म्यांमार को गिफ्ट किया सबमरीन, भारतीय रणनीतिकारों की बढ़ी 'टेंशन'
पहले भारत और अब चीन ने म्यांमार को सबमरीन गिफ्ट (China gifts a submarine to Myanmar) किया है. दोनों ही देश म्यांमार को अपने पक्ष या फिर उस पर अपना प्रभाव जमाने में लगे हुए हैं. लेकिन भारत जहां सबकुछ पारदर्शी और ईमानदार तरीके से कर रहा है, वहीं चीन गुपचुप और सेना की आड़ में अपना काम कर रहा है. चीन युद्धपोतों के नाम पर उन देशों में अपने सैनिक भेजकर दबाव बनाने की भी कोशिश करता है. पढ़िए एक विश्लेषण हमारे वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरुआ का.
3. CM Hemant Soren Exclusive: हेमंत सोरेन ने कहा- गुजराती नहीं झारखंडी चलाएंगे झारखंड
झारखंड में हेमंत सरकार (Hemant govt) के दो साल पूरे होने वाले हैं. सरकार की क्या-क्या उपलब्धियां रहीं और आने वाले समय में सरकार की क्या-क्या योजनाएं हैं, इस पर 'ईटीवी भारत' के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने खुल कर बातचीत की. क्लिक करें
4. Year Ender 2021: साल 2021 को इन 21 वजहों से रखा जाएगा याद
साल 2021 खत्म होने वाला है. इस साल बहुत कुछ ऐसा हुआ जो कभी आंखों को नम कर गया तो कभी लबों पर हंसी दे गया और कई बार सीना चौड़ा करने की वजह भी साल 2021 ने दी है. आइये आपको बताते हैं इस साल की वो 21 वजहें जिनके लिए इस साल को याद किया जाएगा. साल की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें