कोलकाता : दलित लेखक और हुगली जिले की बालागढ़ सीट से पहली बार विधायक बने ब्यापारी ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था कि राजनीति में जाना उनकी गलती थी. क्योंकि सभी लोगों की समस्याओं का वह समाधान नहीं कर सकते, जिसकी वजह से उनकी रातों की नींद गायब हो गई है.
उन्होंने कहा कि दो परिवारों की ओर से अस्पतालों में भर्ती कराने के अनुरोध पर मेरे असहाय होने की स्थिति से फेसबुक पोस्ट उपजी थी. ऐसे कई उदाहरण हैं. लोगों को लगता है कि हमारे पास उनकी जिंदगी की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई जादू की छड़ी है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने कहा कि वह विधायक बने रहेंगे जिससे वह जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें-ये बीजेपी का स्टाइल है: जो तीन में ना 13 में, वो बनता है मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शे में जाता हूं. ब्यापारी की फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि हमारी दीदी ममता बनर्जी ने लोगों की पीड़ाओं को दूर करने के लिए अनेक मानवीय कदम उठाए हैं और ऐसा करती रहेंगी.
(पीटीआई-भाषा)