ETV Bharat / bharat

शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:40 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से तमिलनाडु के कोयंबूटर में दो महावतों द्वारा एक हाथी को पीटे जाने का मामला सामने आया है. यह वीडियो हाथियों से संबंधित एक शिविर में गए एक आंगतुक ने बनाया था.

शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल
शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

चेन्नई : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि तमिलनाडु में कोयंबूटर के पास थेक्कमपत्ती में एक शिविर में दो महावतों द्वारा एक हाथी के साथ कथित रुप से बुरा बर्ताव किया जा रहा है. इस बाबत एक महावत को निलंबित कर दिया गया है.

यह वीडियो हाथियों से संबंधित एक शिविर में गए एक आंगतुक ने बनाया था, जिसमें दिख रहा है कि व्यक्ति डंडे से हाथी के पैरों को पीट रहे हैं जबकि पशु दर्द से कराह रहा है. इसकी लोगों और वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने आलोचना की है. बताया जाता है कि हाथी श्रीविल्लीपुतुर मंदिर का है. वायरल वीडियो के मुताबिक, उसे पेड़ से बांधा गया था और पीटा जा रहा था.

शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

हिंदू धार्मिक एवं चेरिटेबल धर्मार्थ विभाग 48 दिन के इस शिविर का आयोजन करता है. संपर्क करने पर विभाग के एक सूत्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने भी वीडियो देखा है और एक महावत को विभागीय जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है.

चेन्नई : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि तमिलनाडु में कोयंबूटर के पास थेक्कमपत्ती में एक शिविर में दो महावतों द्वारा एक हाथी के साथ कथित रुप से बुरा बर्ताव किया जा रहा है. इस बाबत एक महावत को निलंबित कर दिया गया है.

यह वीडियो हाथियों से संबंधित एक शिविर में गए एक आंगतुक ने बनाया था, जिसमें दिख रहा है कि व्यक्ति डंडे से हाथी के पैरों को पीट रहे हैं जबकि पशु दर्द से कराह रहा है. इसकी लोगों और वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने आलोचना की है. बताया जाता है कि हाथी श्रीविल्लीपुतुर मंदिर का है. वायरल वीडियो के मुताबिक, उसे पेड़ से बांधा गया था और पीटा जा रहा था.

शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

हिंदू धार्मिक एवं चेरिटेबल धर्मार्थ विभाग 48 दिन के इस शिविर का आयोजन करता है. संपर्क करने पर विभाग के एक सूत्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने भी वीडियो देखा है और एक महावत को विभागीय जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.