श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हेफ शिरमल इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. हालांकि, अंधेरे के कारण सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया. इस बीच मौका पाकर आतंकी भाग निकलने में सफल हो गये. इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, शोपियां के हेफ शिरमल इलाके के बगीचों में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था.
जैसे ही सुरक्षा बल बगीचों की ओर बढ़ने लगे, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक गोलियों का आदान-प्रदान हुआ. फिर गोलियों का आदान-प्रदान बंद हो गया. बाद में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कड़ी कर दी और सभी संभावित रास्तों पर तलाशी अभियान शुरू किया. फिलहाल तलाशी अभियान रोक दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके कारण घेराबंदी की गई.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़, चार आतंकवादी ढेर