श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. इस एनकाउंटर में घायल सूबेदार राम सिंह शहीद हो गए हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने थानामंडी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की.
मामले में राजौरी के एसपी शीमा नबी क़स्बा ने कहा कि मुठभेड़ जारी है. इस महीने इलाके में यह दूसरी मुठभेड़ है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमले की साजिश रच रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मारे जाने से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी.
रात भर चली मुठभेड़ उस समय शुरू हुई थी जब एक इमारत में छिपे दो आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. घायल सेना के जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की आवाजाही की निगरानी के लिए ड्रोनों की मदद ली थी.
एक और घटना में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के घर पर आतंकवादियों द्वारा हथगोले से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी.
पढ़ें : कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल
पिछले बृहस्पतिवार रात को खांदली इलाके में भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर पर हुए हमले में उनके परिवार के सात सदस्य घायल हो गए जिसमें तीन साल का बच्चा वीर भी शामिल था.
बता दें कि आतंकवादी सेना की दबिश से तंग आकर मासूम लोगों की हत्या करने लगे हैं. इसको देखते हुए सेना इलाके में दबिश बढ़ा दी है और आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.