हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. विख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, पीएम मोदी बोले- देश का स्मारक ढह गया
प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा नहीं रहे. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 94 बहुगुणा का नौ मई से ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार चल रहा था. शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. बहुगुणा के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हमारे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पर्यावरणविद् बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
2. आरबीआई अपने सरप्लस से ₹ 99,122 करोड़ केंद्र सरकार को देगी
भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 99,122 करोड़ रुपये देगी. शुक्रवार को हुई केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में केंद्रीय बैंक ने यह फैसला किया है.
3. भवानीपुर विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने दिया इस्तीफा, सीएम ममता लड़ सकती हैं उपचुनाव
टीएमसी नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने आज भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी इस सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं.
4. केरल : कोविड फंड में दान के लिए बेची बकरी, सीएम के कार्यक्रम में बनीं VVIP अतिथि
केरल मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की वीवीआईपी पास के साथ 61 वर्षीया सुबैदा विशेष अतिथि के रूप में शरीक हुईं. सुबैदा कोल्लम की निवासी हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री के कोरोना फंड में दान के लिए अपनी बकरियां बेच डाली थीं.
5. सेना प्रमुख ने अरुणाचल प्रदेश में उत्तरी सीमा के पास स्थिति का जायजा लिया
सेना ने कहा कि सेना प्रमुख ने उत्कृष्ट निगरानी के लिए सभी सैनिकों की सराहना की और उनसे चौकन्ना रहने तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के आस-पास गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा.
6. कलकत्ता HC ने TMC के 4 नेताओं को दी अंतरिम जमानत, रहेंगे हाउस अरेस्ट
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के मंत्रियों सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा तथा कोलकाता के पूर्व मेयर शोबन चटर्जी को जमानत दे दी. हाई कोर्ट ने कहा है कि अंतरिम जमानत दी गई है, लेकिन चारों हाउस अरेस्ट रहेंगे.
7. राजीव गांधी के प्रयासों को कमजोर करने के लिए पार्टी के भीतर से किया गया था प्रयास : खड़गे
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि राजीव सरकार के शासन और सुधार ने भारत में 'बिना सिद्धांतों की राजनीति' को समाप्त किया, लेकिन आज परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं, क्योंकि उच्चतम स्तर पर कोई सिद्धांत नहीं हैं.
8. कोवैक्सीन की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा भारत बायोटेक
कोरोना की दूसरी लहर के बाद लगाई जा रही वैक्सीन में भारत बायोटेक ने कहा है कि वह कोवैक्सीन के टीके की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा.
9. केंद्र की वैक्सीन रणनीति पर कांग्रेस ने मांगा श्वेत पत्र
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच वैक्सीन की कमी देखी जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने टीकाकरण रणनीति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.
10. किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री तोमर, प्रस्ताव के साथ आएं मिलकर समाधान निकालेंगे
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर प्रवास के दौरान किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान नेता आंदोलन की नुमाइंदगी करें, लेकिन इसके साथ कोरोना गाइड लाइन का भी पालन करते रहें. किसानों की जान को जोखिम में ना डालें.