ETV Bharat / bharat

'कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू', भोजपुरी में ट्वीट करने लगे एलन मस्क? - Elon Musk Viral Hindi Tweet

एलन मस्क के ट्वीटर के मालिक बनने के बाद से ही कंपनी में काफी उथल-पुथल मचा हुआ है. इस बीच उनका एक ट्वीट (Elon Musk tweet) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के एक भोजपुरी सॉन्ग 'कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू' को कोड किया है.

Elon Musk tweet Etv Bharat
Elon Musk tweet Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 5:07 PM IST

पटनाः ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के हिन्दी ट्वीट भी इन दिनों काफी वायरल (Elon Musk Viral Hindi Tweet) हो रहे हैं. एलन मस्क के नाम से एक नया ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मशहूर भोजपुरी गाना 'कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू' (bhojpuri Song Kamariya Kare Lapalap) की एक लाइन लिखी है. मस्क को हिंदी में ट्वीट करता देख हजारों ट्विटर यूजर्स हैरान हैं. आईये हम आपको बतातें हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या?

ये भी पढ़ेंः एक्स बॉयफ्रेंड एलन मस्क बने ट्विटर के मालिक, तो एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने डिलीट किया अकाउंट, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं: दरअसल यह एक वेरिफाइड अकाउंट है. जो एलन मस्क के नाम से है. लेकिन यूजर नेम पर एक नजर जाते ही पूरा माजरा समझ में आ जाता है. दरअसल, यह अकाउंट एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं है. एलन मस्क के अकाउंट का ट्विटर यूजर नेम @elonmusk है, जबकि इस अकाउंट, जिसमें हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट्स किए जा रहे हैं उसका यूजर नेम @iawoolford है. ऐसे में आप समझ गए होंगे कि एलन मस्क के नाम के किए गए ट्वीट्स एलन मस्क के नहीं बल्कि किसी और के हैं.

  • … कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू … 🎶#8dollar #TwitterLayoffs

    — Elon Musk (@iawoolford) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर पर मची है उथल-पुथलः आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क बने हैं. उनके मालिक बनने के बाद से ही ट्विटर पर काफी उथल-पुथल मचा हुआ है. एलन मस्क ने कंपनी में बड़े स्तर पर छंटनी भी शुरू कर दी है. इसी बीच एलन मस्क के नाम से ही हिंदी में कई सारे ट्वीट वायरल हो रहे है. जिसमें भोजपुरी गाना 'कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू' लिखा है. वहीं, शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शाहरुख खान का डायलॉग ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा है, "बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.

  • बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं ... है ना?#TwitterLayoffs

    — Elon Musk (@iawoolford) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के लगभग सभी कर्मचारियों को निकालाः एलन मस्क ने ट्विटर को हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में हासिल किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत में कंपनी के लगभग सभी कर्मचारियों को निकाल दिया है. सूत्रों के मुताबिक भारत में कंपनी के करीब 250 कर्मचारी थे. ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी गई है. ट्विटर का मालिक बनते ही मस्क ने सबसे पहले मस्क ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल सहित चार बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी. ट्विटर की तरफ से कर्मचारियों को भेजे गए एक मेल में कहा गया है कि ट्विटर को एक हेल्दी रास्ते पर ले जाने के लिए ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

  • “ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे” गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे। 😘

    — Elon Musk (@iawoolford) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूजर्स को करना होगा 8 डॉलर प्रति माह भुगतानः मस्क का यह भी कहना है कि नई पॉलिसी कंपनी को कंटेंट क्रिएटर्स को भी भुगतान करने की स्थिति में लायेगी. उन्होंने इस बात का विवरण साझा नहीं किया है कि कंटेंट क्रिएटर्स वे किस तरह से भुगतान करने की योजना बना रहे हैं. एलोन मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए नई वेरिफिकेशन प्रणाली के तहत यूजर्स को अमेरिका में 8 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा. यह भी बताया जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन राशि विभिन्न देशों की क्रय शक्ति के अनुपात में समायोजित होगी. मस्क ने सब्सक्रिप्शन मॉडल आधारित नई वेरिफिकेशन प्रणाली की घोषणा यह कहते हुए की कि ट्विटर का ब्लू टिक पाने के लिए वर्तमान का भगवान और किसान मॉडल बकवास है. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि स्पैम / बॉट्स को हराने के लिए भी यह आवश्यक है.

