ETV Bharat / bharat

पांच फीट के कपड़े पर राम जन्म से रावण वध की पूरी कहानी उकेर दी - ramayan on 5 feet cloth

उड़ीसा के शिल्पकार ने 5 फीट x 3 फीट चौड़े कपड़े पर भगवान राम के जन्म से लेकर रावण वध तक की पूरी चित्रकला उकेर दी है. पटचित्रकला की रामायण कथा बेहद आकर्षक है. इस चित्रकला को बनाने में उन्हें 6 महीने का समय लगा है.

ramayan on a piece of five feet cloth
पांच फीट के कपड़े पर उकेरी पूरी रामायण
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 4:53 PM IST

फरीदाबाद: 35वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में देश के कोने-कोने से शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हीं कलाकारों में उड़ीसा के सुब्रजीत भी शामिल हैं. सुब्रजीत उड़ीसा के कटक जिले के रहने वाले हैं. वे अपनी दुकान नंबर 1032 पर हस्तशिल्प से लोगों का दिल जीत रहे हैं. वह अपने साथ एक ऐसी चित्रकला लेकर आए हैं जिसने लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया है.

उड़ीसा से आए सुब्रजीत पटचित्रकला के कलाकार हैं. उन्होंने कपड़े पर पूरी रामायण कथा का उल्लेख किया है. 5 फीट लंबे और 3 फीट चौड़े इस कपड़े पर भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर उनके शिक्षा ग्रहण करने से लेकर वनवास के दौरान रावण वध तक की पूरी चित्रकला उकेर दी है. यही नहीं इसमें रावण वध के बाद दोबारा से राज्याभिषेक करने तक की सारी कथा को उन्होंने चित्रों के माध्यम से दर्शाया है.

पांच फीट के कपड़े पर उकेरी पूरी रामायण

रामायण के साथ-साथ उन्होंने ठीक इसी तरह से उतनी ही लंबाई के कपड़े पर कृष्ण लीला को भी दर्शाया है. जिसमें उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर पूरी कृष्ण लीला को चित्रों के माध्यम से दर्शाया है. उनकी यह कला लोगों को खूब पसंद आ रही है. जिस खूबसूरती के साथ इस कला को दर्शाया गया है वह भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. 5 फीट लंबे और 3 फीट चौड़े वाले पट चित्र कला की कीमत पचास हजार रुपए हैं.

उन्होंने बताया कि वह कॉटन के कपड़े को इमली के बीज व चाक पाउडर में मिलाकर पट चित्र बनाते हैं. उसके सूखने के बाद ड्राइंग करके नेचुरल स्टोन कलर से चित्रकारी की जाती है. उन्होंने बताया कि ऐसी ही रामायण कथा बनाकर दिल्ली के हॉट हाउस में उसे करीब 1 लाख 20 हजार रुपए ले वह दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें : सूरजकुंड मेला : जंगली कीड़ा कोसा के रेशे से बनी कलाकृतियां लुभा रहीं सबको

फरीदाबाद: 35वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में देश के कोने-कोने से शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हीं कलाकारों में उड़ीसा के सुब्रजीत भी शामिल हैं. सुब्रजीत उड़ीसा के कटक जिले के रहने वाले हैं. वे अपनी दुकान नंबर 1032 पर हस्तशिल्प से लोगों का दिल जीत रहे हैं. वह अपने साथ एक ऐसी चित्रकला लेकर आए हैं जिसने लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया है.

उड़ीसा से आए सुब्रजीत पटचित्रकला के कलाकार हैं. उन्होंने कपड़े पर पूरी रामायण कथा का उल्लेख किया है. 5 फीट लंबे और 3 फीट चौड़े इस कपड़े पर भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर उनके शिक्षा ग्रहण करने से लेकर वनवास के दौरान रावण वध तक की पूरी चित्रकला उकेर दी है. यही नहीं इसमें रावण वध के बाद दोबारा से राज्याभिषेक करने तक की सारी कथा को उन्होंने चित्रों के माध्यम से दर्शाया है.

पांच फीट के कपड़े पर उकेरी पूरी रामायण

रामायण के साथ-साथ उन्होंने ठीक इसी तरह से उतनी ही लंबाई के कपड़े पर कृष्ण लीला को भी दर्शाया है. जिसमें उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर पूरी कृष्ण लीला को चित्रों के माध्यम से दर्शाया है. उनकी यह कला लोगों को खूब पसंद आ रही है. जिस खूबसूरती के साथ इस कला को दर्शाया गया है वह भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. 5 फीट लंबे और 3 फीट चौड़े वाले पट चित्र कला की कीमत पचास हजार रुपए हैं.

उन्होंने बताया कि वह कॉटन के कपड़े को इमली के बीज व चाक पाउडर में मिलाकर पट चित्र बनाते हैं. उसके सूखने के बाद ड्राइंग करके नेचुरल स्टोन कलर से चित्रकारी की जाती है. उन्होंने बताया कि ऐसी ही रामायण कथा बनाकर दिल्ली के हॉट हाउस में उसे करीब 1 लाख 20 हजार रुपए ले वह दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें : सूरजकुंड मेला : जंगली कीड़ा कोसा के रेशे से बनी कलाकृतियां लुभा रहीं सबको

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.