ETV Bharat / bharat

जानेमाने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशोक पानगड़िया का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक - डॉ अशोक पनगड़िया का निधन

पानगड़िया एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. उनके परिजन उन्हें शुक्रवार को घर ले गये थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

जानेमाने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशोक पानगड़िया का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
जानेमाने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशोक पानगड़िया का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:44 PM IST

जयपुर : जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पानगड़िया का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदि ने डॉ. पनगडिया के निधन पर संवेदना व्यक्त की है.

71 वर्षीय पानगड़िया एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. उनके परिजन उन्हें शुक्रवार को घर ले गये थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'डॉ. अशोक पानगड़िया ने एक उत्कृष्ट न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई. चिकित्सा क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य से डॉक्टरों और शोधकर्ताओं की पीढ़ियों को लाभ होगा. उनके निधन से दुखी हूं. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं.'

ये भी पढ़ें : असम सीएम के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान का विहिप ने किया समर्थन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात, जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट, पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पानगड़िया के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं.'

गहलोत ने कहा, 'डॉ. पानगड़िया ने महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दीं व कोरोना महामारी के समय में भी चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

उन्होंने कहा, 'डॉ. पानगड़िया का निधन चिकित्सा जगत एवं प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है, मेरे उनसे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं लम्बे समय तक उन्हें भुलाना सम्भव नहीं होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

जयपुर : जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पानगड़िया का शुक्रवार को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदि ने डॉ. पनगडिया के निधन पर संवेदना व्यक्त की है.

71 वर्षीय पानगड़िया एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. उनके परिजन उन्हें शुक्रवार को घर ले गये थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'डॉ. अशोक पानगड़िया ने एक उत्कृष्ट न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई. चिकित्सा क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य से डॉक्टरों और शोधकर्ताओं की पीढ़ियों को लाभ होगा. उनके निधन से दुखी हूं. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं.'

ये भी पढ़ें : असम सीएम के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान का विहिप ने किया समर्थन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात, जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट, पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पानगड़िया के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं.'

गहलोत ने कहा, 'डॉ. पानगड़िया ने महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दीं व कोरोना महामारी के समय में भी चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

उन्होंने कहा, 'डॉ. पानगड़िया का निधन चिकित्सा जगत एवं प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है, मेरे उनसे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं लम्बे समय तक उन्हें भुलाना सम्भव नहीं होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.