ETV Bharat / bharat

सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र में मिला नर हाथी का शव, करंट से मौत की आशंका

elephant Dead body found in Ghui forest सूरजपुर के जंगलों से नर हाथी का शव मिला है. यह नर हाथी एक दंतैल हाथी है. शव मिलने की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंच गया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हाथी के मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा. elephant dead body found in surajpur

elephant Dead body found in Ghui forest
घुई वन परिक्षेत्र में मिला नर हाथी का शव
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 6:39 PM IST

सूरजपुर: elephant Dead body found in Ghui forest छत्तीसगढ़ में हाथियाों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई है. लेकिन करंट से मौत की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आ पाएगी. Ghui forest area of Surajpur

घुई वन परिक्षेत्र में मिला नर हाथी का शव

दल से बिछड़ गया था मृत दंतैल हाथी: elephant dead body found in surajpur वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भगत ने बताया कि" बीते दिनों यह दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़ गया था और जंगलों में घूम रहा था. इस हाथी की उम्र लगभग 16 से 17 साल है."

घुई वन परिक्षेत्र की घटना: घुई वन परिक्षेत्र में ग्राम पकनी में जंगल किनारे हाथी का शव रविवार सुबह को मिला. ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग के अफसरों को सूचना दी.इस सूचना पर वन विभाग की टीम कई घंटे बाद मौके पर आई. प्रथम दृष्टया हाथी की मौत करंट से बताई जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. यहां बीते तीन महीनों में दो हाथी के शव मिल चुके हैं. elephant dead body found in surajpur

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा: वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भगत ने बताया कि यहां वन विभाग के डॉक्टर हाथी का पोस्टमार्टम कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हाथी की मौत की वजह सामने आ पाएगी.

ये भी पढ़ें: सूरजपुर में मिला मादा हाथी का शव, हथिनी के मौत की वजह का खुलासा नहीं

21 नवंबर को रायगढ़ में मिला था हाथी का शव: इससे पहले 21 नवबर को रायगढ़ में एक मादा हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी. यह घटना रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल की थी.

लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही हाथियों की मौत, चार साल के आंकड़ों से खुलासा: छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों में 50 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है. हाथियों की सबसे ज्यादा मौतें सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों में हुई है. हाथियों की लगातार हो रही मौते से वन विभाग सवालों के घेरे में है.

सूरजपुर: elephant Dead body found in Ghui forest छत्तीसगढ़ में हाथियाों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई है. लेकिन करंट से मौत की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आ पाएगी. Ghui forest area of Surajpur

घुई वन परिक्षेत्र में मिला नर हाथी का शव

दल से बिछड़ गया था मृत दंतैल हाथी: elephant dead body found in surajpur वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भगत ने बताया कि" बीते दिनों यह दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़ गया था और जंगलों में घूम रहा था. इस हाथी की उम्र लगभग 16 से 17 साल है."

घुई वन परिक्षेत्र की घटना: घुई वन परिक्षेत्र में ग्राम पकनी में जंगल किनारे हाथी का शव रविवार सुबह को मिला. ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग के अफसरों को सूचना दी.इस सूचना पर वन विभाग की टीम कई घंटे बाद मौके पर आई. प्रथम दृष्टया हाथी की मौत करंट से बताई जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. यहां बीते तीन महीनों में दो हाथी के शव मिल चुके हैं. elephant dead body found in surajpur

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा: वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भगत ने बताया कि यहां वन विभाग के डॉक्टर हाथी का पोस्टमार्टम कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हाथी की मौत की वजह सामने आ पाएगी.

ये भी पढ़ें: सूरजपुर में मिला मादा हाथी का शव, हथिनी के मौत की वजह का खुलासा नहीं

21 नवंबर को रायगढ़ में मिला था हाथी का शव: इससे पहले 21 नवबर को रायगढ़ में एक मादा हाथी का शव मिला था. इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी. यह घटना रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल की थी.

लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही हाथियों की मौत, चार साल के आंकड़ों से खुलासा: छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों में 50 से ज्यादा हाथियों की मौत हुई है. हाथियों की सबसे ज्यादा मौतें सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिलों में हुई है. हाथियों की लगातार हो रही मौते से वन विभाग सवालों के घेरे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.