पटनाः ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के हिन्दी ट्वीट भी इन दिनों काफी वायरल (Elon Musk Viral Hindi Tweet) हो रहे हैं. एलन मस्क के नाम से एक नया ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मशहूर भोजपुरी गाना 'कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू' (bhojpuri Song Kamariya Kare Lapalap) की एक लाइन लिखी है. मस्क को हिंदी में ट्वीट करता देख हजारों ट्विटर यूजर्स हैरान हैं. आईये हम आपको बतातें हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या?

ये भी पढ़ेंः एक्स बॉयफ्रेंड एलन मस्क बने ट्विटर के मालिक, तो एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने डिलीट किया अकाउंट, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं: दरअसल यह एक वेरिफाइड अकाउंट है. जो एलन मस्क के नाम से है. लेकिन यूजर नेम पर एक नजर जाते ही पूरा माजरा समझ में आ जाता है. दरअसल, यह अकाउंट एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं है. एलन मस्क के अकाउंट का ट्विटर यूजर नेम @elonmusk है, जबकि इस अकाउंट, जिसमें हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट्स किए जा रहे हैं उसका यूजर नेम @iawoolford है. ऐसे में आप समझ गए होंगे कि एलन मस्क के नाम के किए गए ट्वीट्स एलन मस्क के नहीं बल्कि किसी और के हैं.

  • … कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू … 🎶#8dollar #TwitterLayoffs

    — Elon Musk (@iawoolford) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर पर मची है उथल-पुथलः आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क बने हैं. उनके मालिक बनने के बाद से ही ट्विटर पर काफी उथल-पुथल मचा हुआ है. एलन मस्क ने कंपनी में बड़े स्तर पर छंटनी भी शुरू कर दी है. इसी बीच एलन मस्क के नाम से ही हिंदी में कई सारे ट्वीट वायरल हो रहे है. जिसमें भोजपुरी गाना 'कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू' लिखा है. वहीं, शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शाहरुख खान का डायलॉग ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा है, "बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.

  • बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं ... है ना?#TwitterLayoffs

    — Elon Musk (@iawoolford) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के लगभग सभी कर्मचारियों को निकालाः एलन मस्क ने ट्विटर को हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में हासिल किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत में कंपनी के लगभग सभी कर्मचारियों को निकाल दिया है. सूत्रों के मुताबिक भारत में कंपनी के करीब 250 कर्मचारी थे. ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी गई है. ट्विटर का मालिक बनते ही मस्क ने सबसे पहले मस्क ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल सहित चार बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी. ट्विटर की तरफ से कर्मचारियों को भेजे गए एक मेल में कहा गया है कि ट्विटर को एक हेल्दी रास्ते पर ले जाने के लिए ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

  • “ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे” गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे। 😘

    — Elon Musk (@iawoolford) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूजर्स को करना होगा 8 डॉलर प्रति माह भुगतानः मस्क का यह भी कहना है कि नई पॉलिसी कंपनी को कंटेंट क्रिएटर्स को भी भुगतान करने की स्थिति में लायेगी. उन्होंने इस बात का विवरण साझा नहीं किया है कि कंटेंट क्रिएटर्स वे किस तरह से भुगतान करने की योजना बना रहे हैं. एलोन मस्क ने घोषणा की है कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए नई वेरिफिकेशन प्रणाली के तहत यूजर्स को अमेरिका में 8 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा. यह भी बताया जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन राशि विभिन्न देशों की क्रय शक्ति के अनुपात में समायोजित होगी. मस्क ने सब्सक्रिप्शन मॉडल आधारित नई वेरिफिकेशन प्रणाली की घोषणा यह कहते हुए की कि ट्विटर का ब्लू टिक पाने के लिए वर्तमान का भगवान और किसान मॉडल बकवास है. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि स्पैम / बॉट्स को हराने के लिए भी यह आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.