श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया. हालांकि, बाद में घायल नागरिक की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया. नागरिक की पहचान मंजूर लोन के रूप में हुई है. वह रेडवानी बाला कुलगाम का रहने वाला है. वहीं, घायल सेना के जवान किरण सिंह 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती हैं. इलाके में तलाशी अभियान संपन्न हो गया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आम नागरिक कैसे घायल हुआ. इलाके में कितने आतंकवादी छिपे हैं इसका पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकी गिरफ्तार
इससे पहले, सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आंतकियों को गिरफ्तार किया (Three militants held in Kupwara). पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किये गये. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को जिले के हंदवाड़ा इलाके में हमला करने का काम सौंपा गया था ताकि आम लोगों के जान-माल के नुकसान के साथ ही शांति भंग की जा सके. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हंदवाड़ा में फल मंडी के पास जांच चौकी पर तैनात पुलिस, सेना और सीआरपीएफ कर्मियों ने तीन लोगों को रोका तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.'