ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ - अवंतीपोरा में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ रुक गई थी और पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम राजपोरा इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. इस बीच देर रात को एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है.

अवंतीपोरा में मुठभेड़
अवंतीपोरा में मुठभेड़
author img

By

Published : May 30, 2022, 5:58 PM IST

Updated : May 30, 2022, 11:03 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ रुक गई थी और इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी रखा गया था. इस बीच एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देर रात को दोबारा शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, शुरुआती फायरिंग के बाद गोलीबारी बंद हो गई थी, लेकिन तलाशी अभियान जारी रखा गया था. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी.

अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम राजपोरा इलाके में सर्च अभियान चला रही है, इस दौरान फायरिंग शुरू हो गई. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने राजपोरा इलाके में कुछ आतंकियों को घेर लिया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते सप्ताह बडगाम जिले के चदूरा इलाके में टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ में फंस गए हैं.

यह भी पढ़ें- पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी शामिल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ रुक गई थी और इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी रखा गया था. इस बीच एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देर रात को दोबारा शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, शुरुआती फायरिंग के बाद गोलीबारी बंद हो गई थी, लेकिन तलाशी अभियान जारी रखा गया था. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी.

अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम राजपोरा इलाके में सर्च अभियान चला रही है, इस दौरान फायरिंग शुरू हो गई. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने राजपोरा इलाके में कुछ आतंकियों को घेर लिया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते सप्ताह बडगाम जिले के चदूरा इलाके में टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ में फंस गए हैं.

यह भी पढ़ें- पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी शामिल

Last Updated : May 30, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.