भिलाई: स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में मंगलवार को पिघलता हुआ हॉट मेटल छिटकने से आसपास फैले ऑयल में अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर आसपास काम कर रहे चार मजदूर झुलस गए. घायलों को पहले बीएसपी के मेन हॉस्पिटल ले जाया गया फिर वहां से सेक्टर-9 हाॅस्पिटल रेफर कर दिया गया. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मेटल अचानक कैसे छिटका.
ठेका मजदूर हैं सभी घायल: आरोप है कि एसएमएस-2 में मजदूर बिना सेफ्टी के काम कर रहे थे. आसपास आयल फैला हुआ था. इसी दौरान हाॅट मेटल छिटकने से आयल में आग लग गई, जिसकी चपेट में रमेश मौर्य, राजू तांडी, अमित सिंह और रंजीत सिंह आ गए. आनन फानन घायलों को एंबुलेंस की मदद से बीएसपी के मेन हॉस्पिटल से सेक्टर 9 रेफर किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, 9 लोग गंभीर रूप से घायल
प्लांट में हादसे दर हादसे, सबक नहीं ले रहा प्रबंधन: बीएसपी प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है. बावजूद इसके प्लांट में हादसे दर हादसे हो रहे हैं.
3 जनवरी 2020: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव होने से डीजीएम सहित 6 कर्मचारी प्रभावित हुए थे.
1 जुलाई 2019 : भिलाई स्टील प्लांट में धमाका हुआ. हादसे में जान-माल की नहीं हुई हानि.
26 जून 2019: बीएसपी के फर्नेस-7 के पीछे एमएसडीएस-2 में इलेक्ट्रिक फ्लैश में ब्लास्ट. तीन कर्मचारी बुरी तरह से झुलसे.
5 अप्रैल 2019: भिलाई इस्पात सयंत्र के एसएमएस-1 के ब्लास्ट फर्नेस-4 में बड़ा हादसा. घटना में 9 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए.
12 जून 2014: ब्लास्ट फर्नेंस-2 में गैस रिसाव. घटना में 6 कर्मचारियों की मौत और 35 लोग हुए थे घायल.