कांकेर: कांकेर जिले में सिकसोड़ थाना क्षेत्र के कड़मे गांव के घने जंगल में तड़के सुबह पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. डीआरजी और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. घटनास्थल से भारी संख्या में विस्फोटक बरामद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए दो नक्सलियों में एक की पहचान DVC सदस्य दर्शन पड्डा के रूप में की गई, जो प्रतापपुर एरिया कमेटी का सदस्य भी था और उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी का सदस्य भी था. जबकि दूसरा नक्सली जागेश सलाम के रूप में की गई, जो उत्तर ब्यूरो एक्शन व रेकी टीम का कमाण्डर था. (Encounter between security forces and Naxalites in Kanker). सुरक्षाबलों ने दोनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया है.
कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन: कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि " कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation in Kanker) चलाया जा रहा है. इस दौरान डीआरजी और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों की टीम देर रात से ही सर्चिंग अभियान पर निकली हुई थी. इसी दौरान कड़में के जंगलों में सुबह 3 बजे के करीब नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ करीब 2 घंटे तक चली और जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने 2 नक्सलियों के शव को बरामद किये हैं."
घटनास्थल पर नक्सलियों के पास से 315 बोर रायफल, 8 एमएम पिस्टल, वाकीटॉकी सेट, पिट्टु, दवाईयां एवं बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद हुआ. फिलहाल मुठभेड़ थम चुकी है, लेकिन इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें: बस्तर पुलिस के हाथ लगी नक्सली बजट कॉपी, साल 2021 में नक्सलियों के खर्च का ब्यौरा
जंगलों में तलाशी अभियान जारी: कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि "मृत नक्सली कमांडर दर्शन पड्डा कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है. उसके इस मुठभेड़ में मारे जाने से अब इलाके में नक्सलियों का दहशत कम होगा. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद, विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है. नक्सलियों के पास से दैनिक जरूरतों के भी समान का समान भी बरामद हुआ है. बीएसएफ के जवानों और डीआरजी की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है".
कांकेर नक्सल मुठभेड़ पर आईजी सुंदरराज पी का बयान: इस मुठभेड़ के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "यह मुठभेड़ कांकेर के सिकसोद थाना क्षेत्र के कदमे गांव के पास हुई. डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसमें दो पुरुष नक्सली मारे गए. भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. नक्सलियों के कई सामान बरामद हुए हैं. इलाके में सर्च अभियान जारी है. सर्च अभियान के बाद इस नक्सल मुठभेड़ में और खुलासा हो पाएगा".
मारे गये नक्सलियों की हुई पहचान: जो हिरणपाल थाना आमाबेड़ा जिला कांकेर का रहने वाला था. दोनों नक्सलियों पर सरकार ने 08-08 लाख का ईनाम घोषित किया है. इसके साथ ही पुलिस व माओवादी मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के खिलाफ कई थानों में हत्या, लूट, आजगनी जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों मेटाबोदली माइंस में वाहनों की आगजनी एवं ग्राम चारगांव में 1 ग्रामीण की गोली मारकर हत्या की घटना में भी इनके हाथ होने की संभावना है.