कश्मीर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनंतनाग स्थित अरवानी इलाके के मुमनहाल (anantnag mumanhal encounter) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू (Encounter breaks out ) हो गयी है. पुलिस के मुताबिक सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सर्च अभियान अब समाप्त हो गया है.
इस अभियान में सीआरपीएफ, भारतीय सेना और पुलिस शामिल थे. इस साझा अभियान के तहत एक आतंकी को अभी तक मार गिराया गया है.
सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था. खबरों के मुताबिक सेना को इलाके में आतंकियों के होने की खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
बता दें कि, इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने मगंलवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के चार कथित सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ें : असम के कार्बी आंगलांग जिले में DNLA के 67 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया
जिनकी पहचान जुबेर गुल, आदिल फयाज गनी, बासित अली और शाहिद नबी पंडित के रूप में हुई है थी. आरोपी अवंतीपोरा के संबूरा और पंपोर इलाकों में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और अन्य रसद सहायता भी प्रदान कर रहे थे.