ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अभियान में सेना के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल है. हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 10:43 AM IST

कुलगाम : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अभियान में सेना के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल है. हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. बीते 24 जुलाई को भी कुलगाम के रामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहीं कुछ दिन पूर्व आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती हुए दो नवयुवकों से उनके माता-पिता द्वारा की गई भावुक अपील के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

पढ़ें: 2017 से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में 28 प्रवासी कामगार मारे गए : सरकार

नदीम अब्बास भट (18)और काफिल मीर (19) एक पखवाड़े पहले ही लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे. अधिकारियों के अनुसार नदीम अब्बास भट कैमोह के राशिपुरा का और काफिल मीर मीरपुरा का निवासी थे. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस एवं सेना ने कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में एक घेराबंदी की थी, जहां उन्हें दो आतंकवादियों के छिपे होने का अंदेशा था. आधी रात को कुछ देर तक मुठभेड़ चली और सुरक्षाबलों ने उस मकान की घेराबंदी मजबूत कर दी. इस दौरान पता चला कि इन दोनों आतंकियों की नई भर्ती हुई है. इसके बाद उनके माता-पिता को बुलाया गया और उनसे अपील कराई गई, जिसके बाद दोनों ने सरेंडर कर दिया था.

पढ़ें: अनुच्छेद 370 देश की एकता में सांस्कृतिक, मनोवैज्ञानिक अवरोध था: तेजस्वी सूर्या

कुलगाम : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अभियान में सेना के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल है. हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. बीते 24 जुलाई को भी कुलगाम के रामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहीं कुछ दिन पूर्व आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती हुए दो नवयुवकों से उनके माता-पिता द्वारा की गई भावुक अपील के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

पढ़ें: 2017 से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में 28 प्रवासी कामगार मारे गए : सरकार

नदीम अब्बास भट (18)और काफिल मीर (19) एक पखवाड़े पहले ही लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे. अधिकारियों के अनुसार नदीम अब्बास भट कैमोह के राशिपुरा का और काफिल मीर मीरपुरा का निवासी थे. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस एवं सेना ने कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में एक घेराबंदी की थी, जहां उन्हें दो आतंकवादियों के छिपे होने का अंदेशा था. आधी रात को कुछ देर तक मुठभेड़ चली और सुरक्षाबलों ने उस मकान की घेराबंदी मजबूत कर दी. इस दौरान पता चला कि इन दोनों आतंकियों की नई भर्ती हुई है. इसके बाद उनके माता-पिता को बुलाया गया और उनसे अपील कराई गई, जिसके बाद दोनों ने सरेंडर कर दिया था.

पढ़ें: अनुच्छेद 370 देश की एकता में सांस्कृतिक, मनोवैज्ञानिक अवरोध था: तेजस्वी सूर्या

Last Updated : Jul 27, 2022, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.