अनंतनाग: दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के तांगपावा इलाके के कोकरनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं. दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लोकल मेंबर थे. मुठभेड़ रविवार देर शाम शुरू हुई थी. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
-
Two local categorised terrorists linked with the proscribed terror outfit LeT were killed in the Anantnag encounter today. They were involved in several terror crime cases: ADGP Kashmir zone, Vijay Kumar
— ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(file photo) pic.twitter.com/HwcpOat3EE
">Two local categorised terrorists linked with the proscribed terror outfit LeT were killed in the Anantnag encounter today. They were involved in several terror crime cases: ADGP Kashmir zone, Vijay Kumar
— ANI (@ANI) October 10, 2022
(file photo) pic.twitter.com/HwcpOat3EETwo local categorised terrorists linked with the proscribed terror outfit LeT were killed in the Anantnag encounter today. They were involved in several terror crime cases: ADGP Kashmir zone, Vijay Kumar
— ANI (@ANI) October 10, 2022
(file photo) pic.twitter.com/HwcpOat3EE
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम कोकरनाग में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के 19 आरआर के संयुक्त दल ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों के आगे बढ़ने पर वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलाईं. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.
इस तरह दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गये हैं. दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई.
कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा, 'प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो स्थानीय वर्गीकृत आतंकवादी आज अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए. वे कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल थे. बता दें कि जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में जन सुरक्षा कानून के तहत लश्कर ए तैयबा (LET) के दो आतंकवादियों को हिरासत (LET terrorists arrested in Kashmir) में लिया गया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार
इन आतंकवादियों को घाटी में आतंकवाद को फिर से बढ़ावा देने का काम सौंपा गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. बांदीपोरा पुलिस ने ट्विट किया, 'लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगियों इशफाक मजीद डार और वसीम अहमद मलिक को जन सुरक्षा कानून के तहत बांदीपोरा में हिरासत में लिया गया है.