ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी समेत 3 आतंकी ढेर - अवंतीपोरा मुठभेड़

पुलवामा मुठभेड़ में बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी वकील शाह समेत 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.

JAMMU
JAMMU
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 1:48 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी वकील शाह भी शामिल है.

बता दें कि, अवंतीपोरा के त्राल स्थित नागबेरन वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षाबलों का साथ दिया. दोनों ने मिलकर यह साझा अभियान चलाया है. त्राल मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य सामान बरामद किया गया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, त्राल एनकाउंटर में मारा गया जैश आतंकवादी भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था.

पुलवामा एनकाउंटर पर संवाददाता की रिपोर्ट

यह जानकारी जम्मू और कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई है.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया.

पुलवामा एनकाउंटर: वीडियो
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

राजौरी में सर्च ऑपरेशन

घाटी में बढ़ रहे आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सेना ने राजौरी में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

राजौरी में सर्च ऑपरेशन

पुलवामा में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर हुए थे

वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. दोनों आतंकवादी लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार एक दस्ते का हिस्सा थे.

सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के पम्पोर इलाके के ख्रू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया था.

उस अभियान के दौरान जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. लेकिन उन लोगों ने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गयी.

मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद कर लिए गए. उनकी पहचान ख्रू के मुसैब अहमद भट्ट और चकूरा पुलवामा के मुजामिल अहमद राठेर के रूप में हुई.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भट्ट नागरिकों के उत्पीड़न सहित कई आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था.

पढ़ें : बांदीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर

वह त्राल के लुरगाम इलाके में जाविद अहमद मलिक नामक एक नागरिक की हत्या में भी शामिल था और दक्षिण कश्मीर में नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार हिजबुल मुजाहिदीन के एक दस्ते का हिस्सा था.

राठेर हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री और एके राइफल और पिस्तौल सहित कई हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या करने वाला जैश आतंकी वकील शाह भी शामिल है.

बता दें कि, अवंतीपोरा के त्राल स्थित नागबेरन वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षाबलों का साथ दिया. दोनों ने मिलकर यह साझा अभियान चलाया है. त्राल मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य सामान बरामद किया गया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, त्राल एनकाउंटर में मारा गया जैश आतंकवादी भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था.

पुलवामा एनकाउंटर पर संवाददाता की रिपोर्ट

यह जानकारी जम्मू और कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई है.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया.

पुलवामा एनकाउंटर: वीडियो
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

राजौरी में सर्च ऑपरेशन

घाटी में बढ़ रहे आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सेना ने राजौरी में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

राजौरी में सर्च ऑपरेशन

पुलवामा में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर हुए थे

वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. दोनों आतंकवादी लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार एक दस्ते का हिस्सा थे.

सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के पम्पोर इलाके के ख्रू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया था.

उस अभियान के दौरान जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. लेकिन उन लोगों ने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गयी.

मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद कर लिए गए. उनकी पहचान ख्रू के मुसैब अहमद भट्ट और चकूरा पुलवामा के मुजामिल अहमद राठेर के रूप में हुई.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भट्ट नागरिकों के उत्पीड़न सहित कई आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था.

पढ़ें : बांदीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर

वह त्राल के लुरगाम इलाके में जाविद अहमद मलिक नामक एक नागरिक की हत्या में भी शामिल था और दक्षिण कश्मीर में नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार हिजबुल मुजाहिदीन के एक दस्ते का हिस्सा था.

राठेर हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री और एके राइफल और पिस्तौल सहित कई हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

Last Updated : Aug 21, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.