राजौरी : श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कांद्रा पहाड़ी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
पढ़ें: श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
सेना ने कहा कि आज शाम करीब 7.30 बजे, भारतीय सेना, राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवानों ने राजौरी (जम्मू-कश्मीर) जिले के कांद्रा हिल में आतंकवादियों के साथ ऑपरेशनल संपर्क स्थापित किया है. पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं. कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है. अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए और दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया.