श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (encounter) में शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया. कुलगाम पुलिस और सेना ने मुठभेड़ स्थल से 60 लोगों समेत स्कूली बच्चों को बचाया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने पर कुलगाम जिले के आशमुजी इलाके में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चलाई, जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान मुदासिर अहमद वागे निवासी देवसर के रूप में हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक वह ए प्लस श्रेणी का आतंकवादी था और वर्तमान में आतंकवादी संगठन एचएम का ज़िला कमांडर था. वह 2018 से सक्रिय था. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने कश्मीर में आम नागरिकों की लक्षित हत्याओं की आतंकी घटनाओं में वृद्धि के चलते केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 5,500 से अधिक अतिरिक्त जवानों को घाटी में भेजा है.